Yogesh Arora

Police arrested the youth who entered many houses of Jagjivanpura

जगजीवनपुरा के कई घरों में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

फतेहाबाद। जगजीवनपुरा के कई घरों में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा .. विगत रात्रि जगजीवनपुरा के कई घरों में ताक झांक करने वाले चोर को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया है। जिससे मोहल्लावासियों में संतोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी देकर युवक का चेहरा दिखा दिया गया था और मांग रखी गई थी कि शिनाख्त होने के बाद युवक को जल्द काबू किया जाए, ताकि वह दोबारा कहीं चोरी करने की कोशिश न करे।

पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा है। आपको बता दें कि विगत रात्रि शहर के पॉश इलाके जगजीवनपुरा में विगत आधी रात्रि एक चोर कई घरों में घुस गया। चोर हालांकि अपने मनसूबों में कामयाब तो नहीं हो पाया, लेकिन 7-8 घरों में हुई ताक झांक से लोग भयभीत हो गए थे।

वार्ड पार्षद मोहन लाल नारंग के नेतृत्व में कॉलोनी वासी पुलिस प्रशासन से मिले थे। पार्षद मोहन लाल नारंग, पवन रूखाया, शंकर कुकडेजा, राजन कुकड़ेजा, रयान, तनिक, निर्मला गोरक्षा, परमवीर, कृष्ण गिलहोत्रा, राजेश गिलहोत्रा, हनुमान गर्ग, प्रेम तनेजा आदि ने कहा कि पुलिस शहरभर में रात के समय गश्त बढ़ाए ताकि चोरी की वारदातें रुक सकें।

जगजीवनपुरा के कई घरों में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा Read More »

70 साल बाद भारत में आए चीते, जानिए कैसे हुए लुप्त

नई दिल्ली। 70 साल बाद भारत में आए चीते, जानिए कैसे हुए लुप्त .. आखिरकार पूरे 70 साल बाद देश में चीतों का आगमन हुआ है। 1948 में देश के आखिरी चीते का शिकार कर दिया गया था। तब से देश से चीते लुप्त हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आज सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर नामिबिया से स्पेशल विमान पर 8 चीतों को भारत लाया गया है। इनमें 2 सगे भाई हैं। चीतों में तीन फीमेल और 5 मेल चीते हैं। 24 लोगों की टीम चीते लेकर ग्वालियर एयरबेस पर उतरी।

Cheetah narender modi

यहां पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। जहां से चिनूक हैलीकॉप्टर के जरिये उन्हें कूनो नेशनल पार्क लाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उन्होंने खुद बॉक्स खोलकर तीन चीतों को बाड़े में छोड़ा। मोदी ने यहां बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया और और चीता मित्र दल सदस्यों से बातचीत की। इन चीतों को लकड़ी से बने एक खास तरह के पिंजरे में लाया गया, जिसमें छेदों से चीते हवा ले सकते हैं और बाहर देख भी सकते हैं। चीतों के साथ नामिबिया से वेटरनरी डॉक्टर भी आए।

नामीबिया से भारत लाया गया चीता
नामीबिया से भारत लाया गया चीता

यहां आने पर रूटीन चेकअप किया। चीतों की उम्र ढाई से 5 साल के बीच है और इनकी औसत उम्र 12 वर्ष होती है। बड़े स्तर के मांसाहारी वण्य प्राणियों की यह पहली तरह की शिफ्टिंग है। इन चीतों को लेकर भारत और नामिबिया सरकार में 20 जुलाई 2022 को एग्रीमेंट हुआ था। सरकार का उद्देश्य भारत में चीतों का पुनव्र्यवस्थापन है।

 

पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा- कूनो में चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी। यहां विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम ने लोगों से अपील की कि अभी धैर्य रखें, चीतों को देखने नहीं आएं। ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो को ये अपना घर बना पाएं, इसके लिए इनको सहयोग देना है। कूनो में प्रधानमंत्री के लिए 10 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्मनुमा मंच बनाया गया था। इसी मंच के नीचे पिंजरे में चीते थे।

पीएम ने लीवर के जरिए बॉक्स को खोला। चीते बाहर आते ही अनजान जगह में सहमे हुए दिखे। सहमते कदमों के साथ इधर-उधर नजरें घुमाईं और चहलकदमी करने लगे। लंबे सफर की थकान चीतों पर साफ दिख रही थी। चीतों के बाहर आते ही पीएम मोदी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने कुछ फोटो भी क्लिक किए।

चीते की खासियत

चीते शेर या बाघ की तरह दहाड़ नहीं लगा सकते, लेकिन गुर्राते हैं औंर बिल्लियों की तरह भी आवाज निकालते हैं। चीता वैसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, लेकिन रिकॉर्ड की गई रफ्तार के अनुसार चीते मात्र 9 सेकेंडर में 96 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पकड़ लेते हैं, लेकिन वे अधिकतम 1 मिनट तक ही भाग सकते हैं और 450 मीटर दूर तक ही वे दौड़ लगा सकते हैं।

3 सेकेंड में ही वे अपनी स्पीड बहुत 23 किलोमीटर प्रति घंटा तक कम करने में सक्षम हैं। उनकी लंबी टांगे, लंबी पूंछ और बड़ी रीढ़ की हड्डी के चलते वे तेज दौड़ते हैं। लचीली रीढ़ के चलते दौड़ते समय उनके पिछले पैर उनके आगे के पैर से भी आगे निकल सकते हैं। चीता 23 फीट यानि 7 मीटर तक की छलांग लगाकर दौड़ता है।

वे अपने शिकार को एक मिनट में पकड़ लें, इसके लिए वे बेहद करीब जाकर उनका शिकार करते हैं क्योंकि एक मिनट में वे थककर रुकना शुरू कर देते हैं और पीछा छोड़ देते हैं। चीता पतला और लंबा ज्यादा होता है, उसका वजन भी अन्य मांसभक्षी बिल्ली प्रजाती के जानवरों से कम होता है, इसलिए वह बड़े जानवरों का शिकार नहीं कर सकता। चीते की आंखें आगे की तरफ सीधी होती हैं, जिससे वे कई किलोमीटर तक देख सकते हैं और आंखों में इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम होने के कारण भागते समय भी उनकी आंखें अपने निशाने पर केंद्रित रहती हैं।

भारत में अंतिम चीते की मौत 1948 में हुई

देश में अंतिम चीता 1948 में मारा गया था। अंतिम चीते का शिकार छत्तीसगढ़ में महाराजा द्वारा किया गया था। 1952 में सरकार ने घोषणा कर दी थी कि देश में कोई भी चीता अब नहीं है। दुनिया की बात करें तो कुल 7 हजार चीते दुनिया में हैं। इनमें से भी 4500 चीते साऊथ अफ्रीका में हैं।

चीतों के 95 प्रतिशत शावक व्यस्क नहीं हो पाते

चीतों के खात्मे के पीछे का कारण यह है कि मादा चीता पर ही उसके शावक पालने की जिम्मेदारी होती है। मिलन के बाद नर-मादा चीते अलग हो जाते हैं और औसतन 9 शावक वह अकेेले पालती है, इस दौरान वह शिकार भी करती है, शावकों को शिकारी जानवरों से भी बचाती है। शिकार पर जाने के दौरान उसके शावकों को अन्य शिकारी जानवर जैसे शेर, बबून, लकड़बघा या शिकारी पक्षी अपना शिकार बना डालते हैं। 95 प्रतिशत शावक बड़े हो ही नहीं पाते।

70 साल बाद भारत में आए चीते, जानिए कैसे हुए लुप्त Read More »

रोडवेज बस रुकवा कर हमला, कई घायल

रतिया/ कृष्ण मोंगा।  गांव कुणाल में आज सुबह काफी संख्या में युवकों ने एक रोडवेज बस पर हमला कर दिया। युवकों ने बस को रुकवाया और उसमें सवार युवकों पर लाठी-डंडे और रोड से हमला कर दिया। घायलों को रतिया के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

नागरिक हॉस्पिटल रतिया में भर्ती छात्रों ने बताया कि वह भूना क्षेत्र के रहने वाले हैं और रतिया के केटी कॉलेज में पढ़ते हैं। वह आज बस में सवार होकर कॉलेज के लिए चले थे, कुणाल नहर के ऊपर करीब 30-35 युवक खड़े थे जिनके हाथों में लाठी-डंडे और रोड थे। उन्होंने बस को जबरन रुकवाया और बस के शीशे भी तोड़ डाले। इसके बाद बस में सवार दूसरे उन पर उनसे मारपीट शुरू कर दी। घायलों ने बताया कि गत दिवस कॉलेज में किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। उनका कहना है कि इसी मामले में रंजिश के चलते आज बस को रुकवा कर उन पर हमला किया गया। छात्रों का कहना है कि कई छात्रों को चोट आई, हालाँकि हस्पताल में 4 जन ही भर्ती हुए। वहीं डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि आपसी रंजिश में बस रुकवा कर छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। बस इसके बाद चली गई थी। बस के शीशे नहीं टूटे।

रोडवेज बस रुकवा कर हमला, कई घायल Read More »

इतिहास में 17 सितंबर

शक सम्वत- 1944, विक्रम सम्वत- 2079, मास- आश्विन, पक्ष- कृष्णपक्ष, तिथि- सप्तमी – 14:16 तक, पश्चात्- अष्टमी, नक्षत्र- रोहिणी – 12:21 तक, पश्चात्- मृगशिरा, करण- बव. – 14:16 तक, पश्चात्- बालव, योग- सिद्धि – पूर्णरात्रि, सूर्योदय- 06:06, सूर्यास्त- 18:24,चन्द्रोदय- 23:00, चन्द्रराशि- वृषभ – 25:44 तक, पश्चात्- मिथुन, सूर्यायण – दक्षिणायन, गोल- उत्तरगोल, अभिजित- 11:50 से 12:40, राहुकाल- 09:11 से 10:43, ऋतु- शरद्, दिशाशूल- पूर्व

17 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
  • 1394 – चार्ल्स षष्ठम ने यहूदियों को फ्रांस से निष्कासित ​करने का आदेश दिया।
    1595 – पोप क्लेमेंस अष्टम ने हेनरी चतुर्थ को राजा के रूप में मान्यता दी।
    1598 – नीदरलैंड के नाविकों ने मॉरीशस की खोज की।
    1630 – अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स राज्य में बोस्टन शहर की स्थापना हुई।
    1644 – फ्रांसीसी सेना ने जर्मनी के मेंज शहर पर कब्जा किया।
    1761- कोसाब्रोमा का युद्ध लड़ा गया।
    1778 – अमेरिका और भारतीय जनजातियों के बीच पहली फोर्ट पिट की संधि हुई।
    1787 – फिलाडेल्फिया कन्वेंशन में अमेरिकी संविधान को अपनाया गया।
    1922 – रेडियो मास्को का प्रसारण शुरू हुआ।
    1923 – बर्कले में भड़की आग ने कैलिफोर्निया में भीषण तबाही मचायी। इसमें 640 भवन आग की चपेट में आ गए।
    1934 – तत्कालीन सोवियन संघ लीग ऑफ नेशनंस में शामिल हुआ।
    1941 – न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी ने मृत्युदंड समाप्त कर दिया।
    1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के समय हॉलैंड पर हमले शुरू हुए।
    1947 – अमेरिका में रक्षा विभाग की स्थापना हुई।
    1948 – हैदराबाद रियासत का भारत में विलय हुआ।
    1949- दक्षिण भारतीय राजनीतिक दल द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) की स्थापना।
    1956 – भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग का गठन हुआ।
    1956 – ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेलीविजन पर प्रसारण हुआ।
    1957 – मलेशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
    1974- बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल।
    1982- भारत और सिलोन(श्रीलंका) के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया।
    1983 – अमेरिका में पहली बार वेनेसा विलियम्स नाम की अश्वेत महिला ने मिस प्रतियोगिता जीती।
    1995 – चीन की राजधानी बीजिंग में ब्रिटिश शासन के अन्तर्गत अंतिम चुनाव सम्पन्न।
    1999 – ओसामा बिन लादेन का भारत के विरुद्ध जेहाद का ऐलान।
    2000 – जाफना प्राय:द्वीप का चवाक छेड़ी शहर लिट्टे से मुक्त।
    2001 – अमेरिका ने स्पष्ट किया कि कश्मीर पर पाक के साथ कोई सौदेबाजी नहीं।
    2002 – इराक ने संयुक्त राष्ट्र हथियार निरीक्षकों को बिना शर्त देश में आने की अनुमति दी।
    2004 – तमिल को भारत की पहली शास्त्रीय (क्लासिकल) भाषा घोषित किया गया।
    2004 – यूरोपीय संसद ने मालदीव पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया।
    2006 – हवाना में गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का शिखर सम्मेलन शुरू।
    2006 – भारतीय वायु सेना की स्पेशल फ़ोर्स यूनिट गरुड़ कमांडो कांगो के शांति मिशन पर रवाना।
    2006 – गुटनिरपेक्ष देशों की दो दिवसीय शिखर बैठक हवाना में सम्पन्न।
    2006 – भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने क्यूबा के अस्वस्थ राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो से मुलाकात की।
    2006 – कांधार विमान अपहरण में अलकायदा के हाथ होने की पुष्टि।
    2006 – विश्व कप हॉकी में भारत को 11वां स्थान।
    2008 – जहाजरानी राज्यमंत्री के. एच. मुनियप्पा ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय संरक्षा पुरस्कार 2006 प्रदान किए।
    2009 – केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने 123 भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के नाम अपनी वेबसाइट पर जारी किए।
    2009 – दिल्ली की दो और बिहार की 18 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुए।
    2011- न्यूयॉर्क के जुकोट्टी पार्क में वॉल स्ट्रीट घेरो आंदोलन की शुरूआत।
    2013 – भारतीय मूल की नीना दावुलुरी ने मिस अमेरिका का खिताब जीता।
    2017- कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं पी.वी. सिंधु।
    2019 – तालिबान का राष्ट्रपति गनी की रैली पर हमला, 26 की मौत।
    2019 – अमेरिकन महिला सारा थॉमस बिना रुके तैरकर इंग्लिश चैनल चार बार पार करने वाली पहली महिला बनी।
    2019 – हैदराबाद- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर कल्याण कर्नाटक किया।
    2020 – कश्मीर में पुलवामा जैसा हमला नाकाम, भारतीय सेना ने बरामद किया 52 किलो विस्फोटक।
    2021 – एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों की परिषद की 21वीं बैठक हाइब्रिड प्रारूप में दशान्बे में हुई , अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमी रहमान ने की थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी भाग लिया।

