Viral news

This 5G smartphone with 108 megapixel camera becomes cheaper by Rs 5 thousand, order now

POCO X6 Neo 5G : 108 मेगाफिक्सल कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, करें अभी ऑर्डर

POCO X6 Neo 5G : गर्मिंयों के सीजन में पोको का X6 Neo 5G स्मार्टफोन आपके लिह एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर आया है। यह डिवाइस 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड और बेस्ट फिक्चर खिंचने में लाजवाब है। बेस्ट फिचरों के साथ आने वाला ये डिवाईस आपको 17 मई तक फ्लिपकार्ट पर बड़ी बचत  डेज सेल के दौरान भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है।

 

 

POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन डिवाईस की कीमत

आपके लिए सबसे खास बात ये है कि 17 मई तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल के दौरान इस फोन को आप 5 हजार रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

  • बड़ी छूट के बाद इस फोन की कीमत 21,999 रुपए से घटकर 16,999 रुपए रह गई है।
  • आपको चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 1 हजार रुपए की अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
  • आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को 15,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।
  • आपको इस फोन पर 15,250 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
  • आप ध्यान रखें कि ये ऑफर्स सिर्फ POCO X6 Neo 5G के टॉप वेरिएंट ( 256 GB+12GB) उपलब्ध हैं।
  • यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है।
  • इस तरह आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आज के समय में 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • इसपर आपको 1 हजार रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और फोन की कीमत घटकर 13,999 रुपए रह जाएगी।

 

 

POCO X6 Neo 5G के अहम बातें

  • पोको का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 Processor द्वारा संचालित है
  • इस स्मार्ट फाेन को 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • इस स्मार्ट फाेन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ये फोन 6.67 इंच बड़ी  AMOLED डिस्प्ले है, जो Full HD+ (2400 x 1080 Pixels) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
  • कंपनी पोको एक्स 6 नियो 5 जी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान करती है
  • 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • अंत में, यह डिवाइस 5000mAh Battery और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीलोडेड आता है।
  • इसमें मिलने वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
  • कुल मिलाकर पोको एक्स 6 नियो 5 जी हर मामले में दमदार और शानदार है, जो यूजर्स की हर जरूरतों को पूरा कर सकता है।

POCO X6 Neo 5G : 108 मेगाफिक्सल कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, करें अभी ऑर्डर Read More »

OnePlus 11R 5G smartphone is back in the market with HD camera quality! Know about the price and powerful battery

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में

OnePlus 11R 5G Solar Red : अपने शुरुआती दिनों में वनप्लस ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप किलर के तौर पर एंट्री की थी। उसी दौर ब्रांड Apple की तरह ही लीमिटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करता था, पर धीरे-धीरे कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया। बदलाव के साथ कंपनी ने फ्लैगशिप किलर वाली इमेज गंवा दी और अब कंपनी ने OnePlus 11R के जरिए इस बार फिर उम्मीद को जिंदा कर दिया है।

 

 

 

फोन का स्टोरेज और कीमत

वर्ष 2023 के शुरुआती दौर में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, पर 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में इसकी कीमत 37,999 रुपये रह गई है, जबकि 16GB वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में फोन की कीमत 41,999 रुपये रह जाती है।

 

 

 

वनप्लस का स्मार्ट लुक

वनप्लस  11R 5G स्मार्टफोन को पिछले वर्ष (2023) में OnePlus 11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus  ने OnePlus 11R 5G Solar Red वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G का एक स्पेशल एडिशन है। ब्रांड ने OnePlus 11R को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने नए एडिशन का पहला टीजर ड्रॉप किया था। अब ब्रांड ने स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

फोन की और खासियत के बारें में

फाेन में नया फीचर या स्पेसिफिकेशन देखेनो नहीं मिलेगा। बल्कि ये एक नए कलर और कॉन्फिग्रेशन में आता है। रियर पैनल पर आपको लेदर फिनिश मिलेगी, जबकि इसमें ज्यादा RAM और स्टोरेज दिया गया है।यह 5जी फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा, जिससे आपको सुपर स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी होगा। यह फोन HDR10+ सपोर्ट करेगा, जिससे आपको अद्वितीय वीडियो और फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिससे आपको तेजी से काम करने और एक अद्वितीय गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही, यह फोन Android-13 पर आधारित काम करेगा, जिससे आपको नवीनतम सुविधाओं और सुधारों का अनुभव मिलेगा। OnePlus  11R 5G के अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरे में आपको OIS का भी फीचर मिलता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में Read More »

If there is no network connection in your smart phone, then follow this method for connection.

Smart Phone Network Connection Problem : अगर आपके स्मार्ट फोन में नेटवर्क कनेक्शन नी हो पा रहा है, तो कनेक्शन के लिए अपनाए ये तरिका

Smart Phone Network Connection Problem : कभी-कभार स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रोब्लम आती है। ऐसे में यूजर को नेटवर्क से जुड़े कामों  में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सामान्य तौर पर यूजरों को स्मार्टफोन के नेटवर्क से संबंधित कुछ क्षेत्रों मेंं प्रोब्लम आती रहती है। लेकिन इंटरनेट कनेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है।

 

 

 

फोन में नेटर्वक ऐसे चलेगा (Smart Phone Network Connection Problem)

  • सबसे पहले आप अपने फोन को रीस्टार्ट करें
  • इसके बाद आप अपने डिवाइस को स्लीप करें और कुछ देर तक इंतजार करके इसे फिर से वापस चालू करें।
  • इसके बाद कई अस्थायी गड़बड़ी को दूर करने के लिए डिवाइस की सेंटिक में नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप नेटर्वक को दो तीन बार रिफ्रेस करें
  • इसके अलावा आप अपने फोन को रीबूट करने के लिए एयरप्लेन मोड को एक्टिव कर सक

 

 

 

 सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

  • बता दें कि, फोन में समस्या होने पर कंपनियां समय-समय सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती रहती है।
  • सॉफ़्टवेयर को अपडेट न करने से अक्सर परफॉर्में, संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें नेटवर्क स्पीड संबंधी समस्याएं भी सामने आती हैं।
  • ऐसे में अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि, आपके पास लेटेस्ट फिक्स और कस्टमाइज हैं। अगर हैं तो, इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार हो सकता हैं।
  • इसके लिए आप सेटिंग्स अबऑउट या फिर सिस्टम अपडेट पर जाएं।
  • अब आप अपडेट की जांच करें और कोई भी उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करें।

Smart Phone Network Connection Problem : अगर आपके स्मार्ट फोन में नेटवर्क कनेक्शन नी हो पा रहा है, तो कनेक्शन के लिए अपनाए ये तरिका Read More »

Check your ex-partner on social media every day! So be careful, this can be a serious disease

Rebecca Syndrome disease explain : रोज सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर को करते हैं चेक ! तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Rebecca Syndrome disease explain : जब युवक या युवती किसी कॉलेज या लाईब्रेरी में पढ़ते समय एक- दूसरे की सुंदरता या भावनाओं के आकर्षण से प्रभावित होकर पसंद करते है। ऐसे में युवक-युवती एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए दिनचर्या काम में सहयोग करते है। इस तरह के सहयोग से दोनों में दाेस्ती का महत्व बढं जाता है। फिर दोस्ती एक अवधि समय के बाद प्रेम में बदलने लग जाती है। फिर यहां से रिलेशनशिप का दौर शुरु हो जाता। जाहिर सी बात है कि रिलेशनशिप में रिश्तो का बचाना हर दिन संदेह की दृष्टि से विश्वासी कमजोर का परिणाम है। किसी भी रिलेशनशिप में लोग अचानक से अलग होते हैं तो उनके लिए यह पल आसान नहीं होता। कई लोग जल्दी मूवऑन करके जीवन में आगे बढ़ जाते हैं, तो कई लोग जो अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पाते। हालांकि, पार्टनर की याद में पड़े रहना सामान्य बात नहीं बल्कि यह संकेत है, एक गंभीर बीमारी का।

