Viral news

A Hindu king who was the son-in-law of the daughter of Mughal Emperor Akbar, let's find out who he was.

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा 

Mughal Empire wedding Story : भारत के इतिहास के पन्नों पर या बुज्रगों से हिंदू राजाओं और मुगलों बादशाहों के बीच युद्ध के कई कहानियां आप सब ने सुनी होगी। मगर समय और परिस्थितियों के हिसाब से इन लोगों के बीच दोस्ती का जिक्र कम ही सुना होगा। पाठकों को बता दें कि, इतिहास में ऐसे भी कहानियां हैं जब दोनों समुदायों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्तेदारी तक बात पहुंच गई। जैसे जोधा, ओमार की हिंदू राजकुमारी थीं, जिसका निकाह 20 साल की उम्र में अकबर से हुआ था।

पाठकों को इतिहासिक तथ्यों से सूचित कर देंगे कि, केवल मुगल बादशाहों के निगाह ही नहीं होते थे, बल्कि हिंदू राजाओं ने भी प्रतिद्वंदी मुगल वंश की शहजादियों से विवाह भी रचाया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महाराणा अमर सिंह का आता है। महाराणा अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे महाराणा उदय सिंह के द्वितीय के पौत्र थे। जो मुगल वंश की शहजादी से विवाह (Mughal Empire wedding Story) करने वाले वो पहले हिंदू राजा थे।

राजा महाराणा अमर सिंह और शहजादी खानूम का विवाह

पाठकों को बता दें कि, अमर सिंह के गद्दी पर आने से पहले ही मुगल-मेवाड़ युद्ध चल रहा था। महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद अमर सिंह ने मुगलों पर तेजी से वार किए जिसके कारण मुगलों को मेवाड़ से भागना पड़ा।  इतिहासिक रिपोर्ट के अनुसार, मेवाड़ को न जीत पाने के कारण संधि के चलते अकबर ने अपनी बेटी शहजादी खानुम का विवाह (Mughal Empire wedding Story) हिंदु राजा अमर सिंह से करा दिया था।

अकबर ने अपनी मुंहबोली भतीजी का विवाह इस हिंदु राजा से करवाया ?

पाठकों को इतिहासिक कथा से सूचित करा दें हैं कि, मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मुंहबोली ‘भतीजी’ का विवाह (Mughal Empire wedding Story) एक हिंदू राजा से करवाया था। शहजादी का नाम था बीवी मुबारक, वह अकबर के मुंहबोले भाई अधम खान की बेटी थी। उनका विवाह अकबर के ही नवरत्न मान सिंह से करवाया था। क्योंकि राजा मान सिंह अकबर की सेना के प्रधान सेनापति थे। मान सिंह गुजरात, काबुल, बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के सूबेदार नियुक्त किए भी गए थे। बताया जाता है कि बीवी मुबारक को राजा मान सिंह बहुत पसंद थे। इसलिए बादशाह अकबर ने उनके प्रेम को देखते हुए अपनी सहमति से ये विवाह करवाया था।

इन हिंदू राजाओं नें भी रचाया मुस्लिम शहजादियों से विवाह

मेवाड़ का राजा महाराणा कुम्भा ने 1433 में स्थानीय युद्ध जितने के बाद मेवाड़ की राजगद्दी संभाली थी। कहा जाता है कि, इतिहास में राजा महाराणा कुम्भा अजेय योद्धा के तौर पर जाने जाते हैं। महाराणा कुंभा ने जागीरदार वजीर खां की बेटी से विवाह किया था। इनके अलावा, राजा छत्रसाल ने रूहानी बाई से विवाह (Mughal Empire wedding Story) किया था। रूहानी बाई, हैदराबाद के निजाम खां की बेटी थीं। बताया जाता है कि मेवाड़ के राणा सांगा ने मुस्लिम सेनापति की बेटी मेरूनीसा से विवाह किया था। इसके अलावा उन्होंने तीन और मुस्लिम लड़कियों से विवाह किया की था।

औरंगजेब ने अपनी बेटी को दी मोहब्बत करने की सजा

इतिहास के कुछ पन्नों पर बताया जाता है कि, मुगल बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी जेबुन्निसा को एक हिंदू राजा पर दिल आ गया था। मगर औरंगजेब को यह मंजूर नहीं था। कहा जाता है कि, जेबुन्निसा को बुंदेलखण्ड के महाराज छत्रसाल से मोहब्बत थी। उसने एक महफिल में छत्रसाल को देखा था, मगर औरंगजेब को अपनी बेटी की यह मोहब्बत कतई पसंद नहीं थी। इस कारण से औरंगजेब ने अपनी बेटी को ही सलीमगढ़ किले कैद कर दिया। मोहब्बत करने के कारण 20 साल तक वो किले में बंद रही और वहीं उसकी मौत हो गई थी।

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा  Read More »

Chhote Don Bhau's henchman 'Goli' killed in Delhi Police encounter, Abhishek alias 'Chooran' caught

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’

Delhi Police Encounter News : हरियाणा- पंजाब-दिल्ली में पिछले कुछ सालों से बदमाशों का सरेआम पब्लिक सेक्टर में गोलीबारी करते हुए कई मामले सामने आए है, जिनमें से कुछ बदमाशों को विदेशों सेे फंडिग सुपारी के तौर पर मिलती है। मगर कुछ बदमाश हत्याकांड करके जाली पासपोर्ट से विदेश भाग जाते है। आखिर में वहीं शरण लेते हैं। इसी बीच देेश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच एनकांउटर का केस सामने आया है। यह एनकाउंटर दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में हुआ है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया। मृतक बदमाश पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटे भाऊ का गुर्गा गोली है। गोली वांटेड की सूची में शुमार था, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। वह दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग मामले में भी आरोपी था। वहीं दूसरी जगह हुआ एनकांउटर (Delhi Police Encounter News) में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को धर दबोचा।

एनकांउडर में मारा गया ‘गोली’

पाठकों को बता दें कि, एनकाउंटर (Delhi Police Encounter News) में मारा गया बदमाश गोली भारत से फरार होकर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था। मारे गए बदमाश की पहचान अजय उर्फ गोली के रुप में हुई है, वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वहीं पुलिस की स्पेशल सेल ने अलीपुर में हुई एक अलग मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ के एक अन्य शूटर चूरन को धर दबोचा। अभिषेक उर्फ चूरन तिलक नगर फ्यूजन कार शोरूम में वांटेड था।

कौन है हिमांशु भाऊ ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 21 से 22 साल के बीच है। पर ईसके कारनामे इंटरनेशनल डॉन की तरह है। पाठकों को बता देें कि, इंटरपोट ने उसके खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी है। हिमांशु भाऊ पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। गुफ्त एंजेसिंया के मुताबिक, उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है ! तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो पुर्तगाल में छिपा बैठा है। उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की सूची में शुमार है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु भाऊ दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चलाता है। उस पर मर्डर और वसूली जैसे भी आरोप है। 

 

हिमांशु भाऊ के विरोधी और साथी कौन है ?

मीडिया की सुर्खियों में बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हिमांशु भाऊ की खास दुश्मनी है। दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली उसके साथी गैंगस्टर हैं। विदेश में रहने वाले साहिल और योगेश काद्यान भी गैंगस्टर हिमांशु के काफी करीबी साथी माने जाते हैं।

30 से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं हिमांशु भाऊ पर

हमारे पाठकों को बता दें कि, हिमांशु भाऊ ज़ंगी जैसे एन्क्रिप्टेड चैट ऐप्स के जरिए अपने गुर्गों और टारगेट्स से जुड़ता है। हिमांशु इतना चालाक है कि, अपनी ट्रैक्स लोकेशन छिपाने के लिए वह तकनीक का पूर्ण रुप से लाभ उठाता है। लगभग 30 आपराधिक मामलें हिमांशु भाऊ पर दर्ज हैं। इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस हिमांशु भाऊ की तलाश कर रही है।

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’ Read More »

You will know the notification tune on WhatsApp without checking the message, this secret trick will be useful for you

WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम

WhatsApp unable message trick news : आज की ऑनलाईन दुनिया में मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन का यूजर कर रहा है। दरअसल, वॉट्सऐप वॉट्सऐप नोटिफिकेशन आते ही तुरंत फोन हाथ में ले लेते हैं। जिसके कारण वॉट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादातर समय पर हर नोटिफिकेशन के साथ फोन चेक करने की भी आदत होती है। बता दें कि, अब आप फोन की घंटी बजने के साथ ही बिना फोन चेक किए जान सकते हैं कि वॉट्सऐप पर किसका मैसेज आया है।

जानें वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के बारे में

वॉट्सऐप ऐप (WhatsApp unable message trick news) ने अपने यूजरों के लिए एक बेस्ट फीचर अपडेट किया है। जैसे वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के साथ वॉट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए खुद की पसंद से एक नोटिफिकेशन ट्यून चुन सकते हैं। यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक हर कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग ट्यून सेट कर सकता है। यह सेटिंग उन वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए उपयोगी हैं, जिनके मैसेज यूजर रोजाना पाते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को कस्टम नोटिफिकेशन की सुविधा मिलती है।

 

वॉट्सऐप चैट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन इनेबल करें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट की चैट पर आएं।
  • अब टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नेम पर क्लिक करें।
  • अब प्रोफाइल ओपन होने पर Notifications पर टैप करें।
  • अब Notification Tone पर क्लिक करें।
  • अब फाइल मैनेजर ऑडियो फाइल्स या साउंड पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद की किसी एक ट्यून को सेलेक्ट करें और बाद में इसे सेट करें।

ऐसे में इस तरह फोन में ट्रिक (WhatsApp unable message trick news) अपनाने से सेटिंग के इनेबल होने के साथ जैसे ही आपका कोई स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट मैसेज करेगा एक अलग नोटिफिकेशन ट्यून बजेगी। अलग नोटिफिकेशन ट्यून के साथ बिना फोन चेक किए पता लग जाएगा कि वॉट्सऐप पर किस कॉन्टैक्ट का मैसेज आया है।

WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम Read More »

Follow this trick to run the cooler by filling it with water, the cooler will blow cold air like AC.

Water Cooler trick : पानी भरकर कूलर चलाने की ये ट्रिक अपनाएं, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर

Water Cooler trick : मई के महीने में अबकी भीषण गर्मी का कहर बरस रहा हैं, और इस दौरान हर घऱ, ऑफिस में गर्मी की जरूर महसूस होती हैं। क्योंकि बाहर से हिटवेव ने कमरों गर्म कर दिया है, जिसमें रहकर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वहीं हर किसी के पास एयर कंडीशनर तो नहीं होता, मगर ज्यादात्तर गर्मी में ठंडक लेने के लिए कुलर का इस्तेमाल करना पड़ता हैं, लेकिन कई बार कुलर से गर्म हवा और बदबू आने लगती है जिससे असुविधा और बढ़ जाती हैं। लेकिन इससे बचने के लिए और अच्छी ट्रिक (Water Cooler trick) के माध्यम से कूलर से एसी जैसा मचा ले सकते है।

कूलर की सामान्य समस्या

  • अक्सर कूलर चलाते समय आप एक सामान्य गलती करते हैं, जिसके कारण गर्म हवा और धूल की समस्या उत्पन्न होती हैं।
  • कई बार आप एक गलती और करते है, जैसे एक साथ पंप को बार-बार ऑफ और ऑन करना।
  • आप कूलर की घास जो पहले से ही सूखी होती हैं उस पर तुरंत पानी डालते है और फैन चालू होने से पहले ही गर्म हवा बाहर आने लगती हैं, जिससे धूल भी उड़ने लगती हैं।

सही तरीके से कूलर चलाने की ट्रिक

  • यदि आप चाहते हैं कि कूलर से तुरंत ठंडी और सौंधी हवा आएं, तो आवश्यक हैं कि आप सही तरीका अपनाएं।
  • कूलर चालू करने से पहले आप पंप को पहले ऑन करें और कम से कम 4-5 मिनट तक चलने दें।
  • इस दौरान कूलर की घास पूरी तरह से भीग जाएगी। फिर जब आप देखेंगे की घास अच्छी तरह से गीली हो गई हैं।
  • इसके बाद ही आप फैन को ऑन करें। इससे जब फैन हवा खीचेंगा, तो वह हवा ठंडी और ताजगी हो जाएगी।

अधिक समस्या से बचने के लिए बेस्ट ट्रिक

  • आप कूलर को उचित रख-रखाव से भी गर्मी के मौसम में बेहतर प्रदर्शन से सुनिश्चित रखें।
  • आप समय-समय पर कूलर की सफाई करें और घास को बदलें और वाटर पंप की जांच अवश्य करें। 
  • आप यह सुनिश्चित करें कि कूलर में पानी का लेवल हमेशा उचित रहे और कूलर के आस-पास का क्षेत्र साफ और धूल मुक्त करें।

Water Cooler trick : पानी भरकर कूलर चलाने की ये ट्रिक अपनाएं, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर Read More »

Google gave good news to OnePlus and Oppo users, gave best features of photography

Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो यूजरों को गूगल ने दी खुशखबरी, फोटोग्राफी के दिए बेस्ट फीचर

Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो स्मार्टफोन के यूजरों के लिए गूगल ने दी बड़ी खुशखबरी। गूगल ने इन कंपनियों के पॉपुलर फीन्स- वन प्लस 12 और ओप्पो फाइंड एक्स अल्ड्रा के लिए दमदार अपडेट रोलआउट किया है। यह अपडेट यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को पहले से काफी शानदार बना देगा। गूगल के इस नए अपडेट में इन दोनों फोन को अल्ट्रा एचडीआर फॉर्मेट दिया जा रहा है। यह फीचर इन फोन्स से कैप्चर किए गए फोटो को बिल्कुल रियल लाईफ जैसा बना देता है। अल्ट्रा एचडीआर फोटो में जेपीजी फॉर्मेट में सेव होते हैं। यह फीचर बिना एचडीआर सपोर्ट वाले फोन्स के डिस्प्ले पर भी फोटो की बेस्ट गुणवत्ता दिखाएगा।

 

 

 

गूगल ने दिए शानदार फीचर
पाठकों बता दें कि, अल्ट्रा एचडीआर के मेटाडेटा में एसडीआर इमेज और एचडीआर गेन मैप शामिल है। OPPO Find X7 Ultra के लिए रोलआउट हुए अपडेट का मॉडल नंबर PHY110_14.0.1.628(CN01) है और इसका साइज 946.26MB है। इस अपडेट के बाद यूजर ऑटोमैटिक, पोर्ट्रेट और नाइट मोड में जबर्दस्त अल्ट्रा एचडीआर इमेज कैप्चर कर सकते हैं। इसके लिए 12 मेगापिक्सल या 25 मेगापिक्सल का रेजॉलूशन रखा जा सकता है। अहम बात है कि यह अपडेट ओप्पो के सब-ब्रैंड वनप्लस के नए फोन वनप्लस 12 के लिए भी रोलआउट हुआ है।

 

 

 

OPPO Find X7 Ultra के फीचर

  • कंपनी आपको इस फोन में 6.82 इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। साथ ही 120 Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
  • इस डिवाईस में आपको 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक के UHS 4.0 स्टोरेज मिल रहा है।
  • आपको प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।
  • आपको इस फोन में चार कैमरे मिलेंगे जैसे 50 मेगापिक्सल के मेन OIS सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी मिलता है।
  • इस डिवाईस में आपको 5000mAh की है, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट के तौर पर मिलती है।

 

OnePlus 12 के शानदार फीचर

  • कंपनी आपको इस फोन में 6.82 इंच का 2K कर्व्ड OLED ProXDR डिस्प्ले दे रही है। साथ ही 120 Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
  • इस डिवाईस में आपको 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक के UFS 4.0 स्टोरेज मिल रहा है।
  • आपको प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन सेंसर और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दे रही है।
  • इस डिवाईस में आपको 5400mAh की है, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट के तौर पर मिलती है।

Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो यूजरों को गूगल ने दी खुशखबरी, फोटोग्राफी के दिए बेस्ट फीचर Read More »

Record breaking booking! Mini electric SUV received more than 27 thousand bookings in 66 hours

Electric SUV Car Booking News : रिकॉर्डतोड़ बुकिंग ! मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 66 घंटों में मिली 27 हजार से ज्यादा बुकिंग हुई

Electric SUV Car Booking News : बढ़ती पैट्रोल-डीजल के दाम और दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से मध्यम वर्ग का जनमानस तंग आ चुका है। इसलिए अपने बजट को बनाने के लिए मध्यम वर्ग का स्थानीय व्यक्ति अपना आधिकारिक साधन लेने के लिए अधिकत्तर पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की बजाए इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुचान करने लगा है। पाठकों को बता दें कि, हाल ही में विनाफास्ट ऑटो ने घोषणा की है कि, उन्हें अपनी वीएफ 3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए रिकॉर्डतोड़ बुकिंग प्राप्त हुई हैं। कंपनी के ये बुकिंग महज 66 घंटों में प्राप्त हुई है।

 

 

कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ बुकिंग पर क्या कहा ?
रिकॉर्डतोड़ बुकिंग (Electric SUV Car Booking News) पर कंपनी ने बताया कि, प्री-ऑर्डर के लिए मिली रकम नॉन-रिफंडेबल और नॉन-ट्रॉन्सफरेबल है। इसके बाद भी उन्हें रिकॉर्डतोड़ बुकिंग मिली है। कंपनी ने 13 मई से 15 मई तक जमा करने वाले ग्राहकों के लिए विनफास्ट वीएफ 3 की इंट्रोडक्टरी प्राइस 235 मिलियन VND (करीब 9,248 डॉलर, बैटरी सब्सक्रिप्शन) और 315 मिलियन VND (करीब 12,390 डॉलर, बैटरी समेत) है।

 

 

7 साल की गाड़ी कि वारंटी
पाठकों बता दें कि, वीएफ 3 गाड़ी (Electric SUV Car Booking News) 8 साल की अनलिमिटेड माइलेज वारंटी की बैटरी वारंटी के साथ आता है। जबकि वाहन 7 साल या 1,60,000 कि.मी की वारंटी के साथ आता है। पहली वीएफ 3 कारों की डिलीवरी अगस्त 2024 से ग्राहकों तक होने की उम्मीद है। इस वर्ष कम से कम 20 हजार गाड़ियों की डिलीवरी होने की संभावना है।

 

 

66 घंटे मे आए इतने ऑर्डर ?
विनफास्ट वियतनाम की सीईओ डुओंग थी थू ट्रांग ने कहा है कि, 66 घंटों के अंतर ही प्राप्त 27,649 प्री-ऑर्डर विनफास्ट के लिए वियतनामी लोगों के सपोर्ट और विश्वास का प्रमाण है। हम अपने ग्राहकों के समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं। वीएफ 3 और हमारा ब्रांड और हम एक विश्व स्तरीय वियतनामी वाहन निर्माता बनने के साथ-साथ समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे।

 

 

एकल मोटर पर 200 कि.मी तक का सफर
पाठको बता दें कि, वीएफ 3 की लंबाई 3,190mm, चौड़ाई 1,678mm और ऊंचाई 1,620mm है। इसमें 550 Liter की स्टोरेज क्षमता है। जबकि, बैटरी पैक के बारे में हाल ही में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है, पर विनफास्ट का दावा है कि इलैक्ट्रिक मिनी-एसयूवी (Electric SUV Car Booking News) एक बार चार्ज करने पर 200 कि.मी तक का सफर तय कर सकती है। वैश्विक बाजार में वीएफ 3 दो वैरिएंट्स इको और प्लस में उपलब्ध है। वीएफ 3 केवब एकल मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

 

 

कार के इंटीरियर के बारें में जानें
पाठकों को इंटीरियर से संबंधित सूचित करते हैं कि, गाड़ी में 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉएड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। ड्राईवर को एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो-स्पोक डिजाइन वाला मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील प्रदान किया जाता है। अतिरिक्त फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

Electric SUV Car Booking News : रिकॉर्डतोड़ बुकिंग ! मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 66 घंटों में मिली 27 हजार से ज्यादा बुकिंग हुई Read More »

This smartphone with 108MP camera quality is available with a powerful and powerful battery of 7800mAh. make offer soon

Moto G54 5G Launch : 108MP कैमरा कॉलिटी वाला ये स्मार्टफोन, धांसू और दमदार बैटरी 7800mAh के साथ मिल रहा है। जल्द करें ऑफर

Moto G54 5G Launch : हाल ही के दिनों में मोटोरोला कंपनी ने नया Moto G54 5G स्मार्टफोन लोन्च किया है। ऐसे में इस डिवाईस में आपको 108 एमपी की अच्छी गुणवत्ता वाला रियर कैमरा और दमदार 7800mAh वाली बैटरी मिलेगी। बता देें कि, ये डिवाईस बेस्ट फिचर्सों के साथ लॉन्च हुआ है और इसकी आरंभिक रेंज कीमत 11 हजार रुपये बताई जा रही है।

 

 

Moto G54 5G स्मार्टफोन के स्पेसिकेशन के बारे में

 

  • Moto G54 5G स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन यानी सुपर AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट दिया जायेगा।
  • आपको इस डिवाईस के डिस्प्ले पर 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगा है और साथ ही स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 7 की प्रोटेक्शन भी मिलेगी।
  • जबरदस्त  फोटोज खिंचने के लिए आपको 108 Megapixel का मेन रियर कैमरा और साथ ही 2 Megapixel का मैक्रो कैमरा मिलेगा
  • सेल्फी लेने के लिए आपको इस डिवाईस में 32 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
  • इस हेंडसेट में आपको धांसू परफॉर्मेंस करने के लिए MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर भी मिलेगा। 
  • इस फोन में आपको दमदार 7800mAh की बैटरी और 100w का धांसू चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
  • इस डिवाईस में आपको 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का भी विकल्प दिया जायेगा। 

Moto G54 5G Launch : 108MP कैमरा कॉलिटी वाला ये स्मार्टफोन, धांसू और दमदार बैटरी 7800mAh के साथ मिल रहा है। जल्द करें ऑफर Read More »

This Motorola smartphone with 32MP selfie camera launched in India, is winning the hearts of customers with its powerful features.

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से जीत रहा है ग्राहको का दिल

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में आखिरकार मोटोरोला ने अपनी ऐज 50 सीरिज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में इस फोन के दमदार फीचर्स ने ग्राहको का दिल जीता है। बता दें कि, इस फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+pOLED कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

 

 

 

Motorola edge 50 fusion के खासियत के बारे में

  • आपको Motorola edge 50 fusion में 6.7 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge Display मिल रही है।
  • साथ ही आपको इस फोन में स्क्रीन HDT10+ सपोर्ट और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz मिल रहा है। वहीं 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
  • आपको इस फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक भी मिलेगा।
  • आपको फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2.4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मिलता है।
  • इस फोन में आपको 8GB एवं 12GB रैम विकल्प के साथ 256GB एवं 512GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिल रहा है।
  • आपको ये फोन प्रोसेसर ऐंड्रॉयड 14 के साथ मिल रहा है।
  • इस हैंटसेट में आपको अपर्चर एफ/1.88 और ओआईएस के साथ 50 Megapixel Sony LYT-700 प्राइमरी रियर कैमरा एंव 13 Megapixel अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में आपको अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंड कैमरा मिल रहा है।
  • डिवाईस में आपको यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेंगे।
  • हैंटसेट को पावर देने के लिए आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है। साथ ही 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

 

 

 

फोन की कीमत के बारे में जानें

  • Motorola edge 50 fusion आपको 8GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 22,999 रुपये में मिल रहा है।ज
  • जबकि आपको यह डिवाईस आपको 12GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 24,999 रुपये में मिल रहा है।
  • अगर आप इस डिवाईस को किसी दूसरे पुराने फोन के बदले खरीदते हो तो, आपको 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
  • आपको बता दें कि, ICICI बैंक कार्ड के जरिए 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है।

Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में 32MP सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से जीत रहा है ग्राहको का दिल Read More »

BSNL surprised other companies, 90 days validity will be available in Rs 91 plan

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

BSNL Best Plans news : एक समय था बीएसएनएल ग्राहकों के दिलों पर राज करती थी। कंपनी पर वक्त की और सरकार की मार ऐसी पड़ी कि ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग प्राईवेट सेक्टर वाली टेलिकॉम की तरफ रुख करना शुरु कर दिया। अब ग्राहक आज के दौर में प्राईवेट सेक्टर की टेलिकॉम कंपनियों के बड़े-बड़े प्लान्स करवाने में नहीं हिचकते।  टेलिकॉम सेक्टर की एक मात्र सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही सस्ते और अच्छे बजट प्लान्स ऑफर करती है। BSNL के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में भले ही ग्राहक कम हों लेकिन कंपनी अपने प्लान्स से सभी को कड़ी टक्कर देती है। जब भी सस्ते प्लान की बात आती है तो BSNL सभी से कोसो दूर आगे निकल जाती है। 

 

 

कंपनी के पास कितने यूजर, जिनके लिए वो अच्छे प्लान्स तैयार करती हैं ?

बता दें कि, BSNL के पास इस समय 8 करोड़ के करीब यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के लिए कंपनी ने अपनी लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स बनाती है कि जिनकी कीमत उम्मीद से भी ज्यादा कम है। क्योंकि गरीब वर्ग के लोग भी इन सेवाओं का फायदा उठा सके। बीएसएनएल (BSNL Best Plans news) के पास लंबी वैलिडिटी वाला एक प्लान ऐसा है कि, जिसमें 100 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

BSNL ने बनाया गजब का प्लान्स

भारतीय संचार निगम लिमिडेट (BSNL) ने अपने 91 रुपये वाले गजब प्लान से जियो, एयरटेल और वीआई को हैरान करते हुए उनकी हवा टाईट कर दी है। BSNL अपने ग्राहकों को सिर्फ 91 रुपये की कीमत में 90 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। बता दें कि BSNL पहली ऐसी कंपनी है जो यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत में 3 महीने की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जबकि अन्य कंपनियां 500 – 600 रुपये में इतने ही महीनों में ही प्लान तैयार करती है।

