Digital India update

This smartphone with 108MP camera quality is available with a powerful and powerful battery of 7800mAh. make offer soon

Moto G54 5G Launch : 108MP कैमरा कॉलिटी वाला ये स्मार्टफोन, धांसू और दमदार बैटरी 7800mAh के साथ मिल रहा है। जल्द करें ऑफर

Moto G54 5G Launch : हाल ही के दिनों में मोटोरोला कंपनी ने नया Moto G54 5G स्मार्टफोन लोन्च किया है। ऐसे में इस डिवाईस में आपको 108 एमपी की अच्छी गुणवत्ता वाला रियर कैमरा और दमदार 7800mAh वाली बैटरी मिलेगी। बता देें कि, ये डिवाईस बेस्ट फिचर्सों के साथ लॉन्च हुआ है और इसकी आरंभिक रेंज कीमत 11 हजार रुपये बताई जा रही है।

 

 

Moto G54 5G स्मार्टफोन के स्पेसिकेशन के बारे में

 

  • Moto G54 5G स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन यानी सुपर AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट दिया जायेगा।
  • आपको इस डिवाईस के डिस्प्ले पर 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगा है और साथ ही स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 7 की प्रोटेक्शन भी मिलेगी।
  • जबरदस्त  फोटोज खिंचने के लिए आपको 108 Megapixel का मेन रियर कैमरा और साथ ही 2 Megapixel का मैक्रो कैमरा मिलेगा
  • सेल्फी लेने के लिए आपको इस डिवाईस में 32 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
  • इस हेंडसेट में आपको धांसू परफॉर्मेंस करने के लिए MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर भी मिलेगा। 
  • इस फोन में आपको दमदार 7800mAh की बैटरी और 100w का धांसू चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
  • इस डिवाईस में आपको 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का भी विकल्प दिया जायेगा। 

Moto G54 5G Launch : 108MP कैमरा कॉलिटी वाला ये स्मार्टफोन, धांसू और दमदार बैटरी 7800mAh के साथ मिल रहा है। जल्द करें ऑफर Read More »

Patanjali's Soan Papdi failed in quality check, 3 including assistant manager sentenced to jail

Baba Ramdev Company News : गुणवत्ता की जांच में फेल हुई पतंजलि कि सोन पापड़ी, असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल कि सजा

Baba Ramdev Company News : पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के खाद्य पदार्थों और दवाओं की जांच के आदेश दिए थे। जांच में ईन पदार्थों कि रिपोर्ट कई बार फेल निकली हैं, जिससे रामदेव को अपने हलफनामा में सुप्रीम कोर्ट को माफीनामा लिखा और कई बार माफी भी मांगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्ती अपनाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

 

 

असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल की सजा
उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोन पापड़ी के परिक्षण में फेल होने पर पतंजलि आयु्र्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक तीन लोगों को 6 महीने की कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही तीनों पर जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि, 17 अक्टूबर, 2019 को एक खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने पिथौरगढ़ के बेरिनाग के मुख्य बाजार में लीलाधर पाठक की दुकान का दौरा किया था। इस दौरान पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में चिंताएं व्यक्त कि गईं। सपूत कोलेक्ट किए गए और रामनगर कान्हा जी वितरक के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को नोटिस जारी किए गए।

 

 

2020 की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया
उत्तराखंड के ही रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में राज्य खाद्य एवं औषधि परिक्षण प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच आयोजित किया गया था। दिसबंर में राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रयोगशाला से एक रिपोर्ट मिली, जिसमें मिठाई की घटिया गुणवत्ता का संकेत दिया गया था। तुरंत इसके बाद लीलाधर पाठक, वितरक अजय जोशी और पतंजलि के असिसटेंट मैनजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

 

 

आरोपियों पर कितना जुर्माना और कितने दिन की सजा हुई ?
तमाम जांचों पर सुनवाई के बाद, कोर्ट ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 59 के तहत तीनों को 6 महीने की कैद और प्रत्येक दोषी पर क्रमा अनुसार 5 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जबकि कोर्ट ने अपना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत सुनाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि, कोर्ट में पेश किए गए सबूत क्लियर रुप से उत्पाद की घटिया गुणवत्ता के आधार पर दोषियों को सजा सुनाई गई है।