 

 

 

रेबेका सिंड्राेम (Rebecca Syndrome disease explain)

आज के दौर में रिलेशनशिप टूटने का सबसे बड़ा कारण है, सोशल मीडिया । संदेह की दृष्टि से रिलेशनशीप में से एक पार्टनर तब अचानक से रिश्ता तोड़कर और साेशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से अपने पार्टनर काे ब्लॉक कर देता है। इस तरह से अपने पार्टनर को फोन और साेशल मीडिया की लत लगाकर उसे छोड़कर जाना उसे बेहद खतरनाक बिमार में छोड़कर जाने के बराबर है। अगर किसी युवक या युवती द्वारा अपने पार्टनर को भूल ना पाना और रोजाना उसका पीछा करना एक बीमारी है। इस बीमारी का नाम रेबेका सिंड्रोम है, जो किसी व्यक्ति के अपने पार्टनर का बार-बार याद करना और उसके पीछा करने से होती है। ब्रिटेन के लंदन में सेंटर फॉर फ्रायडियन एनालिसिस एंड रिसर्च के संस्थापक सदस्य और मनोविश्लेषक डॉक्टर डेरियन लीडर द्वारा गढ़ा गया ‘रेबेका सिंड्रोम’, एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी के पूर्व प्रेमी के प्रति अनुभव की जाने वाली पैथोलॉजिकल ईर्ष्या के एक गंभीर रूप का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Rebecca syndrome: When jealousy over past relationships becomes a haunting obsession

 

 

 

जलन और जुनून के कारण होता है रेबेका सिंड्राेम (Rebecca Syndrome disease explain)

रिलेशनशिप मामले से परिचित चार्टर्ड मनोवैज्ञानिक डॉक्टर लुईस गोडार्ड-क्रॉली ने न्यूजवीक को बताया कि, यह स्थिति मुख्य रूप से प्रभावित व्यक्ति की अतार्किक ईर्ष्या और अपने साथी के प्रति जुनून के बारे में है। यह ईर्ष्या पूर्वव्यापी ईर्ष्या में निहित है, जहां व्यक्ति अपने साथी के पिछले रिश्तों के प्रति जुनूनी रूप से व्यस्त हो जाते हैं और उसके ख्यालों में खोये रहते है। भले ही ऐसा हो उनकी ईर्ष्या का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है। जबकि, यह ध्यान देना आवश्य है कि, रेबेका सिंड्रोम को मुख्यधारा के रोगों का निदान करने वाले वर्गीकरणों में आधिकारिक तौर पर एक मनोवैज्ञानिक विकार के रूप में मान्यता नहीं दी गई है। बल्कि, यह एक सांस्कृतिक संदर्भ के रूप में कार्य करता है। इस स्थिति से जुड़े जुनून के कारण दखल देने वाले विचार, पीछा करने वाले व्यवहार और अन्य नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। 

Rebecca" Syndrome: Understanding Jealousy Towards Ex-Partners

 

 

 

 

कैसे करें रेबेका सिंड्रोम (Rebecca Syndrome disease explain) से बचाव ?

अगर आपको संदेह है कि, रेबेका सिंड्रोम आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है तो कुछ स्पष्ट संकेतों पर नजर रखें। डॉक्टर गोडार्ड-क्रॉली ने कहा, “एक सामान्य संकेत एक जुनूनी व्यस्तता है जहां प्रभावित व्यक्ति लगातार अपने साथी के पिछले रोमांटिक या यौन संबंधों के बारे में सोच रहा है।”डॉक्टर ने कहा, “व्यक्ति अपनी ईर्ष्या को प्रबंधित करने के प्रयास में नियंत्रण या दखल देने वाले व्यवहार में संलग्न हो सकता है जैसे कि अपने साथी के संदेशों की चेक करना या उन्हें दूसरों से अलग करने की कोशिश करना। वे अपने साथी के पिछली घटनाओं के बारे में संदेह या माेह के विचार रख सकते हैं, यह मानते हुए कि पूर्व-साझेदार मौजूदा रिश्ते के लिए खतरा बना हुआ है।

रेबेका सिंड्रोम से जुड़ी प्राथमिक चिंताओं में से एक रिश्ते के अंतर विश्वास और अंतरंगता को खत्म करने की क्षमता है। कभी-कभी स्वस्थ साझेदारियों के विघटन की ओर भी ले जाती है। अच्छी खबर यह है कि पैथोलॉजिकल ईर्ष्या को प्रबंधित करने और इसे रिश्ते को नष्ट करने से रोकने के तरीके हैं। खुले और ईमानदार संचार को बढ़ावा देना और दोनों भागीदारों के लिए अपनी भावनाओं और डर पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना और स्वस्थ संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण है।

डॉक्टर ने सलाह दी है कि रिश्ते के भीतर विश्वास बनाना और बनाए रखना महत्वपूर्ण है। दोनों भागीदारों को भरोसेमंद होने और एक-दूसरे पर भरोसा करने की कोशिस करने चाहिए। सहानुभूति का अभ्यास करना और एक-दूसरे के दृष्टिकोण और भावनाओं को समझना अधिक सहायक और पोषणपूर्ण वातावरण को बढ़ावा दे सकता है। इससे दंपत्ती के बीच समस्या कम होगी।

Rebecca Syndrome disease explain : रोज सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर को करते हैं चेक ! तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी Read More »

Cashback up to Rs 15,000 available on Rupay card, avail benefits like this

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड पर मिल रहा 15 हजार रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड ने अपने के कस्टमरों के लिए एक प्लानिंग भरी खुशखबरी दी है। रुपे (Rupay Card cashback offer) की ओर से अपने सभी इंटरनेशनल रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए स्पेशल कैशबैक ऑफर पेश किया गया है। बता दें कि, इस ऑफर का फायदा सिर्फ विदेश यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगा। 

 

 

 

खरीददारी करने से मिलेगा फायदा

रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Rupay Card cashback offer) का ईस्तेमाल करने वाले कस्टमरों को अब आठ देशों – इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका में खुदरा स्टोरों पर की गई खरीदारी पर 25% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इस खास ऑफर के लिए RuPay ने जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड से हाथ मिलाया है।

 

 

 

3 हजार से 15 हजार रुपये तक मिल रहा कैशबैक

सरकारी एजेंसी एनपीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि 1 मई से लेकर 31 जुलाई के बीच इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफर के तहत प्रति लेनदेन आप अधिकतम 3,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ऑफर की अंत्तराल के दौरान आप ज्यादा से ज्यादा  15,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल इन-स्टोर खरीदारी में उपलब्ध है। यानी जब आप स्टोर पर जाकर खरीदारी करते हैं, तभी इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड पर मिल रहा 15 हजार रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा Read More »

People are getting this smart phone with 32MP selfie camera at 25% discount on bank offer, come know what is the special feature.

