Yogesh Arora

इतिहास में 27 सितम्बर और पञ्चांग

इतिहास की 27 सितम्बर 2021 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग (2 7 सितम्बर 2022 मंगलवार)
शक सम्वत- 1944 | विक्रम सम्वत- 2079 | मास-आश्विन | पक्ष- शुक्लपक्ष | तिथि- द्वितीया – 26:30 तक | पश्चात्- तृतीया | नक्षत्र- हस्त – 06:17 तक | पश्चात्- चित्रा | करण- बालव – 14:53 तक | पश्चात्- कौलव | योग- ब्रह्म – 06:43 तक | पश्चात्- एन्द्र | सूर्योदय-06:11 | सूर्यास्त- 18:12 | चन्द्रोदय- 07:18 | चन्द्रराशि- कन्या – 18:19 तक |  पश्चात्- तुला | सूर्यायण – दक्षिणायन | गोल- दक्षिणगोल | अभिजित- 11:48 से 12:36 | राहुकाल- 15:12 से 16:42 | ऋतु- शरद् | दिशाशूल- उत्तर
विशेष : आज मंगलवार को आश्विन सुदी द्वितीया 26:30 तक पश्चात् तृतीया शुरु , नवरात्र का दूसरा दिन , माँ ब्रह्मचारिणी पूजा / व्रत , रंग हरा , चन्द्रदर्शन शुभ , द्विपुष्कर टयोग सूर्योदय से 26:29 तक , सूर्य हस्त नक्षत्र में 12:43 पर, श्री राजाराम मोहनराय स्मृति दिवस , विट्ठल भाई पटेल जयन्ती , पार्श्व गायक श्री महेन्द्र कपूर पुण्य तिथि , श्री एम.आर. रंगनाथन पुण्य दिवस , श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी पुण्य दिवस , शहीदे आजम भगत सिंह जन्म दिवस (28 सितंबर का भी वर्णन है इसलिए कन्फर्म कर लें) , ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ का स्थापना दिवस (28 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें) व विश्व पर्यटन दिवस।

27 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ :
1290 – चीन के चिली की खाड़ी में भूकंप से करीब एक लाख लोगों की मौत हुई।
1821 – मैक्सिको को स्वतंत्रता मिली।
1825 – इंग्लैंड में स्टॉकटन-डार्लिंगटन लाइन की शुरुआत के साथ दुनिया का पहला सार्वजनिक रेल परिवहन शुरू हुआ।
1905 – महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड आंइस्टीन का प्रसिद्ध E=mc² का सिद्धांत प्रकाशित हुआ।
1949 – चीन का भीड़ भाड वाला शहर बीजिंग इस देश की राजधानी बन गया। यह ऐतिहासिक नगर पूर्वी चीन में स्थित है। जो चीन के राजनैतिक आर्थिक तथा सांस्कृतिक केंद्रों में गिना जाता है।
1958 – मिहिर सेन ब्रिटिश चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने।
1996 – अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा क़ाबुल पर अधिकार, पूर्व राष्ट्रपति नजीबुल्लाह एवं उनके भाई को सरेआम फ़ांसी।
1998 – इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना हुई।
2003 – ध्वनि से भी अधिक तेज़ गति से उड़ने वाले ब्रिटिश एयर के कांकर्ड विमान ने न्यूयार्क से लंदन के लिए आख़िरी उड़ान भरी।
2005 – बिल गेट्स लगातार ग्यारहवें साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने।
2020 – भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 113वीं जन्म वर्षगाँठ मनायी गयी।
2021 – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रव्यापी रोल-आउट की घोषणा की, जिसका नाम बदलकर प्रधान मंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन कर दिया गया।

27 सितंबर को जन्मे व्यक्ति
1848 – राधानाथ राय – उड़िया भाषा और साहित्य के प्रमुख कवि।
1871 – विट्ठलभाई पटेल – सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी।
1907 – 23 साल की उम्र में फाँसी पर चढने वाले भारत के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी सरदार भगत सिंह का जन्म हुआ ( 28 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म कर लें ) ।
1932 – भारतीय फिल्मों के रोमांस किंग यश चोपड़ा का जन्म हुआ।
1953 – माता अमृतानंदमयी – भारतीय, धार्मिक नेता।
1981 – लक्ष्मीपति बाला जी – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।
1981 – न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का जन्म हुआ।

27 सितंबर को हुए निधन
1590 – सबसे कम समय तक पोप रहे पोप अर्बन सप्तम का निधन हुआ।
1833 – महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का निधन हुआ।
1933 – कामिनी राय, ब्रिटिश भारत में एक प्रमुख बंगाली कवि, सामाजिक कार्यकर्ता और नारीवादी महिला थीं।
1968 – बृजलाल वियाणी – मध्य प्रदेश के प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्त्ता।
1972 – भारतीय गणितज्ञ एस. आर. रंगनाथन का निधन हुआ। रंगनाथन भारत के पुस्तकालय जगत के जनक थे जिन्होने कोलन वर्गीकरण तथा क्लासिफाइड केटलाग कोड बनाया।
2001 – कोटला विजय भास्कर रेड्डी – आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ।
2004 – शोभा गुर्टू – प्रसिद्ध भारतीय ठुमरी गायिका।
2008 – महेन्द्र कपूर – हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध पार्श्वगायक।
2015 – सैयद अहमद – भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक और कांग्रेस के सदस्य थे।
2020 – पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हुआ। वे 82 साल के थे।

27 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव :
श्री राजाराम मोहनराय स्मृति दिवस।
विट्ठल भाई पटेल जयन्ती।
पार्श्व गायक श्री महेन्द्र कपूर पुण्य तिथि ।
श्री एम.आर. रंगनाथन पुण्य दिवस।
श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी पुण्य दिवस।
शहीदे आजम भगत सिंह जन्म दिवस (28 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म कर लें) ।
‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ का स्थापना दिवस (28 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें)।
विश्व पर्यटन दिवस।

ध्यान दें जी : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है । आपका दिन मंगलमय हो जी ।

इतिहास में 27 सितम्बर और पञ्चांग Read More »

राशिफल (27 सितम्बर 2022, मंगलवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है । घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग करने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो) : आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवार जनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (27 सितम्बर 2022, मंगलवार) Read More »

Jupiter closest to Earth tonight copy

आज की रात है खास, फिर आएगी 107 वर्ष बाद मिलेगा मौका

यदि आप ज्योतिष में विश्वास करते हैं और खगोलिय घटनाएं देखने में रूचि रखते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। आज यानि 26 सितंबर 2022 सोमवार की रात आपके लिए खास है। आज बृहस्पति ग्रह यानि गुरू (Jupiter) पृथ्वी (Earth) के सबसे करीब आ रहा है। यह खगोलीय घटना 59 वर्षों बाद हो रही है। आज की रात पृथ्वी और ब्रहस्पति ग्रह की दूरी सबसे कम होगी। नासा के अनुसार आज की रात दोनों ग्रह के बीच की दूरी कम होकर 59.1 करोड़ किलोमीटर हो जाएगी। भविष्य में यह रात 2129 में होगी, यानि आज से 107 वर्ष बाद। आम तौर पर पृथ्वी और ब्रहस्पति की दूरी 96.5 करोड़ किलोमीटर है। आज यह ग्रह पृथ्वी से काफी चमकीला नजर आने वाला है। आपको बता दें कि ब्रहस्पति ग्रह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है और धरती से यह 11 गुना बड़ा है। ब्रहस्पति की कक्षा में 79 चंद्रमा हैं

मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तक रहेगी यह घटना

जानकारी सामने आ रही है कि आज की रात ब्रहस्पति यानि जूपिटर बेहद चमकदार और बड़ा नजर आने वाला है। यह घटना सोमवार शाम 5 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो चुकी है और मंगलवार तड़के 5 बजकर 31 मिनट तक देखी जाएगी और दुनिया के हर कोने से यह घटना देखी जा सकती है। टेलीस्कॉप की मदद से आप इस नजारे को और भी बढ़ा सकते हैं। यदि मौसम साफ रहा तो कहने ही क्या।

किस राशि के लिए लाभकारी

अब बात करते हैं ज्योतिष शास्त्र की। ज्योतिषियों के अनुसार आज की रात कन्या, धनु व मीन राशि के लिए यह खगोलीय घटना लाभदायक रहेगी। आपको किस्मत लाभ दे सकती है, आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है।

आज की रात है खास, फिर आएगी 107 वर्ष बाद मिलेगा मौका Read More »

village bharpur raita fatehabad

भारी बरसात से प्रभावित किसान खुद 72 घंटों के अंदर जानकारी दर्ज करवाएं

फतेहाबाद/26 सितंबर। भारी बारिश के चलते फसलें खराब हो चुकी हैं। लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर है। अकसर अपनी खराब फसलों की रिपोर्ट के लिए मांग करने वाले किसान खुद अब सीधे ही आपदा में खराब फसलों की जानकारी दर्ज करवा सकते हैं। बारिश से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, वे 72 घंटों के अंदर-अंदर ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/farmer/ पर क्षतिग्रस्त फसलों की भरपाई के लिए आवेदन करें। यह फसल नुकसान की स्थिति में आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में हरियाणा सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

उपायुक्त ने बताया कि जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व सीड विकास कार्यक्रम के तहत कवर हैं, उन किसानों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पर उपलब्ध करवाए गए काश्तकार के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाएगी। इसके लिए किसानों को ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल के अलावा कही भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि संबंधित खसरा नंबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व सीड विकास कार्यक्रम के तहत पंजीकृत नहीं होना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि इस पोर्टल पर किसान समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र या ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पंजीकरण नम्बर में से कोई एक अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि फसल के मुआवजे के लिए स्लैब निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन फॉर्म से अपना-अपना लॉगिन करेंगे। वे फसल नुकसान के लिए किसान द्वारा प्रस्तुत आवेदन को देख सकेंगे।

फसल हानि का प्रतिशत तथा खसरा नम्बर की फोटो भरेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे। एसडीएम. अपने लॉगिन फॉर्म से लॉगिन करेंगे और पटवारी, कानूनगो व तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत किए गए बेमेल डेटा को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का पुन: सत्यापन भी संबंधित इलाके के एसडीएम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए उसका मेरी फसल मेरा ब्यौरा (एमएफएमबी) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।  यहां क्लिक कर साइट खोलें

 

 

भारी बरसात से प्रभावित किसान खुद 72 घंटों के अंदर जानकारी दर्ज करवाएं Read More »

नशा तस्करों को अनिल विज की चेतावनी, हमारा बुल्डोजर तैयार खड़ा है

अंबाला। हरियाणा में नशा बढ़ता जा रहा है, खासकर फतेहाबाद, सिरसा जिलों में न केवल चिट्टे के नशे का कारोबार बढ़ रहा है, बल्कि इसके शिकार युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आए दिन युवाओं की मौतें हो रही हैं। अब नशे का कारोबार करने वालों पर हरियाणा सरकार सख्ती के मूढ़ में नजर आ रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने सीधे-सीधे नशा तस्करों को चेतावनी दे डाली है।

उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले या तो यह कारोबार छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें। इनको अब यहां रहने नहीं दिया जाएगा, सारी जगह टीमें बना दी गई हैं और हर जिले में बुल्डोजर तैयार खड़ा है। विज ने कहा कि नशे के कारोबार से इन लोगों ने जो पैसा बनाया और उस पैसे से जहां-जहां जो भी संपत्ति बनाई है, सब पर कार्रवाई की जाएगी। हमारा बुल्डोजर चलेगा।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