Baba Ramdev Company News : गुणवत्ता की जांच में फेल हुई पतंजलि कि सोन पापड़ी, असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल कि सजा Read More »

BSNL surprised other companies, 90 days validity will be available in Rs 91 plan

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

BSNL Best Plans news : एक समय था बीएसएनएल ग्राहकों के दिलों पर राज करती थी। कंपनी पर वक्त की और सरकार की मार ऐसी पड़ी कि ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग प्राईवेट सेक्टर वाली टेलिकॉम की तरफ रुख करना शुरु कर दिया। अब ग्राहक आज के दौर में प्राईवेट सेक्टर की टेलिकॉम कंपनियों के बड़े-बड़े प्लान्स करवाने में नहीं हिचकते।  टेलिकॉम सेक्टर की एक मात्र सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही सस्ते और अच्छे बजट प्लान्स ऑफर करती है। BSNL के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में भले ही ग्राहक कम हों लेकिन कंपनी अपने प्लान्स से सभी को कड़ी टक्कर देती है। जब भी सस्ते प्लान की बात आती है तो BSNL सभी से कोसो दूर आगे निकल जाती है। 

 

 

कंपनी के पास कितने यूजर, जिनके लिए वो अच्छे प्लान्स तैयार करती हैं ?

बता दें कि, BSNL के पास इस समय 8 करोड़ के करीब यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के लिए कंपनी ने अपनी लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स बनाती है कि जिनकी कीमत उम्मीद से भी ज्यादा कम है। क्योंकि गरीब वर्ग के लोग भी इन सेवाओं का फायदा उठा सके। बीएसएनएल (BSNL Best Plans news) के पास लंबी वैलिडिटी वाला एक प्लान ऐसा है कि, जिसमें 100 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

BSNL ने बनाया गजब का प्लान्स

भारतीय संचार निगम लिमिडेट (BSNL) ने अपने 91 रुपये वाले गजब प्लान से जियो, एयरटेल और वीआई को हैरान करते हुए उनकी हवा टाईट कर दी है। BSNL अपने ग्राहकों को सिर्फ 91 रुपये की कीमत में 90 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। बता दें कि BSNL पहली ऐसी कंपनी है जो यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत में 3 महीने की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जबकि अन्य कंपनियां 500 – 600 रुपये में इतने ही महीनों में ही प्लान तैयार करती है।

इन यूजर्स के लिए है बेस्ट विकल्प

आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपने फोन में BSNL के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर रखते हैं। BSNL के 91 रुपये के रिचार्ज से आप फोन को पूरे 90 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं। आपको इस प्लान (BSNL Best Plans news) में कॉलिंग सुविधा नहीं मिलेगा, मगर आपके नंबर पर इनकमिंग की सुविधा बनी रहेगी। वहीं इस प्लान्स के कम बजट का फायदा गरीब दबके वर्ग के लोगों काे भी मिलेगा, जो दूर-दराज इलाकों में मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी Read More »

How did the famous Amrik-Sukhdev Da Dhaba open in Murthal, Delhi due to a fight between two brothers? Come know the story of this 58 year old dhaba

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : कभी आप दिल्ली-एनसीआर गए हो या फिर रहते हैं तो मुरथल के अमरीक सुखदेव ढाबे के यहां पराठे जरूर खाए होंगे ! इस ढ़ाबे पर सातों दिन, 24 घंटे हजारों की भीड़ की पराठे खाने आती है। अमरीक-सुखदेव की प्रसीद्धी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, देश के तमाम राज्यों में हाईवे किनारे इसी नाम से मिलते-जुलते ढाबे खुल गए हैं। दिल्ली में ये प्रसिद्ध ढ़ाबा 68 साल पुराना ढ़ाबा है। ये कथा इंडियाज मोस्ट लिजेंड्री रेस्टोरेंट्स’  नामक बुक में प्रकाशित है ! जिस पर हमने कुछ अंशों पर टिप्पणी की, ताकि ढ़ाबा का इतिहासिक परिचय करवाया जा सके। आईए अब जानते हैं इस ढ़ाबे की असली कथा।

 

 

अमरीक-सुखेदव ढ़ाबे की शुरुआत की कथा
आपको जानकर हैरानी होगी अमरीक सुखदेव ढ़ाबे की शुरूआत दो भाईयों के झगड़े के कारण हुई थी। हाँ, इस ढ़ाबे की नींव दो भाइयों की लड़ाई के बाद रखी गई थी। इस ढ़ाबे की कथा की शुरुआत लुधियाना के मिलरगंज  ईलाके से होती है, जहां सरदार लक्ष्मण सिंह एक ढाबा चलाते थे। उनका ढाबा ट्रक ड्राइवर्स के बीच खूब प्रसिद्ध था। किंतु, सरदार लक्ष्मण सिंह को एक समस्या थी, उनकी कोई संतान नहीं थी। बस उन्हें दिन-रात एक ही चिंता सताती कि, उनके बाद ढाबे को कौन संभालेगा?

 

 

 

दो भाइयों के झगड़े से खुला नया ढाबा
सरदार को संतान पैदा ना होने का मलाल अवश्य रहता था। लेकिन, सरदार लक्ष्मण सिंह की दो बहनें थीं ! जिसमें से एक बहन के 4 बेटे थे, उसके चार बेटों में से लक्ष्मण सिंह ने एक बेटे को गोद लिया ! जिसका नाम था प्रकाश सिंह। कुछ दिनों बाद उनकी दूसरी बहन ने भी अपने एक बेटे को गोद लेने की जिद पकड़ी। इसी प्रकार लक्ष्मण सिंह ने दूसरी बहन के एक बेटे लाल सिंह को भी गोद ले लिया। ऐसे में सरदार दोनों गोद लिये बेटों के साथ ढाबा चलाने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों चचेरे भाइयों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

इस लड़ाई के बाद सरदार लक्ष्मण सिंह ने सुझाव सूझा कि, वो प्रकाश को एक नई जगह ढाबा खोलकर देंगे और इस तरह सरदार ने जगह की तलाश शुरू कर दी। सरदार ने इस तलाश में एक ट्रक ड्राइवर्स से सहायता मांगी। ड्राईवर ने कहा कि, दिल्ली के बाहर खाने-पीने की कोई ढंग की जगह नहीं है। यदि मुरथल के पास कोई ढाबा खुल जाए तो चल पड़ेगा। 

 

 

 

58 साल पहले मुरथल में खुला नया ढ़ाबा
ड्राईवर के सुझाव पर सरदार लक्ष्मण सिंह मुरथल में आकर ढ़ाबा खोल दिया। बता दें कि, साल 1956 में प्रकाश सिंह  मुरथल आ गए, उन दिनों मुरथल पंजाब का हिस्सा था। अब ये हरियाणा का हिस्सा है। उस जमाने में मुरथल में इक्का-दुक्का ढाबा तो थे, किंतु इतने मशहूर नहीं थे। लेखिका अपनी किताब में आगे लिखती है कि, मुरथल जीटी रोड पर पड़ता है, जो एशिया के सबसे पुराने ट्रेड रूट में से एक है। यह चिटगांव (बांग्लादेश) से लेकर काबुल (अफगानिस्तान) तक फैला हुआ है। ऐसे में हमेशा से यहां ट्रकों वगैरह की आवाजाही रहती है।

 

 

ढ़ाबे खोलने के लिए किराये पर लेनी पड़ी जमीन
सरदार लक्ष्मण सिंह के द्वारा लिए हुए गाेद बेटा प्रकाश सिंह ने मुरथल में ढाबे खोलने के लिए एक छोटी सी जगह किराए पर ली। यह जगह जहां अभी अमरीक-सुखदेव ढाबा है, उससे करीब 4 किलोमीटर दूर थी। प्रकाश और उनकी पत्नी इसी ढाबे में ऊपरी मंजिल पर रहने लगे और नीचे ढाबा चलाने लगे। क्योंकि उनकी पहले से तमाम ट्रक ड्राइवर से जान पहचान थी। इसलिए थोड़े दिनों में ही ढाबा चल पड़ा। प्रकाश सिंह ने उन दिनों ढ़ाबा में बहुत सिंपल मेनू रखा, जिसमें दाल, रोटी के अलावा तीन तरह के पराठे- आलू, प्याज और मिक्स।

