फतेहाबाद। सीएम फ्लाइंग की टीम ने देर शाम टोहाना के हिसार रोड पर बिना लाइसेंस चल रहे एक अवैध अहाते पर रेड की। यहां पर शराब ठेके के बिल्कुल पास ही अहाता बनाया हुआ था, लेकिन अहाता संचालक कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा पाया, जिसके बाद आबकारी विभाग द्वारा टोहाना पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के 72 सी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, एएसआई राकेश कुमार व आबकारी विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार, नरेंद्र शर्मा की टीम टोहाना के हिसार रोड स्थित न्यू पंजाबी तड़का पर पहुंची तो वहां पर कुछ लोग शराब पीते पाए गए। जब संचालक से अहाते का लाइसेंस परमिट आदि मांगा गया तो कोई कागजात संचालक पेश नहीं कर पाया। वहीं टीम को देखकर शराब पी रहे लोग भी वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले रतिया और फतेहाबाद में भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो अवैध अहाते पकड़े थे, जहां चिकन कॉर्नर और ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी।