Yogesh Arora

युवती का हो रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने रुकवाया

फतेहाबाद के गाँव बीघड़ में लड़की की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर रहे परिवार को पुलिस ने रोका, गाँव के ही एक व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना देने दी थी लड़की के परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम के बिना संस्कार कर रहे है, सूचना मिलते ही पुलिस शमशान घाट पहुँची,

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

लड़की का संस्कार कर रहे परिवार वालों को संस्कार करने से रुकवाया, सदर थाना पुलिस ने सीन ऑफ़ क्राइम की टीम को मौक़े पर बुलाया, लड़की का शव गृह शमशान घाट से उठाकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जानकारी के मुताबिक़ युवती ने फाँसी लगाकर किया था सुसाइड,लेकिन परिवारजन बिना पुलिस को सूचित किए युवती का करने जा रहे थे संस्कार,इसी के चलते पुलिस को दी सूचना

 

हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

युवती का हो रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने रुकवाया Read More »

गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, चावल घोटाले की आशंका

फतेहाबाद। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद और भट्टू के बीच बने एक गोदाम में बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर यहां पर बड़ा धान घौटाला होने की बात सामने आ रही है। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी। जानकारी के अनुसार ढिंगसरा क्षेत्र में विनायक ग्रुप का एक गोदाम है। जिसमें एफसीआई के चावल स्टोर हैं। सूत्रों से पता चला है कि यहां से बड़ी मात्रा में सैकड़ों बैग बढिय़ा क्वालिटी के चावल खुर्द बुर्द कर दिए गए और उनके स्थान पर इससे कम क्वालिटी के 450 बैग चावल लाकर स्टोर कर दिए गए। जानकारी सामने आई है कि रात को यह सब काम हुआ और जिस वाहन पर चावल आए, उसकी इंट्री तक नहीं की गई। न ही यहां पर रखे बैगों पर किसी प्रकार का टैग लगा है, जबकि नियमानुसार चावल की इंट्री होती है और उस पर बाकायदा टैग लगे होते हैं, जिससे अंदाजा जा रहा है कि एक बड़ा घोटाला यहां किया जा रहा था। आपको यह भी बता दें कि एफसीआई का यह चावल यहां स्टोर करने के बाद ट्रेनों द्वारा डिमांड अनुसार दूसरे राज्यों में एक्सपोर्ट होता है। यह गोदाम हैफेड ने ठेके पर लिया हुआ है और एफसीआई का माल यहां रखा जाता है। टीम में इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह शामिल हैं।

गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, चावल घोटाले की आशंका Read More »

Over-Bridge-will-be-built-at-Hanspur-Road Cut-tender-process-started

हांसपुर रोड चौराहे पर बनेगा पुल, टेंडर प्रक्रिया शुरू

फतेहाबाद। हांसपुर रोड चौराहे पर बनेगा पुल, टेंडर प्रक्रिया शुरू .. सड़क हादसों का कारण बन चुके फतेहाबाद के हांसपुर रोड चौराहे पर आखिरकार अब पुल बनेगा। इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सांसद सुनीता दुग्गल ने ऑर्डर की कॉपी अपने सोशल मीडिया अकाऊंटस पर शेयर कर जानकारी दी, साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया।

NHAI
NHAI

हालांकि यह पुल अंडरपास होगा या ओवरब्रिज यह साफ नहीं हो पाया है, क्योंकि सांसद द्वारा दिए गए मैसेज में पुल निर्माण की मंजूरी की बात कही है, जबकि पत्र में अंडरपास का जिक्र है।

पत्र में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी ने विभाग के महाप्रबंधक तकनीकी को पत्र जारी कर बताया है कि सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा 21 जून को भेजे गए पत्र में सिरसा-फतेहाबाद नेशनल हाइवे के हांसपुर चौक पर पुल बनाने का आग्रह किया गया है। जिस पर विभाग द्वारा मामले की जांच की गई और यहां पर अंडर पास बनाने की अनुमति दे दी गई है।

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि यहां पुल बनाने की फाइल इसी माह आगे सरकती हुई विभाग के आरओ कार्यालय पहुंची थी। प्रोजेक्ट पर 21 करोड़ से अधिक की लागत आनी है। गौरतलब है कि इस कट पर काफी बार हादसे हुए हैं और अकसर यहां वाहन चालकों की लापरवाही के चलते हादसे होते ही रहते हैं।

लोग काफी समय से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर 100 से ज्यादा दिनों तक धरना भी दिया जा चुका है।

हांसपुर रोड चौराहे पर बनेगा पुल, टेंडर प्रक्रिया शुरू Read More »

डिवाडर पर चढ़ कर उल्टी दिशा में घूमी तेज रफ़्तार कार

फतेहाबाद । डिवाडर पर चढ़ कर उल्टी दिशा में घूमी तेज रफ़्तार कार .. श्री दुर्गा मंदिर के सामने बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। हालांकि भगवान का शुक्र रहा कि हादसे में कोई जान माल की हानि नहीं हुई। कार में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। हालांकि हादसे की ज्यादा जानकारी मिल नहीं सकती है।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के नापा टायर हाउस के संचालक की कार उनके रिश्तेदार युवक मांग कर बाहर गया हुआ था। देर रात करीब 2:00 बजे वह युवक अपने साथी के साथ फतेहाबाद लौट रहा था। श्री दुर्गा मंदिर के बाहर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और जोरदार तरीके से डिवाइडर पर जा चढ़ी और उल्टी दिशा में घूम गई।

हालांकि आज सुबह जब मौके पर जाकर देखा गया तो लोगों ने बताया कि का रॉन्ग साइड से आ रही थी लेकिन अब पता चला कि कार डिवाइडर से टकराकर उल्टी दिशा में घूम गई थी। कार की जोरदार टक्कर लगने से बुरी तरह चकनाचूर हो गई। लोहे की मोटी ग्रिल भी टूट गई लेकिन भगवान का शुक्र है कि हादसे में कार सवार युवक बाल-बाल बच गए। आज सुबह करीब 8:00 बजे टोइंग वाहन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को साइड में किया गया

डिवाडर पर चढ़ कर उल्टी दिशा में घूमी तेज रफ़्तार कार Read More »

remove encroachment in Hans market

हंस मार्केट में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम, गहमागहमी

फतेहाबाद। हंस मार्केट में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम, गहमागहमी … नगर परिषद कर्मचारियों की टीम आज हंस मार्केट में अतिक्रमण हटवाने पहुंची। इस दौरान दुकानदारों के साथ टीम की बहसबाजी शुरू हो गई। कुछ देर तक गहमागहमी चलती रही। इस दौरान टीम लगातार अपना काम करती रही और दुकानों के आगे रखा अतिक्रमण हटाती रही।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

दुकानदारों ने सामान जब्त करने पर विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर था। जानकारी के अनुसार सीएसआई मुकेश शर्मा व अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम हंस मार्केट में पहुंची और दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनमें गहमागहमी हो गई।

दुकानदारों ने सामान उठाने का विरोध जताया। गौरतलब है कि हंस मार्केट में रेहडिय़ां हटवाने को लेकर भी कार्रवाई शुरू हुई थी, लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाई। शाम के समय इस मार्केट से गुजरना बेहद मुश्किल होता है। फव्वारा चौक की तरफ से मार्केट में इंट्री वाली सड़क पर रेहड़ी चालक बीचोंबीच खड़े रहते हैं और लगातार जाम लगता ही रहता है।

हंस मार्केट में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम, गहमागहमी Read More »

cash-buried-in-the-ground-and-leaving-for-gujarat-police-caught-two-women

जमीन में दबाई नगदी और गुजरात के लिए निकल पड़ी, पुलिस ने दो महिलाएं पकड़ी

फतेहाबाद। जमीन में दबाई नगदी और गुजरात के लिए निकल पड़ी, पुलिस ने दो महिलाएं पकड़ी  … मॉडल टाऊन में बीते दिन दोपहर के समय करीब 12 लाख रुपये की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को काबू कर उनसे लाखों रुपये की राशि बरामद कर ली है। महिलाओं ने रतिया मोड के किनारे अपने ठिकाने पर ही जमीन में रुपये दबाकर छुपा दिया था। पुलिस ने दोनों महिलाओं की निशानदेही पर राशि बरामद कर ली है। पकड़ी गई महिलाएं मौसेरी बहनें हैं।

इस बारे पुलिस ने बीते कल मॉडल टाऊन निवासी डॉ. अजय नारंग की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. अजय ने कहा है कि मंगलवार सुबह वह और उसकी पत्नी डॉ. इला नारंग दोनों मकान को ताला लगाकर अपने अस्पताल चले गए थे। बाद में उन्हें सूचना मिली कि उसके मकान का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही दोपहर करीब पौने 2 बजे जब वे दोनों वापस घर पहुंचे तो जांच की तो पाया कि अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और उसमें रखी लाखों रुपये की नगदी गायब थी।

सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी की टीम तुरंत एएसआई दलीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची और पड़ताल की। मकान मालिकों ने रोजाना यहां खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर शक जताया और एक बच्चे को बुलाकर पूछा तो बच्चे ने सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला को अपनी बहन बताया। इसके बाद बच्चे की बुआ व फूफड़ को बुलाकर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की।

साथ ही उनके ठिकाने पर अन्य से भी पूछताछ की। जिसके बाद पता चला कि दोनों महिलाएं यहां से गुजरात जाने के लिए रवाना हो गई हैं। पुलिस ने दोनों को बीच रास्ते में ही पकड़कर फतेहाबाद लाई और उनकी निशानदेही पर नगदी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि दोनों ने नगदी यहीं अपने ठिकाने पर जमीन में दबाकर छुपा दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

जमीन में दबाई नगदी और गुजरात के लिए निकल पड़ी, पुलिस ने दो महिलाएं पकड़ी Read More »

विधायक का पूर्व चालक बोला: राजनीतिक दबाव में लगाए आरोप

फतेहाबाद। विधायक का पूर्व चालक बोला: राजनीतिक दबाव में लगाए आरोप .. विधायक दुड़ाराम के पीए पर लगाए जा रहे आरोपों के मामले में 16 तारीख को होने वाली महापंचायत से पहले ही विपक्षी पार्टी के नेताओं को आज बड़ा झटका लगा है। विधायक का पूर्व चालक एक बार फिर अपने आरोपों से मुकर गया और बोला कि उसने राजनीतिक दबाव में आकर यह आरोप लगाए थे, जो बिलकुल बेबुनियाद थे, उसने सरकारी नौकरी के लिए ना तो किसी को रुपये दिए न किसी से रुपये लिए।

कटघरे में विपक्षी दल के नेता

सुभाष का यह बयान अब सरकार की विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा करने वाला है। पिछले एक हफ्ते में शहर में इस मामले को लेकर पूरा हंगामा हुआ। पीए मामले को लेकर विपक्ष लगातार हावी था। यहां तक कि आम आदमी पार्टी का हिसार से नेता यहां काफी बड़बोले बयान दिए थे। वहीं अब सुभाष टोपी का जो बयान सामने आया है, उससे एक नया सवाल पैदा हो गया है कि आखिर कौन वो राजनीतिक ताकतें हैं, जिनका दबाव सुभाष टोपी पर था।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कौन हैं वो लोग जिन्होंने उसे यह आरोप लगाने के लिए दबाव बनाया। विधायक और उनके पीए के बयान सामने आए थे कि शिकायतकर्ता हंगामे की बजाए लिखित में पुलिस को शिकायत दे, पुलिस कार्रवाई में वे उनके साथ हैं, दूध का दूध पानी का पानी होगा।

एसपी को लिखित में दी शिकायत

आज एसपी को बयान दर्ज करवाने पहुंचे विधायक के पूर्व चालक कुम्हारिया निवासी सुभाष ने लिखित दर्खास्त दी कि उसने पीए राजबीर पर जो आरोप जड़े थे, वे बेबुनियाद हैं। उसने ना तो किसी से सरकारी नौकरी लगवाने के लिए रुपये लिए और न ही किसी को रुपये दिए। सारी कहानी राजनीतिक दबाव के कारण कही गई थी। अब वह पूरे होश हवास में बिना दबाव के यह दर्खास्त दे रहा है। इसलिए उसके बयान दर्ज करवाए जाएं। साथ ही उसने यह भी कहा है कि उसे विधायक से गलत फहमी हो गई थी, जो अब दूर हो गई है। जो पहले दर्खास्त विचाराधीन हैं, उन पर कार्रवाई न की जाए।

क्या हुआ था घटनाक्रम

आपको बता दें कि करीब दो माह पहले सुभाष ने अपने ऊपर जहरीला पदार्थ छिड़क लिया था और उसका सुसाइड नोट वायरल हुआ। जिसमें विधायक के पीए पर उसने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये लेने के आरोप जड़े। बाद में वह मुकर गया कि गलती से उसके ऊपर जहरीला पदार्थ गिरा था और सुसाइड नोट बारे पता नहीं।

अब पिछले हफ्ते इसी मामले को लेकर उसने परिजनों व ग्रामीणों के साथ विधायक के घर के बाहर धरना दे दिया, जमकर हंगामा किया। दूसरे दिन पुलिस ने जबरन लोगों को उठाया और पुलिस लाइन ले गई। इसके बाद राजनीति शुरू हुई और विपक्षी दलों के नेता इस लड़ाई में कूद पड़े। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी। 16 सितंबर को महापंचायत होनी थी, उससे पहले ही सुभाष का अब नया बयान सामने आ गया।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

विधायक का पूर्व चालक बोला: राजनीतिक दबाव में लगाए आरोप Read More »

8 Congress MLAs out of 11 join BJP in Goa

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल

पणजी। गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल .. गोवा में कांगे्रस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। बड़ी बात यह है कि इन पर दलबदल कानून नहीं लागू होगा, क्योंकि 11 में से बहुमत यानि 8 एमएलए पार्टी छोड़ गए हैं। बागी विधायकों की संख्या कुल विधायकों की दो-तिहाई से ज्यादा हो गई है।