धीरे-धीरे उनके ढाबा पॉपुलर हो गया और धंधा बढ़ने लगा, लेकिन इसका नुकसान भी हुआ. कुछ महीने बाद ही मकान मालिक दुकान का किराया बढ़ाने का दबाव बनाने लगा. इसके बाद प्रकाश ने वह दुकान छोड़कर खुद की जगह लेने फैसला किया. डिसूजा लिखती हैं कि 60 के दशक में प्रकाश सिंह ने पुराने ढाबे से थोड़ी दूर एक छोटी जमीन ली. वहां फिर से अपना ढाबा खड़ा किया. वहां भी ट्रक वालों की लाइन लगने लगी. क्योंकि खाने साथ-साथ इतनी जगह थी कि आराम से ट्रक पार्क कर सकें और रेस्ट कर सकें।

 

 

ढ़ाबे का नाम कैसे पड़ा अमरीक और सुखदेव ? 
दरअसल, साल 1967 में प्रकाश सिंह को पहला बेटा हुआ, जिसका नाम रखा अमरीक। इसी प्रकार फिर दूसरे बेटे सुखदेव का जन्म हुआ। ऐसे में कई साल तक प्रकाश सिंह का जीवन और ढ़ाबा भी ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन साल 1982 में प्रकाश सिंह की जिंदगी में एक नया मोड़ के साथ बुरा दौर आता है। लेखिका आगे लिखती है कि, उस साल भारत में एशियन गेम्स हो रहे थे, गेम्स के लिए सरकार ने NH-1 के हाईवे को दो लेन से 4 लेन का करने का फैसला किया। परंतु प्रकाश सिंह के ढाबा के सामने जो पार्किंग वाली जगह थी, उसको लेन में ले लिया गया। इसके बाद उनके पास कोई जगह नहीं बची, मजबूरन उन्हें तीसरी बार अपना ठिकाना बदलना पड़ा। इस बार 300 रुपए महीने के किराये पर एक नई दुकान ली। जिसका नाम प्रकाश सिंह ने अपने दोनो बेटों का नाम अमरीक और सुखदेव (Amreek-Sukhdev restaurant Delhi) रख दिया और अगले 30 साल इसी दुकान में ढाबा चलता आ रहा है।

ढ़ाबे का नामकरण को स्पष्ट करने के लिए रुथ डिसूजा प्रभु अपनी किताब में लिखती हैं कि प्रकाश सिंह का ढाबा अच्छा-खासा मशहूर था। पर मजे की बात है कि साल 1985 तक ढाबे का कोई नाम ही नहीं था। साल 1985 में एक दिन उनके दोनों बेटों- अमरीक और सुखदेव ने कहा कि ” पापा, हमें ढाबे का कोई नाम रखना चाहिए ! प्रकाश सिंह ने जवाब दिया- नाम तो ऊपर वाले का होता है ”  लेखिका आगे लिखती हैं कि, प्रकाश सिंह को लग रहा था कि ढाबे का नाम रखना अटपटा होगा। बाद में उन्होंने बेटों की जिद मान ली और दोनों बेटों का नाम मिलाकर ढाबे का नाम रखा ” अमरीक-सुखदेव ढाबा “

 

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी Read More »

Motorola's new 5G phone is getting the best in the range of up to Rs 20 thousand, amazing look and features are the best

Motorola G84 5G Launch : मोटोरोला का नया 5G फोन, 20 हजार रुपये तक की रेंज में बेस्ट मिल रहा है, जबर्दस्त लुक और फीचर्स है बेस्ट

Motorola G84 5G Launch : मोटो G सीरिज का नया स्मार्टफोन Motorola G85 5G आजकल ग्राहको की जेहन में सुर्खिंयों में छाया हुआ है। जल्द ही कंपनी इस फोन को बाजार में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग डेट के बारें में अभी कोई अधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। बता दें कि इस फोन को हाल ही के दिनों में कुछ यूरोपियन रिटेलर्स की वेबसाइट पर देखा गया है।

 

 

इस फोन को मार्केट में कितने पॉइंट मिले हैं ?
माई स्मार्ट प्राइस कि रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फोन में ” माल्मो ” कोडनेम वाला प्रोसेसर देने वाली है। ऐसे में यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 हो सकता हैं। गीकबेंच लिस्टिंग के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन में फोन को 939 पॉइंट मिले है। वहीं, मल्टी- कोर टेस्ट में फोन को 2092 पॉइंट मिले हैं।

 

 

फोन की कितनी किमत होने के आसार है ?
गीकबेंच लिस्ट के मुताबिक, फोन 8GB रैम से लैस में मिलेगा। इस फोन (Motorola G84 5G Launch) का ओएस ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। यूरोपियन रिटेलर्स की लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिेएंट की कीमत लगभग 27,200 रुपये होगी। लेकिन भारत में यह फोन 20 हजार रुपये के करीब के साथ एंट्री कर सकता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला G84 5G के हिसाब से बाजार में एंट्री करेगा।

 

 

Motorola G84 के खासियत फीचर्सों के बारें में जानें

यदि आप इस फोन (Motorola G84 5G Launch) को खरीदना चाहते हो तो, आप इसके फीचर्स के बारें अवश्य जानें

  • कंपनी आपकों इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दे रही है। साथ ही डिस्प्ले ऑफर के तौर पर 120Hz रिप्रेश रेट को सपोर्ट कर रही है।
  • आपको यह फोन 12GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज में मिल रहा है।
  • आपको इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिल रहा है।
  • आपको इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी मिलेगा।
  • वहीं आपको इस फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलेगा।
  • आपको इस फोन में बैटरी 5000mAh और फास्ट चार्जिंग 30W मिलेगी।
  • आपको इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरफ्रिंट सेंसर मिलेगा।

Motorola G84 5G Launch : मोटोरोला का नया 5G फोन, 20 हजार रुपये तक की रेंज में बेस्ट मिल रहा है, जबर्दस्त लुक और फीचर्स है बेस्ट Read More »

Big negligence of employees on election duty in Haryana! Votes were put in the ballot box without sealing, villagers created ruckus.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई को होना है, पर चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम तथा विगलांगों एवं बजुर्गों का वोट उनके घर पर कलेक्ट करने का नियम बनाया है। जिसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी लोगों के घर जाकर पोस्टल बैलट से वोट कलेक्ट कर रहे हैं। इस दौरान एक मामला सामाने आया है कि, वोट कलेक्ट करते समय चुनावी ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही की हैं।

 

 

 

कैथल में बैलट पेपर बॉक्स को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

हरियाणा में कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की एक टीम गांव में विकलांगों व बुजुर्गों के पोस्टल वोट कलेक्ट करने के लिए पहुंची। जहां बैलट पेपर बॉक्स पर सील नहीं लगने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने का कहना चुनाव आयोग द्वारा तय किये गये नियमों का चुनाव कर्मचारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। 

इस तरह ग्रामीणों के हंगामा करने पर एक राजनीतिक दल के लोग भी वहॉं पहुंच गए और मामला बढ़ गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि, जिस बॉक्स में बैलट पेपर कलेक्ट किए जा रहे हैं उसमें सील नहीं है। उन्हें  विरोध करते हुए कहा है कि, यदि बॉक्स पर सील नहीं होगी तो गड़बड़ होने की आशंका बनी रहती है।

 

 

 

गांव में पड़ने से पहले कर्मचारियों ने सरपंच को नही दी सूचना

कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने पहुंचे कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के कई नियमों की अवेहलना की है। जैसे गांव के सरपंच को सूचित किये बिना ही गांव में मत कलेक्ट करने घुस गए। ऐसे में मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने भी इस वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए और उन्होंने कहा कि, कम से कम जनप्रतिनिधियों को तो इस बारे में पहले सूचित करना चाहिए। इस तरह से चुपचाप आना कहीं ना कहीं गड़बड़ होने के आरोप तो लगेंगे।

मामले पर कैथल के एआरओ अधिकारी ने क्या कहा ?

गांव का ये मामले सामने आने पर एआरओ कैथल सुशील कुमार ने कहा कि, ये पहली बार है ! जब इस तरह से मत कलेक्ट किए जा रहे हैं। कुतुबपुर गांव से ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है। इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग से बातचीत करके, जैसे ही ऊपर से आदेश होगा प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगी।

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा Read More »

Sony company launches two best designed smartphones, features will do magic on your heart

Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू

Sony New Smart Phone launch : स्मार्टफोन कि दुनिया में लोग उलझे रहते हैं कि, कौन-सा फोन सही दाम मे अच्छा रहेगा और कितनो दिन तक उसकी बैटरी काम करेगी। कुछ ऐसे ही फीचरों को देखकर लोग फोन को पसंद करते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन की दुनिया में सोनी ने भी अपना एक अलग कदम रख दिया है। हाल ही में सोनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप फोन सोनी एक्सपीरिया 1 VI,सोनी एक्सपीरिया 10 VI को लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

दोनो फोनों के बारे में कुछ काम की बातें
कंपनी दोनों फोन (Sony New Smart Phone launch) को यूरोपीय मार्केट में पेश किया है। दोनो फोनों को दमदार कैमरा, डिस्प्ले और बेस्ट डिजाईन है। फ्लैगशिप सोनी एक्सपीरिया 1 VI में 12Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच OLED डिस्प्ले है, साथ ही इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसके विपरीत, सोनी एक्सपीरिया 10 VI अच्छी कीमत में आता है। इसमें 6.1 इंच की छोटी स्क्रीन मिलती है।

 

 

 

जानें दोनों फोनों की कीमत
दोनों फोनों (Sony New Smart Phone launch) का डिजाइन दिखने में एकदम दमदार है। सोनी एक्सपीरिया 1 VI की स्टार्टिंग कीमत लगभग 1,17,400 रुपये है। जबकि सोनी एक्सपीरिय 10 VI के 8GB RAM + 128GB मॉडल की स्टार्टिंग कीमत लगभग 31 हजार रुपये है। दरअसल, अब तक यें भारत में लॉन्च नहीं किये गये हैं।

 

 

 

सोनी एक्सपीरिया 1 VI के खास फीचर्सो के बारें में

इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2340 pixel) OLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 12GB रैम है और 256GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+12MP+12MP है और फ्रंट कैमरा 12MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।

 

 

 

सोनी एक्सपीरिया 10 VI के खास फीचर्सो के बारें में

इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और 60Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 8GB रैम है और 128GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+8MP है और फ्रंट कैमरा 8MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।

Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू Read More »

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी

HBSE School Time table Change : हरियाणा में इस वक्त भीषण गर्मी एवं लू का प्रचलन चल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बद्हाल हो गया है, तो स्कूली बच्चों का भी तेज तपती दोपहर मेे स्कूल से घर लौटते समय हाल बद्हाल हो जाता है। इसलिए मौसम के तहत हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव का निर्णय लिया है। ऐसे में हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders
Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है ?

स्कूलों के टाईम टेबल (HBSE School Time table Change) को लेकर  शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

 

 

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी Read More »

Big raid of ACB in Sonipat, JE arrested red handed while taking bribe

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई

Sonipat ACB team raid : पिछले कई महीनों से हरियाणा की एसीबी टीम बड़े-बड़े विभागों में रंगदारी घूसकोर और अन्य मामलो में भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मगर हरियाणा सरकार जाने माने नेता तब भी मीडिया से बात करते हैं। उनकी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, पर हरियाणा सरकार में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे को फेल करते आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम (Sonipat ACB team raid) ने बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

एसीबी टीम कि (Sonipat ACB team raid) सूचना के मुताबिक,  बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को दर्खास्त दी कि, सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में नियुक्त जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने के बदले में 35 हजार रुपए की रंगदारी रिश्वत की मांग कर रहा है। क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा जराजर तथा टूट गया था, जबकि जेई जोगेंद्र अपनी रिपोर्ट में उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। ऐसे में इस दर्खास्त पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मामले के बारे में एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

रिश्वत वाले मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को ठीक करवाने को लेकर मांगी जा रही थी।

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई Read More »

Many questions raised on the 'safety' of co-vaccine in new research, clarification given while reacting to the questions

CO-Vaccine Side Effect News : नए शोध में को-वैक्सीन की ‘सेफ्टी’ पर उठे कई सवाल, सवालों पर प्रतिक्रिया करते हुए दी सफाई

CO-Vaccine Side Effect News : पिछले एक डेढ़ महीने से को-वैक्सीन के कथित साइड इफेक्ट्स को लेकर हलचल मचने के बाद अब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर आई एक रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि को-वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में कुछ तरह के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं।

