स्टंट पड़ा महंगा : चंद सेकेंड्स में जिंदगी बनी लाश
अकसर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक कर या छत पर चढ़कर लोग स्टंट करते हैं। ऐसे ही एक वीडियो बनाने के चक्कर में युवक को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। चंद सेेकेंड्स में युवक की जिंदगी एक लाश में तब्दील हो गई। मामला लुधियाना का है, जहां ट्रेन की खिड़की पर स्टंट कर रहा एक युवक डाऊन पोल से जा टकराया, नीचे गिरा और दम तोड़ दिया। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवक के पास पहचान के लिए कुछ नहीं मिला है, वहीं यह जरूर पता चला है कि वह दिल्ली जा रही मालवा एक्सप्रेस में चढ़ा था। वीडियो में दिख रहा है कि वह डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा है और बाहर लटका हुआ है। इसी दौरान उसके पीछे खड़ा दूसरा युवक उसकी मोबाइल से वीडियो बना रहा है। इतने में ही पटरी किनारे लगा डाऊन पोल आता है और युवक जोर से उससे टकराकर नीचे जा गिरता है। बाद में वीडियो बना रहे युवक ने उकसी जानकारी लोगों को दी और स्टेशन मास्टर को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई गई। बाद में देखा गया तो युवक मर चुका था और उसके शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवाया गया है।
स्टंट पड़ा महंगा : चंद सेकेंड्स में जिंदगी बनी लाश Read More »