Loan on Aadhar card ; आधार कार्ड पर मिनटों में प्राप्त करें 50 हजार तक का लोन, यहां देखें पूरा प्रोसेस

Loan on Aadhar card : घर-परिवार को चलाने के लिए कोई सदस्य व्यापार की दुनिया में रखता है तो, वह लोन लेकर आर्थिक सहायता पाकर किसी क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू करता है। ज्यादातर गरीब परिवारों के लोग लोन लेकर किसी क्षेत्र में व्यापार करने लगते है। ऐसे में आप भी आधार कार्ड से 50 हजार रूपये तक का लोन लेकर किसी क्षेत्र में कार कर सकते हो। लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यताएं रहेंगी आए जानें ?

 

 

आपके पास आधार कार्ड से लोन (Loan) उपलब्ध करने के लिए ये निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए

ऋण आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य होगी।. आवेदक क़ानूनी रूप से दिवालिया या भगोड़ा घोषित नहीं होना चाहिए। आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उसमे अधिक होना अनिवार्य होगी। आधार कार्ड की न्यूनतम मासिक वेतन 15,000/- रुपए होना अनिवार्य होगी।

 

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (photo)
बैंक खाता पासबुक( Bank account passbook)
आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)
मोबाईल नंबर (mobile number)
पेन कार्ड (pan card)

 

आधार कार्ड पर इच्छुक रेट

आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर पर्सनल लोन के बराबर ही ब्याज दर (interest rate)  भी देनी होगी। खास तोर पर ये ब्याज दर 10. 50 % से लेकर 14 % तक होती हैं। अब ये ब्याज दर आप जिस बैंक या संस्था से लोन ले सकते है। जिसकी पॉलिसी के मुताबिक अलग- अलग बताई जाएगी।

कैसे मिलेगा आधार कार्ड से 50,000 तक का पर लोन जाने प्रोसेस।(aadhar card loan process)

आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको वेबसाइट (website) में पर्सनल लोन के सेक्शन को खोलना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम, मोबाईल नंबर, जन्म दिनांक, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड आदि जानकारी भरनी होगी। ध्यान रखें, पेज में ये सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।

उसके बाद आप नेक्स्ट टेब को खोले।
अब इस पेज पर ऋण राशि (loan amount) तथा अवधि को चुने। अब संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपके दस्तावेज तथा पात्रता की जांच की जाएगी। पात्र पाये जाने की स्थति में ऋण आवेदन को मंजूरी प्रदान की जायेगी। वहीं अपात्र पाये जाने पर आपका ऋण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। पात्र पाये जाने पर बैंक की एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

 

तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आप भी आधार कार्ड से पर्सनल लोन सेक्शन में आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें :- 

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Loan on Aadhar card ; आधार कार्ड पर मिनटों में प्राप्त करें 50 हजार तक का लोन, यहां देखें पूरा प्रोसेस Read More »