अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं हरियाणा पंचायती चुनाव

रेवाड़ी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं हरियाणा पंचायती चुनाव .. प्रदेश में लंबे समय से लटकते आ रहे पंचायती चुनाव अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं। लंबे समय से प्रदेश में पंचायत चुनाव होने का इंतेजार किया जा रहा है। बार-बार यह खबरें आती हैं कि जल्द चुनाव होंगे, लेकिन इसबार लग रहा है कि निकट भविष्य में चुनाव हो जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज यहां एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी एक हफ्ते में चुनावी शेड्यूल घोषित हो सकता है और शेड्यूल घोषणा के 25 दिन या एक माह के अंदर चुनाव हो जाते हैं, ऐसे में अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर फैसला कैबिनेट में हो जाएगा। वार्ड वाइज रिजर्वेशन की सूचि का इंतेजार है। जैसे ही सूचि मिलेगी, चुनाव शैड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। कोई निश्चित डेट बताना अभी संभव नहीं, लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ईवीएम की जांच भी हो चुकी है। चुनाव दो चरणों में होगा, पहले चरण में जिला परिषद व ब्लाक समिति और दूसरे चरण में दो दिन बाद ही पंच व सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चुनाव नहीं हो सके हैं। यह मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन हमारी तरफ से अब पूरी तैयारी की जा चुकी है। जल्द से जल्द पंचायत चुनाव को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *