Yogesh Arora

Electric Scooty showroom caught fire, reached hotel upstairs, 8 killed

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत

हैदराबाद। इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत .. राजधानी के साथ लगते शहर सिकंदराबाद में देर रात भयंकर हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लग गई। आग ऊपर बने होटल तक फैल गई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, 4-5 लोग झुलस भी गए।

आग से बचने के लिए लोग खिड़कियों से कूदने लगे। आग की खबर लगने पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो गया। काफी लोगों को बचाया भी गया है। हैदराबाद के डीसीपी ने बताया कि शोरूम पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज हो रही थी।

इसी दौरान शार्ट सर्किट हो गया और शोरूम में आग लग गई। शोरूम के ऊपर ही होटल लॉज बना हुआ था। जिसमें आग फैल गई और आग की चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई, जबकि कई को बचा लिया गया। हादसे के बाद होटल व शोरूम मालिक फरार हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट कर इस हादसे पर दुख जताया। मृतकों के परिवारों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार का मुआवजा मिलेगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत Read More »

Doctor Govind Nand Kumar ran for three kilometers to save the patient's life, traffic was jammed Bangluru

मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक

बेंगलुरू। मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक … डॉक्टर भगवान का रूप होता है, इस बात को सच कर दिखाया है बेंगुलरू के सर्जन डॉ.गोविंद नंदकुमार ने। उन्होंने जो कदम उठाया, वो दूसरों के लिए मिसाल कायम कर गया। डॉ.नंदकुमार को इमरजेंसी एक सर्जरी करनी थी, लेकिन वे ट्रैफिक में फंस गए, उन्होंने अपनी कार ट्रैफिक में छोड़ दी और तीन किलोमीटर तक दौड़कर अस्पताल पहुंच गए। अब तेजी से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

AmPm News

आपको बता दें कि मणिपाल हस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ.गोविंद नंदकुमार को 30 अगस्त को एक महिला की इमरजेंसी लैप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर की सर्जरी करनी थी, जब वे जा रहे थे तो सरजापुर से मराठल्ली के रास्ते पर वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। वे कार पर थे। लेकिन उन्हें अपनी मरीज की चिंता सताए जा रही थी और उन्हें पता था कि जितना समय खराब होता जाएगा, उतना खतरा मरीज की जान को बढ़ता जाएगा।

इसलिए उन्होंने ट्रैफिक जाम में ही अपनी कार ड्राइवर के पास छोड़ी और दौडऩा शुरू कर दिया। करीब तीन किलोमीटर तक वे दौड़ते रहे और अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर रोजाना सरजापुर से ट्रैवल कर अस्पताल पहुंचते हैं।

डॉक्टर नंद कुमार की टीम पहले ही एनेस्थिसिया के लिए तैयार थी और उनके पहुंचते ही टीम ने काम शुरू कर दिया, डॉक्टर ने अपनी डे्रस पहनी और आपरेशन में जुट गए। नतीजा ऑपरेशन भी सफल रहा। डॉक्टर ने दौडऩे के दौरान एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने अब 12 दिन बाद टविटर पर सांझा किया।

मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक Read More »

Problem finally solved now roadways buses will pass through Fatehabad city

आखिर हल हुई समस्या: अब फतेहाबाद शहर से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें

फतेहाबाद। आखिर हल हुई समस्या: अब फतेहाबाद शहर से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें .. नया बस स्टैंड शुरू हुए आज हफ्ते से एक दिन ऊपर हो गया है, जब से नया बस स्टैंड शुरू हुआ है, लोगों के लिए दुविधा ही बनी हुई है। बस स्टैंड शुरू होने के 8 दिन के भीतर आज चौथी बार विद्यार्थियों ने रोड जाम किया और प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए डीसी को अपनी समस्या बताई। इसके बाद डीसी जगदीश शर्मा ने रोडवेज जीएम को निर्देश दिए कि रोडवेज बसें शहर के अंदर से ही गुजारी जाएं। रोडवेज जीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब रोडवेज बसें शहर से ही गुजारी जाएंगी।

