PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना

PM Vishwa Karma Yojana Update : महिलाओं के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रूपये तक की राशि अनुदान दी जाती है। इस योजना के तहत अनुदान धन प्राप्त करने के लिए महिला को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।

बता दें कि, अब इस योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update) में परिवर्तन यानि बदलाव किया जाएगा, यानि आवेदिका को एक ही ई-वाउचर दिया जाएगा। वहीं पहले इस योजना के तहत लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में सहायक राशि दे जानी थी। लेकिन अब आपको ई- वाउचर के माध्यम से 15000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

 

फ्री सिलाई मशीन के लिए टूलकिट ई-वाउचर

टाईटल फ्री सिलाई मशीन टूल किट ई-वाउचर
योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update)
किसके द्वारा षुरू की देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने
लाभार्थी देश की महिलाएं
उद्देश्य टूल किट के लिए 1500 रूपये की सहायक राशि प्रदान करना
आवदेन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट Pmvishwakarma.gov.in

 

सिलाई मशीन टूलकिट ई-वाउचर के लिए कैसे करें आवदेन

 आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से भीम यूपीआई ऐप Bhim UPI App को डाउनलोड कर लेना है।
 अब आपको इस ऐप को अपने आधार कार्ड से लिंक मॉबाईल नंबर Sign up कर लेना है।
 अब आपको ऐप के होम पेज पर सर्विसज के सेक्षन में ई-वाउचर के Option पर क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज सामने आ जाएगा।
 अब आपको इस पेज पर कंटीन्यू एक्टिव और इन एक्टिव वाउचर की जानकारी देखनें को मिलेगी।
 इसके बाद अब आपको एक्टिव वाउचर को सेलेक्ट करना है।
 तुरंत इसके बाद आपके सामने मिनिस्ट्री MSME से प्राप्त 15000 रूपये का ई वाउचर दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने QR Code Scan करने का Option खुल जाएगा।
 अब आप QR Code को Scan  करके सीधे दुकानदार को पेमेंट कर सकते है।

 

ध्यान दें, आप फ्री सिलाई मशीन के तहत ई-वाउचर का उपयोग कर सकते है। लेकिन आप इस ई-वाउचर को खुद के बैंक खाते में राशि नहीं भेज सकते। इसी प्रकार आप वाउचर का उपयोग सिलाई मशीन के अलावा अन्य खरीददारी के लिए भी नहीं कर सकते।

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना Read More »