Motorola Edge 40 Neo : 32MP सेल्फी कैमरा वाला ये स्मार्ट फोन बैंक ऑफर पर 25% की छूट में लोगों को मिल रहा है, आए जानें क्या है खासयित

Motorola Edge 40 Neo : स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला यानी मोटो कंपनी अपने कस्टमरों के लिए एक बेस्ट प्राईस ऑफर लेकर आई है। जी हां, आपको Flipkart की Big Saving Days Sale में Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है। आप इसे कई डिस्काउंट ऑफर के साथ बेहद सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। 

मोटो 40 नीयो की खासयित

बता दें कि, मोटो के इस बेस्ट डिवाइस में कस्टमरों को 6.5 इंच की पोलेड डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल रही है। साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 का प्रोसेसर भी दिया गया है। मोटो स्मार्ट फोन में आपको दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल रही है।

बैटरी और कैमरा फीचर 

 कस्टमरों को इस डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। जोकी, 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध मिल रही है। इस तरह ही कस्टमरों काे फोन में कैमरा फीचर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और  13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ मिल रहा हैं। कस्टमरों काे सेल्फी लेने के लिए मोटो फोन के फ्रंट में 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है। 

 

बेस्ट ऑफर के साथ मिल रहा है मोटो

Motorola Edge 40 Neo 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 27,999 रुपये है। जबकि इस समय आप Flipkart सेल में 25% की छूट के साथ 20,999 रुपए में ऑनलाईन खरीदकर प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप इस फोन का ओर कम कीमत में खरीदना चाहते हो, तो यह आपको 15000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा है। साथ ही बैंक ऑफर के अनुसार आपको SBI बैंक कार्ड पर 10% की छूट के साथ मिल रहा है। एक और मजे की बात, इसके साथ ही आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा।

 

Motorola Edge 40 Neo : 32MP सेल्फी कैमरा वाला ये स्मार्ट फोन बैंक ऑफर पर 25% की छूट में लोगों को मिल रहा है, आए जानें क्या है खासयित Read More »

Something like this was printed in the wedding card, the relatives who got the Covishield dose were shocked, said - 'Come, but do not dance'

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’

Viral Marriage Card : शादी-ब्याह एक ऐसी समाजिक पारिवारिक संस्था है, जिसमें हर छोटी-बड़ी बात को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं। लोग पार्टी की तरह कार्ड छपवाने में भी बड़े उत्साहित रहते है। हालांकि एक व्यक्ति ने ऐसा कार्ड छपवाया कि, उसके रिश्तेदार आश्चर्य में पड़ गए हैं, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवा रखी है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैरिज कार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शादी के कार्ड पर एक खास मैसेज लिखा हुआ है- कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके रिश्तेदारों के लिए, शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के लिए भी बच्चों की मनुहार से लेकर कुछ शेर और शायरियां भी लिखने का चलन है। जिन-जिन बारातियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई थी, कृपया डांस-वांस ना करें.’ इस मैरिज कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था कि ये वायरल हो गया।

 

 

वैक्सीन लगवाने वाले लोग घबराहट में है

हालांकि, कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्रेजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में इसके खराब साइड इफैक्‍ट ब्‍लड क्‍लोटिंग (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) की बात कुबूली है, जिससे दुनियाभर में इस वैक्‍सीन को लगवाने वाले लोगों में डर पैदा हो गया है। कुछ लोगों के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के कारण से भारी काम करते टाइम Heard Attack के अवसर बढ़े हैं। इस कारण लोगों में दिन प्रति दिन लोगों में घबराहट बढ़ रही है।

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’ Read More »

You won't have to stumble from door to door! Check your PF account with just one message, know the method

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका

PF balance trick : लोगों के पास पीएफ खाता हैं, उनके खाते में कितना पैसा आया है या नहीं आया उसको समय-समय पर चेक करते रहते हैं। जबकी इसके लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

आपको बता दें की, ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स चार तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस जांच सकते हैं। आप उमंग ऐप के द्वारा, ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा, मिस्ड कॉल के द्वारा या फिर मैसेज के द्वारा अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले आप, EPFO वेबसाइट पर जाकर इंप्लॉई सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
  • अब आप यहाँ पर अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपको ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ में कर्मचारी और नियोक्ता का कंट्रीब्युशन दिखाया जाएगा।
  • यहाँ पर आपको पीएफ ट्रांसफर का कुल औऱ जमा हुए पीएफ ब्याज की रकम दिख जाएगी।
  • आप चाहें ताे, ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देख सकतें है।

मैसेज से चेक करें पीएफ बैंलेस

पीएफ बैंलेस को जानने के लिए या चेक करने के लिए आप 7738299899 नंबर पर एक मैसेज सेंड करें और इसके साथ ही अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में नया कंट्रीब्यूशन जान सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज भेज देना है। ईएनजी यहां पर इंग्लिश को दर्शाता है, अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं तो उसी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल से भी चेक करें पीएफ बैलेंस

यदि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ में रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की सूचना ले सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से मैसेज आएगा और आपको पीएफ खाते का बैलेंस दिख जाएगा।

उमंग ऐप 

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको सूचित कर दें कि, केंद्र सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सारी सर्विस देने के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। आपउमंग ऐप का इस्तेमाल करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं। आप इसमें अपने EPF पासबुक को देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर भी दर्ज करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करें।

 

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका Read More »

From Bollywood star Salman to Kangana Ranaut, some failed in 12th and some did not even see the school courtyard.

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड के स्टार सलमान से लेकर कंगना रनौत तक, कोई 12वीं फेल तो किसी ने देखा नहीं स्कूल का आंगन​

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड की दुनिया में चमकते सितारे अक्सर अपने फैंस पर दिलकस जादू बरसाते रहते है। बॉलीवुड स्टार्स अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बॉलीवुड सितारे बेहद कम उम्र में इंस्ट्री में आ जाते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ाई तक छोड़ देते हैं। कई सितारों अपना ग्रेजुएशन तक पूरा नहीं करते हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जो उनकी पढ़ाई कुछ हकीकत बयां करती है। जबकी, कोई 10 वीं पास है और कोई 12वीं फैल है। आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर 10वीं पास है। एक्टर ने इसके बाद अपने माता और पिता से कह दिया था कि वो पढ़ना नहीं चाहते हैं। जबकि, वह बॉलीवुड इंस्ट्री में एक्टिंक के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते है।

Ranbir Kapoor — The Movie Database (TMDB)

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर 12वीं फेल है। एक्टर ने इसके बाद आगे दोबारा पढ़ाई करने के बारें में दुबारा सोची तक नहीं।

Arjun Kapoor - IMDb

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगान रनौत 12वीं फेल है। एक्ट्रेस मॉडल बनने के लिए घर से भाई गई थी। क्योंकि वो अपना एक्टर्स बनने का सपना पूरा करना चाहती थी।

Kangana Ranaut goofs up, slams Tejasvi Surya for 'hooliganism' - The Week

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ आर्थिक तंगी की वजह से कभी स्कूल नहीं गई। उन्होंने घर पर ही अपनी पढ़ाई की थी।

5 Fakta Menarik Katrina Kaif - Entertainment Fimela.com

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने मॉडल बनने के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जबकी, एक्ट्रेस सिर्फ 12वीं पास है।

Don't feel I need to move to another country to be accepted': Deepika Padukone on global ambitions - The Week

सलमान खान

बॉलीवुड स्टार दिग्गज सलमान खान 12वीं पास है। एक्टर ने इसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग करने का फैसला लिया था।

Happy birthday Salman Khan! Celebrate his journey through these top five films - The Statesman

आमिर खान

बॉलीवुड स्टार दिग्गज आमिर खान ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। एक्टर सिर्फ 12वीं पास है।

Aamir Khan : Biography, Movies, Lifestyle, Family, Awards & Achievements

 

Bollywood Star Study explain : बॉलीवुड के स्टार सलमान से लेकर कंगना रनौत तक, कोई 12वीं फेल तो किसी ने देखा नहीं स्कूल का आंगन​ Read More »

Canadian citizens are migrating from Canada, Trudeau government may impose penalty on those leaving the country

