Motorola edge 50 fusion Launch : भारत में आखिरकार मोटोरोला ने अपनी ऐज 50 सीरिज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में इस फोन के दमदार फीचर्स ने ग्राहको का दिल जीता है। बता दें कि, इस फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+pOLED कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
Motorola edge 50 fusion के खासियत के बारे में
- आपको Motorola edge 50 fusion में 6.7 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge Display मिल रही है।
- साथ ही आपको इस फोन में स्क्रीन HDT10+ सपोर्ट और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz मिल रहा है। वहीं 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
- आपको इस फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक भी मिलेगा।
- आपको फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2.4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मिलता है।
- इस फोन में आपको 8GB एवं 12GB रैम विकल्प के साथ 256GB एवं 512GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिल रहा है।
- आपको ये फोन प्रोसेसर ऐंड्रॉयड 14 के साथ मिल रहा है।
- इस हैंटसेट में आपको अपर्चर एफ/1.88 और ओआईएस के साथ 50 Megapixel Sony LYT-700 प्राइमरी रियर कैमरा एंव 13 Megapixel अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में आपको अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंड कैमरा मिल रहा है।
- डिवाईस में आपको यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेंगे।
- हैंटसेट को पावर देने के लिए आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है। साथ ही 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।
फोन की कीमत के बारे में जानें
- Motorola edge 50 fusion आपको 8GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 22,999 रुपये में मिल रहा है।ज
- जबकि आपको यह डिवाईस आपको 12GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वेरियंड की कीमत 24,999 रुपये में मिल रहा है।
- अगर आप इस डिवाईस को किसी दूसरे पुराने फोन के बदले खरीदते हो तो, आपको 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
- आपको बता दें कि, ICICI बैंक कार्ड के जरिए 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है।