Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू
Sony New Smart Phone launch : स्मार्टफोन कि दुनिया में लोग उलझे रहते हैं कि, कौन-सा फोन सही दाम मे अच्छा रहेगा और कितनो दिन तक उसकी बैटरी काम करेगी। कुछ ऐसे ही फीचरों को देखकर लोग फोन को पसंद करते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन की दुनिया में सोनी ने भी अपना एक अलग कदम रख दिया है। हाल ही में सोनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप फोन सोनी एक्सपीरिया 1 VI,सोनी एक्सपीरिया 10 VI को लॉन्च कर दिया है।
दोनो फोनों के बारे में कुछ काम की बातें
कंपनी दोनों फोन (Sony New Smart Phone launch) को यूरोपीय मार्केट में पेश किया है। दोनो फोनों को दमदार कैमरा, डिस्प्ले और बेस्ट डिजाईन है। फ्लैगशिप सोनी एक्सपीरिया 1 VI में 12Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच OLED डिस्प्ले है, साथ ही इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसके विपरीत, सोनी एक्सपीरिया 10 VI अच्छी कीमत में आता है। इसमें 6.1 इंच की छोटी स्क्रीन मिलती है।
जानें दोनों फोनों की कीमत
दोनों फोनों (Sony New Smart Phone launch) का डिजाइन दिखने में एकदम दमदार है। सोनी एक्सपीरिया 1 VI की स्टार्टिंग कीमत लगभग 1,17,400 रुपये है। जबकि सोनी एक्सपीरिय 10 VI के 8GB RAM + 128GB मॉडल की स्टार्टिंग कीमत लगभग 31 हजार रुपये है। दरअसल, अब तक यें भारत में लॉन्च नहीं किये गये हैं।
सोनी एक्सपीरिया 1 VI के खास फीचर्सो के बारें में
इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2340 pixel) OLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 12GB रैम है और 256GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+12MP+12MP है और फ्रंट कैमरा 12MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।
सोनी एक्सपीरिया 10 VI के खास फीचर्सो के बारें में
इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और 60Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 8GB रैम है और 128GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+8MP है और फ्रंट कैमरा 8MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।