वहीं उन्होंने यह भी बताया चूंकि अब बसें शहर से ही गुजरेंगी तो किलोमीटर के हिसाब से पुराना बस स्टैंड तक वही किराया लगेगा, यानि रोडवेज ने जो नए बस स्टैंड तक का किराया बढ़ाया था, वो पुराना बस स्टैंड तक नहीं लगेगा।

आपको बता दें कि आज सुबह आज फिर विद्यार्थियों को गुस्सा फूटा और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाल बत्ती चौक पर आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना है कि रोडवेज बसें शहर के बीच से ही गुजारी जाएं, ताकि न तो उन्हें आर्थिक हानि हो, न ही उन्हें बस सेवा से वंचित रहकर स्कूल कॉलेज जाने में देरी हो। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी लघु सचिवालय पहुंचे।

यहां जजपा नेता डॉ.विरेंद्र सिवाच, जिंदगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने संबोधित किया और रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि गांवों से आने वाले विद्यार्थी या तो नए बस स्टैंड पर उतरें और वहां से पहले आने के 20 रुपये ऑटो को दें फिर वापसी समय भी 20 रुपये दें, या फिर शहर के बाहर बाईपासों पर उतरकर वहां से पैदल अपने कॉलेज, स्कूल जाएं, यही चारा उनके पास बचा है।

इस प्रकार 40-50 रुपये उनका किराये में जाएगा तो वे आम घर के विद्यार्थी हर माह 1500-2000 रुपये कैसे भरें। इस बारे में प्रशासन क्यों नहीं सोच रहा। यही नहीं इसी प्रकार की ही दिक्कत आम आदमी को भी है। पहले किसी शहर से फतेहाबाद आने के लिए ज्यादा किराया दें और फिर बस स्टैंड से शहर आने के लिए अलग से किराया दें। यह आर्थिक बोझ आम आदमी सहन नहीं कर सकता। प्रशासन अब तक सिटी बसें भी मुहैया नहीं करवा पाया। इसी बात को लेकर लगातार विद्यार्थी रोड जाम कर रहे हैं।

आखिर हल हुई समस्या: अब फतेहाबाद शहर से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें Read More »

Fatehabad Ayan Vihan

थैलेसीमिया पीडि़त आयान-विहान की सहायता के लिए उमड़ा शहर

फतेहाबाद। थैलेसीमिया पीडि़त आयान-विहान की सहायता के लिए उमड़ा शहर .. थैलेसीमिया से पीडि़त नन्हें बच्चे विहान और आयान की अपील पर बीते दिन आयोजित ब्लड स्टेमसेल दाता पंजीकरण अभियान में शहर के लोग भारी संख्या में उमड़ेे। इस अवसर पर 2 हजार लोगों ने पहुंचकर अपनी लार का सैंपल दिया।

अब इन सैंपलों की जांच की जाएगी और जिसके सैंपल मैच हुए, वह व्यक्ति ब्लड स्टेम सेल डोनेट कर दोनों बच्चों की सहायता कर सकते हैं। इसको लेकर बच्चों के पिता अंकित मल ने मीडिया के सभी प्लेटफोर्म पर सामने आकर लोगों से अपील की थी। कैंप ब्लड स्टेम सेल डोनर संस्था दात्री द्वारा जूनियर रेडक्रॉस संस्था द्वारा मिलकर आयोजित किया गया। संस्था थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए अभियान चला रही है। विहान और आयान को ठीक करने के लिए तुरंत ब्लड डोनर की आवश्यकता है।

अभियान के बारे में बात करते हुए अनुराधा टंडन सीनियर एसोसिएट दात्री संस्था ने कहा कि जितने भी डोनर का ब्लड स्टेम मैच करेगा वह अयान और विहान जैसे बच्चों को बचाने के लिए बहुत उपयोगी होगा। इस कैंप में जूनियर रेडक्रॉस से जेआरसी कृष्ण कुमार कुक्कड़, नीतू डुडेजा, कुलविंद्र, सुरेंद्र गुप्ता, रमेश कंबोज, विकास, राजकुमार ने अपना योगदान दिया।

थैलेसीमिया पीडि़त आयान-विहान की सहायता के लिए उमड़ा शहर Read More »

CBI will investigate Sonali murder case Goa CM

सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम

फतेहाबाद। सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम … सोनाली फौगाट मामले में गोवा से बड़ी खबर आ रही है। गोवा सरकार अब इस केस की सीबीआई जांच करवाएगी और आज ही सीबीआई को केस सौंप दिया जाएगा।

यह जानकारी गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रही है और लोगों की डिमांड लगातार आ रही है कि मामले की जांच सीबीआई से हो, इसके अलावा सोनाली की बेटी यशोधरा भी लगतार मांग उठा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है, पुलिस जांच सही दिशा में जा रही है और पुलिस को कई अच्छे क्लू भी हासिल हुए, लेकिन लोगों और उनकी बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए यह केस अब सीबीआई को दिया जा रहा है। आज ही सीबीआई को यह केस दे दिया जाएगा और वे होम मिनिस्टर को पत्र लिखेंगे।

सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम Read More »

Road jam on Red Light Fatehabad

नए बस स्टैंड का 8वां दिन, चौथी बार रोड जाम

फतेहाबाद। नए बस स्टैंड का 8वां दिन, चौथी बार रोड जाम .. नया बस स्टैंड शुरू हुए आज हफ्ते से एक दिन ऊपर हो गया है, जब से नया बस स्टैंड शुरू हुआ है, लोगों के लिए दुविधा ही बनी हुई है और रोडवेज प्रशासन इस दुविधा का हल नहीं निकाल पाया है। आज फिर विद्यार्थियों को गुस्सा फूटा और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाल बत्ती चौक पर आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

विद्यार्थियों का कहना है कि रोडवेज बसें शहर के बीच से ही गुजारी जाएं, ताकि न तो उन्हें आर्थिक हानि हो, न ही उन्हें बस सेवा से वंचित रहकर स्कूल कॉलेज जाने में देरी हो। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसी से मिलकर समस्या का हल करने की मांग करेंगे।

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि गांवों से आने वाले विद्यार्थी या तो नए बस स्टैंड पर उतरें और वहां से पहले आने के 20 रुपये ऑटो को दें फिर वापसी समय भी 20 रुपये दें, या फिर शहर के बाहर बाईपासों पर उतरकर वहां से पैदल अपने कॉलेज, स्कूल जाएं, यही चारा उनके पास बचा है।

इस प्रकार 40-50 रुपये उनका किराये में जाएगा तो वे आम घर के विद्यार्थी हर माह 1500-2000 रुपये कैसे भरें। इस बारे में प्रशासन क्यों नहीं सोच रहा। यही नहीं इसी प्रकार की ही दिक्कत आम आदमी को भी है। पहले किसी शहर से फतेहाबाद आने के लिए ज्यादा किराया दें और फिर बस स्टैंड से शहर आने के लिए अलग से किराया दें।

्रयह आर्थिक बोझ आम आदमी सहन नहीं कर सकता। प्रशासन अब तक सिटी बसें भी मुहैया नहीं करवा पाया। इसी बात को लेकर लगातार विद्यार्थी रोड जाम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बस स्टैंड शुरू होने के बाद आज चौथी बार रोड जाम किया गया है। हालांकि आज के रोड जाम के दौरान विद्यार्थी सड़क पर बैठे रहे, लेकिन आने-जाने वाले वाहनों को जाने दिया गया।

नए बस स्टैंड का 8वां दिन, चौथी बार रोड जाम Read More »

Fatehbad Roadways Road jaam

अब हांसपुर रोड पर छात्रों ने बस रोककर किया प्रदर्शन

फतेहाबाद। अब हांसपुर रोड पर छात्रों ने बस रोककर किया प्रदर्शन … नया बस स्टैंड बनने के बाद फतेहाबाद व आसपास की जनता को सुविधा होने की बजाए दुविधा हो गई है। आम लोगों को जहां शहर से दूर बस स्टैंड पर उतरना पड़ रहा या रास्तों में ही शहर को जाने वाले रोड पर उतरना पड़ रहा तो वहीं दाम भी ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। शहरवासी ही नहीं विद्यार्थी भी काफी परेशान हैं। लगातार वे रोड जाम कर इसका विरोध कर रहे हैं।

आज भी विद्यार्थियों ने हांसपुर रोड कट के पास सड़क पर बैठकर कुछ देर के लिए रोडवेज बसों को रोका और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने शहर से ही बसें लेकर जाने की मांग की। उनका कहना है कि छात्र कॉलेज और स्कूल के लिए शहर आते हैं, पास बने हुए हैं, लेकिन यदि वे नए बस स्टैंड पर उतरते हैं तो उन्हें ऑटो पर आने के भी 20 रुपये और जाने के भी 20 रुपये यानि रोजाना 40 रुपये खर्चने पड़ रहे हैं।

या फिर शहर से दूर बने बाईपास के मोड़ों पर उतरना पड़ रहा है, जिससे वे स्कूल कॉलेज को लेट हो रहे हैं, इसलिए बसों को शहर के अंदर से होकर ही ले जाया जाए, ताकि उन्हें दिक्कत न हो।

अब हांसपुर रोड पर छात्रों ने बस रोककर किया प्रदर्शन Read More »

when will Team India get another MS Dhoni and Yuvraj Singh

आखिर कब मिलेंगे टीम इंडिया को दूसरे धोनी और युवराज

आखिर कब मिलेंगे टीम इंडिया को दूसरे धोनी और युवराज … टीम इंडिया में रिकॉर्डधारी रोहित शर्मा हैं, विराट कोहली हैं, बेहद प्रभावशाली गेंदबाज बुमराह, शमी, भुवनेश्वर और रविचंद्र अश्विन है और ऑलराऊंडर रङ्क्षवद्र जडेजा हैं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया अब बड़े मुकाम पर वो नहीं कर पाती, जो आज से 7-8 साल पहले कर रही थी। टीम इंडिया में कोई तो कमी है, जो खल रही है। वो कमी है मैच फिनिशर और टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजी में एंकर डाल कर बल्लेबाजी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की।

वर्षों हो गए टीम इंडिया से इनको गए लेकिन टीम इंडिया इनके विकल्प तैयार नहीं कर पाई, कोई भी बल्लेबाज इनके आसपास भी ठहर नहीं पाता। ऋषभ पंत के रूप में धोनी का विकल्प तलाशने का प्रयास हुआ, लेकिन पंत खरा नहीं उतर रहे। ना ही टीम इंडिया की वो एकता अब नजर आती है, जो धोनी के समय नजर आती थी। यही कारण है कि पिछले 9 सालों से आईसीसी की कोई ट्रॉफी टीम इंडिया नहीं जीत पाई। वर्ष 2006 में पाकिस्तान दौरे पर धोनी और युवराज का पॉवर हिटर के रूप में टीम में जो उदय हुआ, वो सफर अगले काफी वर्षों तक जारी रहा और इसी दौरान टीम पहला टी-20 वल्र्ड कप जीती, 2011 का वल्र्ड कप जीती, चैंपियंस ट्रॉफी जीती, यानि वल्र्ड लेवल पर टीम इंडिया की धूम थी। दोनों खिलाड़ी फिनिशर के साथ-साथ मल्टी-टैलेंटेड भी थे। टी-20 वल्र्ड कप 2021 के बाद एशिया कप से भी टीम इंडिया बाहर हो गई है। अगर हमें अक्टूबर में वर्ल्ड कप जीतना है तो ऐसे ही खिलाडिय़ों की जरूरत है।

AmPm News

सचिन जब खेलते थे तो ऐसा लगता था, जब वो रिटायर होंगे तो क्या ही हो जाएगा.. लेकिन उनके रहते हुए विराट कोहली का उदय हुआ और जब सचिन गए तो विराट ने उनका स्थान बखूबी लिया और टीम को सचिन की कमी नहीं होने दी। उन्होंने नंबर तीन की समस्या हल कर दी। लेकिन धोनी और युवराज जब से टीम से गए हैं, तब से ही टीम में बैटिंग क्रम नहीं बन पा रहा। युवराज के जाने के बाद नंबर चार को आज तक टीम इंडिया स्थायी नहीं कर पाई है, कई सालों से लगातार खिलाड़ी आजमाए जा रहे हैं, लेकिन दूसरा युवराज नहीं आ पाया जो बीच के ओवर्स में टीम इंडिया का आधार बने।

वहीं इसके बाद निचले क्रम में आते थे धोनी, जो दुश्मन के जबड़े में हाथ डाल कर बहुत बार मैच खींच ले जाते थे। हारा हुआ मैच वे अपने दम पर जीत जाते थे। भले ही उनकी बैटिंग की बात करें, उनकी कीपिंग की बात करें या उनकी हैरान कर देने वाली लेकिन ठंडे स्वभाव की कप्तानी, तीनों ही तरह से वे मैच पलट देते थे। बिना देखे उनका थ्रो मारकर गिल्लियां उखाड़ देना या मिनि सेकेंड्स में स्टंप्स कर देना हो या फिर बैट्समैन के मन में क्या चल रहा है, उसी हिसाब से फील्डिंग सेट कर अगली ही गेंद पर विकेट गिराना उनकी इस कला की दुनिया कायल थी।

टीम इंडिया पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत को टी-20 क्रिकेट में पावर हिटर बल्लेबाज के रूप में तैयार कर रही है, लेकिन वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वे हिटर तो हैं, लेकिन वे दर्शकों में वे विश्वास नहीं जगा पाते, जो धोनी जगाते थे कि जब तक माही है, मैच हमारा है। पंत के अलावा हार्दिक पंड्या का भी हाल कुछ ऐसा ही है। वो काफी दिनों तक चोट के कारण टीम से बाहर रहे और जब वापसी की है तो उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखती। जब भी बॉल कम होती और रन ज्यादा होते और क्रीज पर धोनी होते तो मैच अवश्य जीतते, कोहली के साथ-साथ धोनी ही ऐसी वल्र्ड लेवल पर खिलाड़ी थे, जिन्हें चेज मास्टर कहा जाता था।

पूरी दुनिया चेजिंग में जब फेल थी, तब धोनी, कोहली और युवराज इसके मास्टर थे। अब टीम में ऐसा नहीं है। जब भी ऊपरी क्रम के बल्लेबाज आऊट होते हैं तो मिडिल दबाव में बिखर जाता है और ज्यादा रन कम गेंद के दबाव को झेल नहीं पा रहा। यहीं पर टीम इंडिया लगातार हार रही है।

युवी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अव्वल थे और उनकी गेंदबाजी की भी क्या कहने। वे साधारण गेंदबाज थे, लेकिन हमेशा विकेट टेकर साबित हुए। जहां टीम को जरूरत होती तो कप्तान धोनी उन्हें ही गेंदबाजी देते और वे बीच के ऑवर्स में टीम इंडिया को ब्रेकथू्र जरूर दिलाते थे। आईसीसी की पहला टी-20 वल्र्ड कप, 2011 वल्र्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी यानि आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान भी धोनी ही बने।