इन यूजर्स के लिए है बेस्ट विकल्प

आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपने फोन में BSNL के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर रखते हैं। BSNL के 91 रुपये के रिचार्ज से आप फोन को पूरे 90 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं। आपको इस प्लान (BSNL Best Plans news) में कॉलिंग सुविधा नहीं मिलेगा, मगर आपके नंबर पर इनकमिंग की सुविधा बनी रहेगी। वहीं इस प्लान्स के कम बजट का फायदा गरीब दबके वर्ग के लोगों काे भी मिलेगा, जो दूर-दराज इलाकों में मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी Read More »

How did the famous Amrik-Sukhdev Da Dhaba open in Murthal, Delhi due to a fight between two brothers? Come know the story of this 58 year old dhaba

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : कभी आप दिल्ली-एनसीआर गए हो या फिर रहते हैं तो मुरथल के अमरीक सुखदेव ढाबे के यहां पराठे जरूर खाए होंगे ! इस ढ़ाबे पर सातों दिन, 24 घंटे हजारों की भीड़ की पराठे खाने आती है। अमरीक-सुखदेव की प्रसीद्धी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, देश के तमाम राज्यों में हाईवे किनारे इसी नाम से मिलते-जुलते ढाबे खुल गए हैं। दिल्ली में ये प्रसिद्ध ढ़ाबा 68 साल पुराना ढ़ाबा है। ये कथा इंडियाज मोस्ट लिजेंड्री रेस्टोरेंट्स’  नामक बुक में प्रकाशित है ! जिस पर हमने कुछ अंशों पर टिप्पणी की, ताकि ढ़ाबा का इतिहासिक परिचय करवाया जा सके। आईए अब जानते हैं इस ढ़ाबे की असली कथा।

 

 

अमरीक-सुखेदव ढ़ाबे की शुरुआत की कथा
आपको जानकर हैरानी होगी अमरीक सुखदेव ढ़ाबे की शुरूआत दो भाईयों के झगड़े के कारण हुई थी। हाँ, इस ढ़ाबे की नींव दो भाइयों की लड़ाई के बाद रखी गई थी। इस ढ़ाबे की कथा की शुरुआत लुधियाना के मिलरगंज  ईलाके से होती है, जहां सरदार लक्ष्मण सिंह एक ढाबा चलाते थे। उनका ढाबा ट्रक ड्राइवर्स के बीच खूब प्रसिद्ध था। किंतु, सरदार लक्ष्मण सिंह को एक समस्या थी, उनकी कोई संतान नहीं थी। बस उन्हें दिन-रात एक ही चिंता सताती कि, उनके बाद ढाबे को कौन संभालेगा?

 

 

 

दो भाइयों के झगड़े से खुला नया ढाबा
सरदार को संतान पैदा ना होने का मलाल अवश्य रहता था। लेकिन, सरदार लक्ष्मण सिंह की दो बहनें थीं ! जिसमें से एक बहन के 4 बेटे थे, उसके चार बेटों में से लक्ष्मण सिंह ने एक बेटे को गोद लिया ! जिसका नाम था प्रकाश सिंह। कुछ दिनों बाद उनकी दूसरी बहन ने भी अपने एक बेटे को गोद लेने की जिद पकड़ी। इसी प्रकार लक्ष्मण सिंह ने दूसरी बहन के एक बेटे लाल सिंह को भी गोद ले लिया। ऐसे में सरदार दोनों गोद लिये बेटों के साथ ढाबा चलाने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों चचेरे भाइयों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

इस लड़ाई के बाद सरदार लक्ष्मण सिंह ने सुझाव सूझा कि, वो प्रकाश को एक नई जगह ढाबा खोलकर देंगे और इस तरह सरदार ने जगह की तलाश शुरू कर दी। सरदार ने इस तलाश में एक ट्रक ड्राइवर्स से सहायता मांगी। ड्राईवर ने कहा कि, दिल्ली के बाहर खाने-पीने की कोई ढंग की जगह नहीं है। यदि मुरथल के पास कोई ढाबा खुल जाए तो चल पड़ेगा। 

 

 

 

58 साल पहले मुरथल में खुला नया ढ़ाबा
ड्राईवर के सुझाव पर सरदार लक्ष्मण सिंह मुरथल में आकर ढ़ाबा खोल दिया। बता दें कि, साल 1956 में प्रकाश सिंह  मुरथल आ गए, उन दिनों मुरथल पंजाब का हिस्सा था। अब ये हरियाणा का हिस्सा है। उस जमाने में मुरथल में इक्का-दुक्का ढाबा तो थे, किंतु इतने मशहूर नहीं थे। लेखिका अपनी किताब में आगे लिखती है कि, मुरथल जीटी रोड पर पड़ता है, जो एशिया के सबसे पुराने ट्रेड रूट में से एक है। यह चिटगांव (बांग्लादेश) से लेकर काबुल (अफगानिस्तान) तक फैला हुआ है। ऐसे में हमेशा से यहां ट्रकों वगैरह की आवाजाही रहती है।

 

 

ढ़ाबे खोलने के लिए किराये पर लेनी पड़ी जमीन
सरदार लक्ष्मण सिंह के द्वारा लिए हुए गाेद बेटा प्रकाश सिंह ने मुरथल में ढाबे खोलने के लिए एक छोटी सी जगह किराए पर ली। यह जगह जहां अभी अमरीक-सुखदेव ढाबा है, उससे करीब 4 किलोमीटर दूर थी। प्रकाश और उनकी पत्नी इसी ढाबे में ऊपरी मंजिल पर रहने लगे और नीचे ढाबा चलाने लगे। क्योंकि उनकी पहले से तमाम ट्रक ड्राइवर से जान पहचान थी। इसलिए थोड़े दिनों में ही ढाबा चल पड़ा। प्रकाश सिंह ने उन दिनों ढ़ाबा में बहुत सिंपल मेनू रखा, जिसमें दाल, रोटी के अलावा तीन तरह के पराठे- आलू, प्याज और मिक्स।

धीरे-धीरे उनके ढाबा पॉपुलर हो गया और धंधा बढ़ने लगा, लेकिन इसका नुकसान भी हुआ. कुछ महीने बाद ही मकान मालिक दुकान का किराया बढ़ाने का दबाव बनाने लगा. इसके बाद प्रकाश ने वह दुकान छोड़कर खुद की जगह लेने फैसला किया. डिसूजा लिखती हैं कि 60 के दशक में प्रकाश सिंह ने पुराने ढाबे से थोड़ी दूर एक छोटी जमीन ली. वहां फिर से अपना ढाबा खड़ा किया. वहां भी ट्रक वालों की लाइन लगने लगी. क्योंकि खाने साथ-साथ इतनी जगह थी कि आराम से ट्रक पार्क कर सकें और रेस्ट कर सकें।

 

 

ढ़ाबे का नाम कैसे पड़ा अमरीक और सुखदेव ? 
दरअसल, साल 1967 में प्रकाश सिंह को पहला बेटा हुआ, जिसका नाम रखा अमरीक। इसी प्रकार फिर दूसरे बेटे सुखदेव का जन्म हुआ। ऐसे में कई साल तक प्रकाश सिंह का जीवन और ढ़ाबा भी ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन साल 1982 में प्रकाश सिंह की जिंदगी में एक नया मोड़ के साथ बुरा दौर आता है। लेखिका आगे लिखती है कि, उस साल भारत में एशियन गेम्स हो रहे थे, गेम्स के लिए सरकार ने NH-1 के हाईवे को दो लेन से 4 लेन का करने का फैसला किया। परंतु प्रकाश सिंह के ढाबा के सामने जो पार्किंग वाली जगह थी, उसको लेन में ले लिया गया। इसके बाद उनके पास कोई जगह नहीं बची, मजबूरन उन्हें तीसरी बार अपना ठिकाना बदलना पड़ा। इस बार 300 रुपए महीने के किराये पर एक नई दुकान ली। जिसका नाम प्रकाश सिंह ने अपने दोनो बेटों का नाम अमरीक और सुखदेव (Amreek-Sukhdev restaurant Delhi) रख दिया और अगले 30 साल इसी दुकान में ढाबा चलता आ रहा है।

ढ़ाबे का नामकरण को स्पष्ट करने के लिए रुथ डिसूजा प्रभु अपनी किताब में लिखती हैं कि प्रकाश सिंह का ढाबा अच्छा-खासा मशहूर था। पर मजे की बात है कि साल 1985 तक ढाबे का कोई नाम ही नहीं था। साल 1985 में एक दिन उनके दोनों बेटों- अमरीक और सुखदेव ने कहा कि ” पापा, हमें ढाबे का कोई नाम रखना चाहिए ! प्रकाश सिंह ने जवाब दिया- नाम तो ऊपर वाले का होता है ”  लेखिका आगे लिखती हैं कि, प्रकाश सिंह को लग रहा था कि ढाबे का नाम रखना अटपटा होगा। बाद में उन्होंने बेटों की जिद मान ली और दोनों बेटों का नाम मिलाकर ढाबे का नाम रखा ” अमरीक-सुखदेव ढाबा “

 

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी Read More »