सभी विधायक आज मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के साथ विधानसभा में पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस पार्टी छोडऩे का पत्र सौंप दिया। इसके बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने कांग्रेस से आए सभी विधायकों को भाजपा में शामिल कर दिया। कांग्रेस छोड़कर आने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, राजेश फलदेसाई, देलियो लोबा, माइकल लोबो, एलेक्सो स्काइरिया, केदान नाइक, रोडोल्फो फर्नांडीज, संकल्प अमोलकर शामिल हैं।

आपको बता दें कि मार्च में ही गोवा विधानसभा में चुनाव के नतीजे सामने आए थे, गोवा में 40 में से कांग्रेस 11 सीटें ही ले पाई और अब इनमें से भी 8 विधायक चले गए।

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल Read More »

A mysterious light like a train seen in the sky of Fatehabad

फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी

फतेहाबाद। फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी .. बीते दिन यूपी के कई शहरों के आसमान में देखी जाने वाली ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी जैसी आज फतेहाबाद के आसमान पर भी देखने को मिली। करीब 7.40 के आसपास ढिंगसरा, बनगांव के आसमान पर यह रोशनी देखने को मिली। इसके बाद हिजरावां में भी ऐसी ही बात सामने आई। खाराखेड़ी, चुघे अहली, बोदीवाली सहित जिले भर के गांवों के अलावा जींद के घोघडिय़ा आदि गांवों में भी यह रोशनी देखने को मिली।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसके बाद यह रोशनी बेहद तेज गति से आगे गुजर गई। लोग इसको लेकर काफी अचरज में हैं कि आखिर यह ट्रेन जेसी रोशनी क्या है। बीते दिन यूपी में भी यह देखने को मिली तो लोगों हैरान हो गए। कोई बोला कहीं यूएफओ तो नहीं, लेकिन आपको बता दें कि यह रोशनी दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐलन मस्क का स्टारलिंक सेटेलाइट है।

फरवरी माह में भी पंजाब और राजस्थान में ऐसी रोशनी देखने को मिली थी। अब यह यूपी के बाद फतेहाबाद में दिखी। जानकारी सामने आ रही है कि इस हफ्ते में कई बार यह देखी जा सकती है।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी Read More »

डॉक्टर दंपत्ति के घर दिनदहाड़े चोरी, खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर शक

फतेहाबाद के मॉडल टाउन में आज दिनदहाड़े एक डॉक्टर दंपत्ति के निवास पर लाखों रुपए की चोरी हो गई। चोरी का शक यहां मकानों में खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर है। घटना की दो तीन सीसीटीवी फुटेज भी आसपास लगे कैमरों में कैद हो गई, जिसमें दो महिलाएं घर से निकलती हुई दिख रही हैं और उनके साथ एक बच्चा भी है।

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

सन्देह जताया रहा है कि चोरी इन्होंने ही की है। इन महिलाओं की पहचान मकान मालिक ने अक्सर मकानों में खाना मांगने के लिए आने वाली महिलाओं के रूप में की है और बताया कि यह महिलाएं टेलीफोन एक्सचेंज के आस पास रहती हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही एक बच्चे को भी पूछताछ की गई तो उसने सीसीटीवी में दिख रही महिला को अपनी बहन बताया। बच्चे की बुआ को बुलाकर जब पूछा गया तो वह उक्त महिला को पहचानने से इंकार कर गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार डॉ अजय नारंग और डॉ. इला नारंग के घर दोपहर 2:00 बजे के आसपास करीब 12 लाख रुपए की चोरी हो गई। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में थे पीछे से घर पर कोई नहीं था। दोपहर 2:00 बजे के आसपास वह घर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।

जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी देखे तो घर से दो महिलाएं निकलती हुई दिखी, दूसरे सीसीटीवी फुटेज में वहां से भागती हुई थी, जिसके बाद उन्हें संदेह हो गया कि इन्हीं महिलाओं ने घर में चोरी की है। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। साथ ही उन महिलाओं के साथ अक्सर इस मकान में खाना मांगने वाले बच्चे को बुलाकर जब उससे पूछा तो उसने बताया कि कैमरे में दिखने वाली महिला उसकी बहन है। वह दूसरी महिला और बच्चे को भी पहचान रहा है।

इसके बाद पुलिस ने बच्चे की बुआ को बुलाकर पूछा तो उसने बताया कि यह बच्चा उसके भाई का है लेकिन कैमरे में दिखने वाली महिला को वह नहीं जानती पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

डॉक्टर दंपत्ति के घर दिनदहाड़े चोरी, खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर शक Read More »