Canada Citizen news : कनाडा से पलायन कर रहे हैं कनाडाई नागरिक, देश छोड़ने वालों पर पैनल्टी लगा सकती है ट्रूडो सरकार

Canada Citizen news : कनाडा सरकार को नए नागरिकों को बसाने के लिए संघर्ष कर रहा है। जबकी, कनाडा में रहन-सहन ज्यादा महंगा होने के उसके अपने ही नागरिक अब देश छोड़कर विदेशों में बसने लगे हैं। बढ़ती हुए आवासीय परिसरों के दाम लोगों को दूसरे देशों में जाने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं।

हालांकि एक अध्ययन में कहा गया है कि, कनाडा में  2017 और 2019 के बीच प्रवासन पर आए नागरिकों (Canada Citizen news) के द्वारा देश छोड़ने वालों में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने नागरिकों के पलायन को रोकने के लिए जस्टिन ट्रूडो सरकार महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा कर रही है। वहीं अंदरूनी मामलों के कारण देश छोड़कर जाने वाले लोगों पर कनाडा सरकार 25 हजार डॉलर की पैनल्टी लगा सकती है।

 

 

इस कारण कर रहे है पलायन

एक शोध के अनुसार, आवासीय सुविधाओं की कीमतों में भारी ईजाफा होने के कारण कई कनाडाई नागरिक बेहतर काम के लिए विदेशों में जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मैकगिल इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ कनाडा के द्वारा किया गया शोध के मुताबिक, कनाडा में आगमन के 4 से 7 वर्ष के बाद कई कनाडाई नागरिकों (Canada Citizen news) द्वारा देश छोड़ने का फैसला लेने का प्राथमिक कारण रोजगार के अवसर है। नागरिकों को आर्थिक तौर पर मजबूत होने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे है। यही कारण है कि, उन्होंने दूसरे देशों की ओर रुख करना शुरू कर दिया।  

 

 

कनाडा के पेचीदा नियम भी बने कारण

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा सरकार के विदेशी डिग्रियों को मान्यता देने के पेचीदा नियमों के कारण अप्रवासियों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में नौकरी तलाशने और अपने नए देश में अपना करियर बनाने में अड़गां पैदा करते हैं। शोध के मुताबिक, जो नागरिक कनाडा छोड़कर चले गए, उनमें से आधों ने अपने कनाडाई परिजनों के माध्यम से अपनी नागरिकता हासिल की थी।

जबकि एक तिहाई का जन्म कनाडा में ही हुआ है। कनाडा में जन्मे नागरिक (Canada Citizen news) विदेश में रहने के लिए कुछ वजहों का हवाला देते हैं, जैसे नौकरी और अध्ययन के अवसरों के साथ-साथ यात्रा भी शामिल है। रिपोर्ट में एक सुझाव के मुताबिक, विदेशों में प्रवासी कनाडाई नागरिकों के साथ जुड़ना सरकार के लिए कम प्राथमिकता रही है।

 

 

अमेरिका, हांगकांग समेत कई देशों में बसे हैं कनाडाई लोग

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में रहने वाले ज्यादातर कनाडाई संयुक्त राज्य अमेरिका, हांगकांग और यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं। कनाडा के एक अलग शोध का अनुमान है कि 2016 में लगभग 4 मिलियन कनाडाई नागरिक विदेश में रह रहे थे, जो आबादी का लगभग 11% यानी 9 में से 1 कनाडाई नागरिक होगा।

एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश में रहने वाले कनाडाई नागरिकों (Canada Citizen news) की औसत आयु 46.2 है, जो राष्ट्रीय औसत से थोड़ी अधिक है। जबकि, विदेश में रहने वालों का सबसे बड़ा ग्रुप 45 से 54 वर्ष के बीच का है।

Canada Citizen news : कनाडा से पलायन कर रहे हैं कनाडाई नागरिक, देश छोड़ने वालों पर पैनल्टी लगा सकती है ट्रूडो सरकार Read More »