वहीं, आखिरी बार भारत ने जो आईसीसी ट्रॉफी जीती है, उसके कप्तान भी माही ही थे। भारत ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम इंडिया को यदि फिर से वही सफलता हासिल करनी है तो टीम इंडिया को दूसरी टीमों को रन चेज से रोकने के लिए कमाल की कप्तानी, बॉलिंग, फील्डिंग तो चाहिए ही, जल्दी विकटें गिरने पर मुश्किल समय में टिक कर बल्लेबाजी कर मैच फिनिशर भी चाहिए। देखते हैं टीम इंडिया को अगले धोनी और युवराज कब मिलते हैं।

आखिर कब मिलेंगे टीम इंडिया को दूसरे धोनी और युवराज Read More »

ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या

गोवा। सोनाली हत्याकांड में सुर्खियों में आया गोवा का कर्लीज क्लब अब ध्वस्त किया जाएगा। एनजीटी ने क्लब के मालिकों द्वारा गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ दायर की गई अपील को खारिज कर दिया है।

जानकारी सामने आई है कि गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गोवा के अंजुना क्षेत्र में बने इस क्लब को अवैध करार दिया था और 21 जुलाई 2016 को को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे। तब से यह मामला चला आ रहा था और होटल के मालिकों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने इस अपील को खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि यह वही क्लब है जिसमें भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ गई थी और वहां उनकी हत्या कर दी गई थी। आरोप उनके ही पीए सुधीर सांगवान पर लगे, उन्हें गुरफ्तार किया गया। 12 दिन से वह रिमांड पर है। कई अहम जानकारियां सामने आईं।

कुछ सीसीटीवी फुटेज भी इसी क्लब से बाहर आए जिसमें सुधीर उन्हें कोई लिक्विड पिलाते हुए नजर आ रहा है था और बाद में एक अन्य फुटेज में वह लड़खड़ाती हुई चल रही थी और सुधीर उनके साथ था। पुलिस अनुसार सुधीर ने कबूल किया कि उसने सोनाली को ड्रग दिया। बीते दिन ही गोवा पुलिस द्वारा क्लब को सील कर दिया गया था। इसी बीच अब बड़ी खबर ही है आई है कि पुराने मामले में क्लब को ध्वस्त किया जाएगा।

ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या Read More »

rape

सात वर्षीया मासूम बच्ची से छेडछाड के 66 वर्षीय दोषी को 5 साल की कैद व जुर्माना

सात वर्षीया मासूम बच्ची से छेडछाड के 66 वर्षीय दोषी को 5 साल की कैद व जुर्माना
फतेहाबाद/जोइया: सात साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड करने के दोषी 66 वर्षीय बूढ़े व्यक्ति को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व फास्ट टै्रक कोर्ट के जज बलवंत सिंह की अदालत ने पोक्सों एक्ट की धारा 10 के तहत 5 साल की कैद व 5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में 5 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

वहीं अदालत ने दोषी को आईपीसी की धारा 363 के तहत 3 साल की कैद व 2 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में 2 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जानकारी के मुताबिक 21 नवंबर 2021 को जाखल पुलिस थाना में पीडि़ता की दादी की शिकायत पर आरोपी लखमीचंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 354ए व पोक्सों एक्ट की धारा 10 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय पोती घर के बाहर गली में खेल रही थी तो उनके पड़ोस में रहने वाला आरोपी लखमीचंद उसकी पोती को खिलाने के लिए अपने मकान में ले गया।

करीब 10 मिनट बाद में पोती की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह आरोपी के घर गई तो वह उसकी पोती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात आरोपी लखमीचंद को पोक्सों एक्ट की धारा 10 व आईपीसी की धारा 363 के तहत दोषी करार दिया था।

सात वर्षीया मासूम बच्ची से छेडछाड के 66 वर्षीय दोषी को 5 साल की कैद व जुर्माना Read More »