17 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

  • 1864 – अनागारिक धर्मपाल ।
    1867 – गगनेन्द्रनाथ टैगोर – प्रसिद्ध भारतीय व्यंग्य चित्रकार (कार्टूनिस्ट) थे।
    1872 – वामनराव बलिराम लाखे – भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।
    1879 – ई वी रामास्वामी नायकर- तमिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता।
    1888 – मिचियो सुजिमुरा एक जापानी कृषि वैज्ञानिक और जैव रसायनज्ञ थे।
    1903 – आई. के. कुमारन – माही क्षेत्र से फ़्राँसीसियों का शासन हटाने वाले प्रमुख व्यक्ति थे।
    1915 – मक़बूल फ़िदा हुसैन- प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार ।
    1929 – अनंत पै – भारतीय शिक्षा शास्त्री, अमर चित्रकथा के संस्थापक थे।
    1930 – लालगुड़ी जयरमण – भारत के प्रसिद्ध वायलिन।
    1937 – सीताकान्त महापात्र उड़िया साहित्यकार।
    1941 – चंद्रथिल गौरी कृष्णदास नायर एक भारतीय टेक्नोक्रेट, शिक्षक और धातुकर्म वैज्ञानिक।
    1945 – भक्ति कारु स्वामी – भारतीय आध्यात्मिक नेता ।
    1945 – जनरल जोगिन्दर जसवन्त सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी भारतीय थल सेना के बाईसवें सेनाध्यक्ष व अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल थे।
    1950 – नरेंद्र मोदी- भारतीय राजनीतिज्ञ , भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री।

17 सितंबर को हुए निधन

  • 1982 – प्रसिद्ध साहित्यकार फ़ादर कामिल बुल्के का निधन हुआ था।
    2017 – मोहम्मद तसलीमुद्दीन भारतीय राजनीतिज्ञ और राजद के वयोवृद्ध नेता थे।
    2020 – प्रख्यात फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की कोलकाता स्थित अपने आवास पर संदिग्ध हालात में 63 की उम्र में मौत हो गई।
    2020 – भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर अमिताभ घोष का 90 साल की उम्म्र में निधन हो गया।
    2020 – कोरोना से संक्रमित राज्यसभा सांसद और कर्नाटक बीजेपी के नेता अशोक गास्ती का बेंगलुरु में निधन हुआ।
    2021 – प्रसिद्ध पद्म श्री पुरस्कार विजेता खगोल भौतिकीविद् तनु पद्मनाभन का निधन हुआ।

17 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

  • नरेन्द्र मोदी जन्म दिवस ।
    विश्व रोगी सुरक्षा दिवस।
    मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस (महाराष्ट्र)।
    अंतर्राष्ट्रीय लाल / रेड पांडा दिवस (IRPD , सितंबर के तीसरे शनिवार को) ।
    विश्व सफाई दिवस ( सितम्बर का तीसरा शनिवार ) ।
    राष्ट्रीय सफाई दिवस ( यू. एस. ,सितम्बर का तीसरा शनिवार )।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻 आपका दिन मंगलमय हो जी । 🌻

इतिहास में 17 सितंबर Read More »

राशिफल (17 सितम्बर 2022 , शनिवार)

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपके लिए सर्वश्रेष्ठ कैरियर चुनने पर या कोई नया व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए सलाह लेने हेतु किसी का परामर्श लेने के लिए आज अच्छा दिन है। अभी शुरुआत करने से आपके भावी प्रयासों में लाभ होगा।
आपका उतावलापन आपको दूसरों के साथ संवाद करने से रोकेगा। आप अपनी बुद्धिमत्ता और चतुराई का उपयोग उन परियोजनाओं को संभालने में करेंगे जिनका आपने उत्तरदायित्व उठाया है। आराम मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आप एक जन्मजात प्रेमी हैं जो अनुभव करता है कि जीवन प्रेम के बिना जीने योग्य नहीं है। और आज आप एक ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो ऐसे ही समान विचार साझा करता हो।आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप किसी भी उत्तरदायित्व को लेने से से पीछा छुड़ा सकते हैं। अभिभावकों को अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। उनके पास उस प्रेम और देखभाल की कमी है जिसे केवल एक माता पिता ही प्रदान कर सकते हैं। आप कोई निर्भीक निर्णय लेने में अक्षम हो सकते हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा । माता पिता का आशीर्वाद व भाइयों का सहयोग उन्नति की और अग्रसर करेगा । खिन्न रहना आपको कुछ व्यक्तियों से दूर ले जाएगा। यह हर चीज का विरोध करेगा जो खुशी लाती है। आप अपने परिवार के साथ एक शाम बिताना पसंद करेंगे। आप अपने पति/पत्नी के साथ घर के बने कैंडललाइट रात्रिभोज का आनंद ले सकते/सकती हैं। यह उनके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को भी सुनिश्चित करेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आप सामान्य तौर पर चुस्त और प्रबल हैं। परंतु पिछले कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता के कारण हो रही थकावट आपको सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे। एक बैचेनी अधीरता वाला दिन आज आपकी प्रतीक्षा करता है। यह आपको कोई उचित और सूचित निर्णय करने में भी अक्षम बनाएगा। सामाजिक लाभ निश्चित है।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । पिताओं को अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। उनके पास उस प्रेम और देखभाल की कमी है जिसे केवल एक पिता ही प्रदान कर सकता है। अभी आप एक कठिन मानसिक अवस्था से गुजर रहे हैं। आप उन चीजों का भी विरोध करेंगे जो सुंदर और शांतपूर्ण हैं। ध्यान आपको इस मानसिक अवस्था से बाहर लाने में सहायता कर सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपकी दृढ़ता और बौद्धिकता आज का दिन बहुत सफल बनाएगी। अवसाद आपको प्रत्येक व्यक्ति से दूर ले जाएगा। यह हर चीज का विरोध करेगा जो खुशी लाती है। आप हर वह लक्ष्य प्राप्त करेंगे जो आपने आज करने के लिए निर्धारित किया है। स्वास्थ्य लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं। आज आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु आप अपनी बौद्धिकता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ सभी का समाधान करने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अभी आप एक कठिन मानसिक अवस्था से गुजर रहे हैं। आप उन चीजों का भी विरोध करेंगे जो सुंदर और शांतपूर्ण हैं। ध्यान आपको इस मानसिक अवस्था से बाहर लाने में सहायता कर सकता है।आप अपनी कुशलता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे। सामाजिक दायरा और भी बढ़ेगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपकी दृढ़ता और बौद्धिकता आज का दिन बहुत सफल बनाएगी। आप हर वह लक्ष्य प्राप्त करेंगे जो आपने आज करने के लिए निर्धारित किया है। माँ को उनके परिवार और कैरियर के बीच संतुलन बनाना होगा। यह उनके बच्चों के प्रति उनके कर्तव्यों को पूरा करने से भी रोक सकता है। उन्हें कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए निकालना होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप एक जन्मजात प्रेमी हैं जो अनुभव करता है कि जीवन प्रेम के बिना जीने योग्य नहीं है। और आज आप एक ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो ऐसे ही समान विचार साझा करता हो।
आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आप एक असफल परियोजना पर समय बर्बाद कर हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। समय एवं ऊर्जा का अपव्यय न करें एवं आपको तरोताज़ा करने वाले किसी परियोजना पर काम करें। ऐसी महिलाएँ जो अधिक ऊर्जा का प्रदर्शन करती हैं और जो उत्साही हैं और जो जोश के साथ कार्य करती हैं उन्हें इन अतिगुणों के लिए नाराज किया जाएगा। कुछ लोग यह भी टिप्पणी कर हो सकते हैं कि वे नाजुक नहीं हो रही हैं। महिलाओं को ऐसी नकारात्मक टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए ।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (17 सितम्बर 2022 , शनिवार) Read More »

सोनाली हत्याकांड : फतेहाबाद के गांव भूथन पहुंची सीबीआई

फतेहाबाद। सोनाली हत्याकांड मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम फतेहाबाद पहुंची। सीबीआई टीम के डीएसपी अनिल चंदोला डीएसपी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर की टीम फतेहाबाद में सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथण कला में आई और उनके परिवारजनों से मिली। टीम ने सोनाली के भाई को इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर की कॉपी सौंपी और उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

यहाँ क्लिक कर वीडियो देखें

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि आज दोपहर के समय टीम गांव में पहुंची और उन्होंने जो शिकायत गोवा पुलिस को दी थी उसी के आधार पर सीबीआई टीम ने भी एफ आई आर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। आपको बता दें कि गोवा के करलीज होटल में हुई सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही थी और कई अहम सुराग जुटाए थे लेकिन परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे और लगातार सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से भी मिलकर इस बारे में मांग की और कई बार ट्वीट भी किया। आखिरकार कुछ दिन पहले गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी थी कि अब यह जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को दी जाएगी। और अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही थी।

सोनाली हत्याकांड : फतेहाबाद के गांव भूथन पहुंची सीबीआई Read More »

Bike Car Accident at Fatehabad Bhattu Dhingsara

पौतों को बाइक पर ले जा रहा था दादा, कार की टक्कर से दादा की मौत

फतेहाबाद/सुदर्शन। पौतों को बाइक पर ले जा रहा था दादा, कार की टक्कर से दादा की मौत .. अपने दो पौतों को स्कूल से लेकर लौट रहे बाइक सवार 55 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसा एकदम सड़क पर बाइक लेकर आने से हुआ बताया जा रहा है कार व्यक्ति के पेट पर चढ़ जाने और तुरंत कोई सहायता न मिलने पर उसकी जान चली गई।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों को मामूली खरोंच लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंचाया गया। वहीं कार सवार फरार बताया गया है। जानकारी के अनुसार ढिंगसरा निवासी 55 वर्षीय राजपाल लोहे का मिस्त्री का काम करता था। आज वह दोपहर को अपने बाइक पर अपने दो पौतों को स्कूल से लेकर घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में वह सड़क पर चढ़ा तो भट्टू से फतेहाबाद की तरफ जा रही कार की चपेट में आ गया।

टक्कर लगने से बच्चे उछल कर कच्ची जमीन पर जा गिरे और बच गए, जबकि व्यक्ति के ऊपर से कार गुजरने से उसका पेट कुचला गया और काफी देर तक मदद न मिलने से काफी खून बह गया। सूचना पाकर उसका भाई मौके पर पहुंचा और संभाला तो बच्चे सुरक्षित थे, उन्हें घर भेजा गया, जबकि घायल को वह तुरंत फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं फतेहाबाद के दरियापुर रोड ब्रिज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार नाढोड़ी निवासी छात्र घायल हो गया। बताया जा रहा है अज्ञात वाहन ने उसके पैर को कुचल दिया। उसे अग्रोहा रेफर किया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यदि पहले से जुड़े हैं तो क्लिक ना करें

पौतों को बाइक पर ले जा रहा था दादा, कार की टक्कर से दादा की मौत Read More »

donation is not given then the shop ransacked

भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा नहीं दिया तो दुकान में तोडफ़ोड़, तीन कांग्रेसी सस्पेंड

केरल। भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा नहीं दिया तो दुकान में तोडफ़ोड़, तीन कांग्रेसी सस्पेंड .. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। लेकिन इस यात्रा को लेकर केरल में एक बवाल खड़ा हो गया है। केरल के कोल्लम में एक दुकानदार ने आरोप लगाया है कि यात्रा के लिए चंदा न देने पर कांग्रेस के नेताओं ने उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी, उसकी सब्जियां फेंक दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरण ने तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

दुकानदार का नाम एस फवाज है। दुकानदार ने बताया कि 14 सितंबर को कांग्रेस के नेता उसकी दुकान पर आए और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा चाहिए। उसने 500 रुपये दे दिए, लेकिन नेता उससे 2 हजार रुपये की डिमांड करने लगे। उसने जब यह कहा कि इतनी रकम वह नहीं देगा तो आरोप है कि कांग्रेसी नेताओं ने उसकी दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

इसके बाद उसने कुनिकोडी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में युवा कांग्रेस महासचिव अनीस खान का नाम भी शामिल है और बताया है कि वह अपने पांच साथियों के साथ पहुंचा था। वहीं अब वीडियो वायरल होने पर तीन लोगों को पार्टी से बर्खास्त किया गया है। इस बारे में केरल कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि वे दूसरी पार्टियों की तरह कारपोरेट फंडिंग नहीं करवाते, छोटे स्तर पर चंता लिया जाता है, जो अपनी मर्जी से लोग देेते हैं।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा नहीं दिया तो दुकान में तोडफ़ोड़, तीन कांग्रेसी सस्पेंड Read More »

Thief knocked in many houses in Jagjivanpura

जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक

फतेहाबाद। जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक .. शहर के पॉश इलाके जगजीवनपुरा में विगत आधी रात्रि एक चोर कई घरों में घुस गया। चोर हालांकि अपने मनसूबों में कामयाब तो नहीं हो पाया, लेकिन 7-8 घरों में हुई ताक झांक से अब लोगों में भय का माहौल है। कॉलोनी वासियों ने आज लिखित में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। चोर की कई घरों में जाने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने बताया कि एक चोर पहले एक घर में घुसता है, वहां उसे कुछ हाथ नहीं लगता तो दीवारें फांदता हुआ वह दूसरे घर में जा घुसता है। गलियों में चहल पहल होने के चलते वह एक के बाद एक कई घरों में जाता है और आखिर में भाग जाता है। चोर अपना थैला और चप्पलें भी वही छोड़ गया। उसका साफ-साफ चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आ रहा है, इसलिए पुलिस तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़े, ताकि वह किसी और के घर को निशाना न बना सके, साथ ही कॉलोनियों में गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यदि पहले से जुड़े हैं तो क्लिक ना करें

जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक Read More »

मोबाइल पर झपटा मारा तो यात्री ने खिड़की से हाथ पकड़ा, चलती ट्रेन पर 15 किलोमीटर लटकाये रखा

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को मोबाइल चुराना इतना महंगा पड़ गया कि ट्रेन के यात्रियों ने उसे चलती ट्रेन में 15 किलोमीटर तक लटकाए रखा और वह अपनी जान की भीख मांगता रहा। 15 किलोमीटर बाद खगड़िया रेलवे स्टेशन आने पर उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने वाली थी, इसी दौरान पंकज नामक एक मोबाइल चोर ने खिड़की पर बैठे यात्री के मोबाइल पर झपट्टा मार लिया। यात्री ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे यात्रियों ने भी उसका दूसरा हाथ अंदर खींच लिया। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और यात्रियों ने उसे पकड़े रखा।

वह खिड़की पर लटके रहा और 15 किलोमीटर तक यात्री उसे ऐसे ही लटका कर ले गए। इस बीच वह अपनी जान की भीख मांगता रहा और कहता रहा कि भैया हाथ टूट जाएगा, भैया जान बचा लो, लेकिन यात्रियों ने उसे सबक सिखाने के लिए उसे ऐसे ही लटकाए रखा। जैसे ही खगड़िया रेलवे स्टेशन आया तो उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यदि पहले से जुड़े हैं तो क्लिक ना करें

मोबाइल पर झपटा मारा तो यात्री ने खिड़की से हाथ पकड़ा, चलती ट्रेन पर 15 किलोमीटर लटकाये रखा Read More »