 

 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में को-वैक्सीन पर किया गया अध्ययन

भारत बायोटेक कंपनी की को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) को लेकर हाल ही में हुई एक शोध ने सवाल खड़े कर दिए। यह अध्ययन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है, इस अध्ययन की रिपोर्ट स्प्रिंगर लिंक जर्नल में पब्लिश की गई है। अध्ययन में यह बताया गया है कि, को-वैक्सीन लगवाने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कुछ तरह के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। 

बता दें कि, को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की ओर से भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि, कोवैक्सीन पर पहले भी कई स्टडी और शोध में को-वैक्सीन के एकदम सुरक्षित होने का प्रमाण मिला है। कंपनी ने कहा है कि, को-वैक्सीन का सेफ्टी ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। 

 

 

कितने लोगों पर शोध किया गया ?

कंपनी ने अपने शोध में को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) को लेकर हुई इस स्टडी में 1 हजार 24 लोगों को शामिल किया गया था। ऐसे में सभी लोगों में 635 किशोर और 291 युवा थे, इस दौरान सभी लोगों से टीका लगने के एक वर्ष बाद तक फॉलोअप व चेकअप के लिए संपर्क किया भी गया। 

स्टडी और शोध में लगभग 48% यानी 304 किशोरों में वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शंस देखा गया है। वहीं यही स्थिति 42.6% यानी 124 युवाओं में भी देखने को मिली है।  4.7% लोगों में नसों से जुडी समस्याएं भी देखी गई हैं। वहीं 5.8% युवाओं में टीके की वजह से नसों और जोड़ों में दर्द की दिक्कत आई है। 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का असर महिलाओं में भी देखने को मिला है। तकरीबन 4.6% महिलाओं में महावारी से जुड़ी परेशानियां हुई है। 2.7% महिलाओं में आंखों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं है। इसके साथ ही 0.6% महिलाओं में हाइपोथारोइडिज्म पाया गया है। वहीं कुल 1% लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखे गए हैं।

 

 

कोविशील्ड को लेकर ब्रिटेन की कंपनी ने मानी थी गलती
एक डेढ़ महीने पहले ही भारत में एस्ट्राजेनेका कंपनी की कोरोना वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) कोविशील्ड के कथित साइड इफेक्ट्स से जुड़ी खामियां पर एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने ब्रिटेन हाईकोर्ट में माना कि उसके कोविड-19 वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जिसके कारण भारत के हजारों की तादात में लोगों के अंतर भय बैठ गया कि, उन्हें गलत को-वैक्सीन लगाई गई है। जिससेे उन्हें बवाल मचाना शुरु कर दिया था।

 

 

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के क्या लक्षण दिखते है ?

को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) लगाने के बाद कई लोगो पर कंपनी द्वारा शोध किया गया है, जिनमें लोगों में को-वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कुछ लक्षण देखे गए हैं। जैसे  इन लक्षणों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम से शरीर में खून के थक्के जमने (Blood Clot) लगते हैं या फिर शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं। बॉडी में ब्लड क्लॉट की वजह से ब्रेन स्ट्रोक की भी संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से एस्ट्राजेनेका कंपनी के कोर्ट में यह जवाब देने के बाद भारत में कोविशील्ड लगाने लगाने वालों में हलचल पैदा हो गई थी।

 

 

को-वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक कंपनी ने क्या बयान जारी किया है ?

बता दें कि, को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News)  बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बयान जारी किया है कि,  उनके लिए वैक्सीन के असर से ज्यादा लोगों की सुरक्षा पहले है। को-वैक्सीन भारत सरकार की यूनिट ICMR के साथ मिलकर विकसित की गई और सिर्फ एकमात्र कोरोना वैक्सीन है। कंपनी ने दावा किया है कि, वैक्सीन के असरदारी होने को लेकर कई टेस्ट किए गए हैं ! मगर टीका कितना असरदार है, इसके बारे में सोचने से पहले लोगों की सुरक्षा का मद्देनजर यानी ध्यान में ऊपर रखा गया है। 

CO-Vaccine Side Effect News : नए शोध में को-वैक्सीन की ‘सेफ्टी’ पर उठे कई सवाल, सवालों पर प्रतिक्रिया करते हुए दी सफाई Read More »