नशा तस्करों को अनिल विज की चेतावनी, हमारा बुल्डोजर तैयार खड़ा है Read More »

bhuna rain flood

भारी बारिश से गांवों व भूना में हालात बदतर, फसलें डूबी, भूना में बिजली-पानी नहीं

एसडीएम निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों ने घेर कर विरोध जताया, फिर विधायक भी पहुंचे

फतेहाबाद। पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश ने जिले के भूना व सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। भूना शहरी क्षेत्र पूरी तरह पानी से डूब चुका है, घर-दुकानें पानी से लबालब हैं तो वहीं सरकारी कार्यालय भी जलमग्न है, जिससे दो दिन तक भूना में लाइट व्यवस्था चरमरा गई। भूना में लाइट न होने के कारण पेयजल भी घरों में नहीं है, जिसकारण लोग प्यासे मर रहे हैं और सीवरेज का गंदा पानी घरों में तैर रहा है। कुल मिलाकर बुरी तरह नारकीय जीवन भूनावासियों का बना हुआ है। भूना में बिगड़ते हालात आज कुछ सुधरने लगे तो ऊपर से फिर बारिश होने लगी।

sdm fatehabad at bhuna
निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को घेरते भूनावासी

एसडीएम हालातों का जायजा लेने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध जताया, बाद में सिरसा-चंडीगढ़ रोड जाम कर बैठ गए। लोगों ने एसडीएम को पूरी समस्या बताई कि घरों में कई कई फुट पानी है, लोग बाहर नहीं निकल सकते, ना लाइट है, ना पानी है। लोग कैसे जी रहे हैं, प्रशासन समझ नहीं सकता। वहीं एसडीएम उन्हें समझाते रहे। वहीं इसके बाद फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम भूना में हालातों का जायजा लेने निकले और ट्रैक्टर ट्राली पर क्षेत्र का दौरा किया व लोगों से बातचीत की।

MLA Duraram at Bhuna
भूना का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक दुड़ाराम

उन्होंने जल्द से जल्द हालात सामान्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख और मुसीबत की घड़ी में आपके साथ हूं, पानी कहां निकाला जाए, इसको लेकर सारे विभागों के अधिकारी मीटिंग कर प्लान तैयार कर रहे हैं, जल्द सामान्य हालात किए जाएंगे। खेतों की तरफ पानी नहीं निकाल सकते, क्योंकि खेत डूबे हुए हैं, इस पानी को नहरों आदि से या किसी और तरीके से निकाला जाए, सारी प्लानिंग बन रही है।

वहीं गांवों की बात करें तो फतेहाबाद, रतिया, भूना के अधिकतर गांवों में पानी ही पानी नजर आ रहा है, खेतों में पकी-पकाई फसलें डूब चुकी हैं और खराब हो चुकी हैं। हजारों एकड़ में फसलें चौपट हैं, किसान 70 से 90 प्रतिशत फसलों के खराब होने पर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वहीं कई क्षेत्रों में दो दर्जन के आसपास कच्चे घर भी गिर चुके हैं। गांवों में हालात उस समय और भी बदतर हो गए, जब जोहड़ भी ओवरफलो होने लगे और बारिश व जोहड़ का गंदा पानी लोगों के घरों में जा घुसा। फतेहाबाद के आसपास के सभी गांवों से ऐसी ही तस्वीरें व वीडियो मीडिया में सामने आई हैं।

बरसाती पानी में डूबी फसलें दिखाते गांव भरपूर के किसान

रतिया के गांव भरपूर के किसानों काा कहना है कि करीब 700 एकड़ में फसलें चौपट हो गई हैं। पकी पकाई धान में 4-4 फुट तक पानी जमा है। किसान ज्ञान पूनिया, रामंचद्र जांगड़ा, सुभाष पूतिनया का कहना है कि 95 प्रतिशत तक फसलें तबाह हैं, सरकार मुआवजा दे।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

भारी बारिश से गांवों व भूना में हालात बदतर, फसलें डूबी, भूना में बिजली-पानी नहीं Read More »

horoscope 26 september 2022

राशिफल (26 सितम्बर 2022, सोमवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा । किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने से धनागम सुनिश्चित होगा । आज आपके सामाजिक व्यवहारों में वृद्धि होगी । मध्यान के बाद परिस्थिति और सही बनने लगेंगी मगर सेहत के साथ साथ कार्य क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान देना पड़ेगा। परिजनों से मधुरता बनाएँ रखे । गुस्से पर नियन्त्रण रखें। योगा व हल्का व्यायाम करें , स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो) : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा । स्वभाव से चंचल रहेंगे । किसी की भी बातो को बिना तथ्य जाने सच न माने । बुरानी बीमारियों में आज थोड़ा सुदर आएगा फिर भी लापरवाही से बचें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा। आय-व्यय लगभग समान ही रहेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। विरोध करने वालो को अपनी गलती का अहसास होगा। कार्य क्षेत्र पर आज अनमने मन से ही कार्य करेंगे। धन लाभ अल्प मात्रा में होगा। संध्या के आस-पास अपने बुद्धि विवेक से कुछ रुके काम बना लेंगे जिससे निकट भविष्य में आय की संभावना बनेगी। अधिकारी एव परिजनों को मेहनत से प्रसन्न करें । स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज के दिन आप अधिक परिश्रम के कारण शारीरिक शिथिलता अनुभव करेंगे लेकिन परिश्रम का सकारात्मक फल मिलने से उत्साहित भी रहेंगे। आवश्यकता अनुसार धन की आमद हो ही जाएगी। उधार दिए धन की वसूली की लिए समय उपयुक्त है परंतु आर्थिक व्यवहारों में आज गरमा गर्मी से बचे उधार आज किसी से ना लें। सेहत सही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज का दिन आपकी सुख शांति में वृद्धि करेगा । व्यापार व्यवसाय में आकस्मिक लाभ के सौदे मिलने से भविष्य की योजनाएं गति लेंगी। नौकरी पेशा जातको को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे सम्मान की प्राप्ति भी होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आप आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रयास करेंगे। आप पूरी निष्ठा एवं तैयारी के साथ अधूरे कार्य पूर्ण करने में लग जाएंगे । सहकर्मियों का सहयोग अपेक्षा से कम ही रहेगा फिर भी धन लाभ में ज्यादा व्यवधान नही आएंगे। बड़ो का आशीर्वाद फलिल होगा। पारिवारिक वातावरण सामान्य व सम्बन्ध मधुर रहेगे। सुखोपभोग की वस्तु खरीदने की योजना बनेगी। सेहत बढिया रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आप दिन का समय शांति से बिताएंगे । कोई समाचार प्राप्त हो सकता है । धार्मिक भावनाएं आज बलवती रहेंगी। धर्म के कामो में समय एवं धन व्यय करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम पर ज्यादा निर्भर करेगा। आज परिजनों की समस्या का समाधान अवश्य करें। दाम्पत्य जीवन मनोनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज के दिन मध्यान से पहले आपको कोई लाभदायक समाचार मिलेगा धन कोष में भी आकस्मिक वृद्धि होगी। कार्य व्यवसाय से दिन के पहले भाग में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक लाभ कमा लेंगे । सरकारी कार्य आज करने से सफलता की संभावनाएं अधिक रहेंगी। धर्म कर्म में रुचि लेंगे पौराणिक धार्मिक स्थल की यात्रा होगी। दाम्पत्य जीवन का सुख सामान्य रहेगा। सेहत सही रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज आप पूरी निष्ठा एवं तैयारी के साथ अधूरे कार्य पूर्ण करने में लग जाएंगे सहकर्मियों का सहयोग अपेक्षा से कम ही रहेगा फिर भी धन लाभ में ज्यादा व्यवधान नही आएंगे। व्यवसायी वर्ग नगद व्यवहार को अधिक महत्त्व देंगे। पारिवारिक वातावरण सामान्य व सम्बन्ध मधुर रहेगे। सुखोपभोग की वस्तु खरीदने की योजना बनेगी। सेहत बढिया रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज के दिन आपकी महात्त्वकांक्षाये बढ़ चढ़ कर रहेंगी। कार्य व्यवसाय में जल्दबाजी न करने की सलाह है मन लगाकर कार्य करें परिणाम सुखद होंगे। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा। मध्यान के बाद कही से अकस्मात लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक सदस्यों के साथ मधुरता रखें । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलिल होगा। सेहत सामान्य रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन मनोनुकूल ही रहेगा । कोई समाचार प्राप्त हो सकता है । धार्मिक भावनाएं आज बलवती रहेंगी। धर्म के कामो में समय एवं धन व्यय करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम पर ज्यादा निर्भर करेगा। आज परिजनों की समस्या का समाधान अवश्य करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आपको आज का दिन मिला-जुला फल देगा । भाई व मित्र के सहयोग से सफलता मिलेगी । आध्यात्मिक विचारों में और वृद्धि होगी । दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा। अतिआवश्यक एवं धन संबंधित कार्य मध्यान से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें । कार्य क्षेत्र पर भाईचारे का ध्यान रखे। घरेलू वातावरण को मधुर बनाएँ । सेहत सामान्य रहेगी ।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (26 सितम्बर 2022, सोमवार) Read More »

राजस्थान में सियासी घमासान: पायलेट के विरोध में गहलोत गुट के 70 विधायकों का इस्तीफा

जयपुर। कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान में राजनीति गर्मा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं और उन्हें सीएम पद छोडऩा पड़ेगा। उनके स्थान पर हाईकमान ने सचिन पायलेट को पसंद चुना है, लेकिन इससे अशोक गहलोत का गुट नाराज हो गया है। खबर आ रही है कि आज विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के लगभग 70 एमएलए इस्तीफा दे गए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने तुरंत गहलोत, पायलेट को दिल्ली तलब कर लिया है।

मंत्री प्रताप सिंह का कहना है कि उनके पास 92 विधायक हैं और बगावत करने वाले लोगों में से सीएम न बनाया जाए। पायलेट और उनके समर्थक विधायक विधायक दल की बैठक के लिए सीएम हाऊस पहुंचे हुए थे और अब सवा 10 बजे के आसपास वे वहां से निकल गए हैं।

राजस्थान में सियासी घमासान: पायलेट के विरोध में गहलोत गुट के 70 विधायकों का इस्तीफा Read More »

india wons australia

हैदराबाद में चमके सूर्य-कोहली, भारत ने आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की जबरदस्त बैटिंग और अर्धशतकों की बदोलत भारत ने आस्ट्रेलिया को निर्णायक तीसरे टी-20 में हराकर द्विपक्षीय मास्टरकार्ड शृंखला जीत ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। आज भी भारतीय गेंदबाजी कहीं न कहीं पिटती दिखी। टिम डेविड ने 54, कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए।

अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके। बाद में भारत की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार व कोहली चमके, उनके सिक्सेज सबको लुभा गए। यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए, जबकि कोहली भी 63 रन बनाकर अंतिम ओवर में आऊट हुए। लोकेश राहुल मात्र एक रन बना पाए। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए। पंडया ने 25 रन बनाए।

हैदराबाद में चमके सूर्य-कोहली, भारत ने आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती Read More »

INLD Rally Fatehabad

इनेलो की रैली में फतेहाबाद में पहुंचे कई राष्ट्रीय नेता, कौन क्या बोला, पढि़ए

फतेहाबाद। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवी लाल के जन्मोत्सव पर फतेहाबाद में आयोजित ‘सम्मान दिवस रैलीÓ में हजारों की की संख्या में लोग पहुंचे। रैली में राष्ट्रीय स्तरीय कई नेता पहुंचे, जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र से शरद पंवार, शिवसेना से अरविंद पंवार, पंजाब से सुखबीर बादल, माकपा से सीताराम येचुरी, त्रिपुरा से मेवार सिंह जमातिया शामिल रहे। वहीं सबसे ज्यादा जोरदार भाषण तेजस्वी यादव का रहा। इस अवसर पर इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि हमारा किसी से द्वेष, विरोध और व्यक्तिगत या राजनैतिक स्वार्थ नहीं है, हम तो जननायक के स्वप्न को साकार करने के पक्षधर हैं।

INld Rally fatehabad

प्रजातांत्रिक प्रणाली में जनता के समर्थन से सरकारें बनती है और सरकार का ये दायित्व बनता है कि वो लोगों की मूलभूत जरूरियात पूरी करे। जनता को रोजी-रोटी, रहने के लिए घर, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दे। अगर जो सरकार ऐसा न करे उसे जनता बदल देती है। इनेलो की सरकार बनने पर मैं इस स्थिति को ही बदल दूंगा कि ‘सरकार आपके द्वार’ आया करेगी। इनेलो सरकार के दौरान मैं ‘सरकार आपके द्वार गांव-गांव जाया करता था और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता था। उन्होंने कहा कि आज नया निर्णय ले लो कि इस कुशासन का अंत किया जाए।

बुढापा पेंशन 10 हजार, बेरोजगारी भत्ता 21 हजार करेंगे

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इनेलो सरकार बनने पर बुढ़ापा सम्मान पेंशन दस हजार, महिलाओं को प्रति माह एक हजार, बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। सालभर के अंदर ही एसवाईएल नहर का पानी हरियाणा की प्यासी धरती को दिया जाएगा। गरीब लोगों को अनेक सुविधाएं प्रदान करेंगे। कृषि कानूनों खिलाफ आंदोलन में शहीद हुए किसानों का जलियांवाला बाग की तर्ज पर स्मारक बनाया जाएगा। ई-नेम प्रणाली को समाप्त किया जाएगा और आढ़तियों को कमीशन तीन प्रतिशत किया जाएगा। किसानों की सभी फसलें सिर्फ मंडियों में ही खरीदी और बेची जाएंगी।

अभय चौटाला ने किया सबका अभिनंदन

Abhay Chotala

अभय सिंह चौटाला ने रैली में पहुंचे सभी नेताओं का रैली में पहुंचने पर अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के विपक्षी दल आज यहां एकजुट हुए हैं और आने वाले समय में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। उन्होंने रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रैली में आई महिलाओं और रैली में उपस्थित लाखों लोगों का आभार व्यक्त किया।

देवीलाल समाज को समर्पित थे: शरद पंवार

sharad panwar

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पंवार ने कहा कि आज के दिन हम ऐसे व्यक्ति की जयंती मनाने के लिए इक_ा हुए हैं जिसने किसान, गरीब और मजदूरों की भलाई के लिए अपनी जिंदगी समर्पित की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें अपनी जीवन में चौधरी देवी लाल के साथ काम करने का मौका मिला। चौधरी देवी लाल चाहे मुख्यमंत्री रहे या फिर कृषि मंत्री रहे, उनके काम करने का तरीका कैसे समाज के लोगों का भला हो, उसके लिए समर्पित था। एक समय ऐसा था जब विदेशों से अनाज लाना पड़ता था लेकिन किसानों ने अपना खून-पसीना एक कर आज देश की स्थिति को बदल दिया है।

उसूल की राजनीति चौ.देवीलाल से सीखी: येचुरी

सीपीआई के वरिष्ठ नेता सीता राम येचुरी के कहा कि उनके लिए ये गर्व की बात है कि इनेलो सुप्रीमो ने स्व. ताऊ देवी लाल की जयंती पर आयोजित सम्मान दिवस रैली में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि उसूल के आधार पर राजनीति करना उन्होंने ताऊ देवी लाल से सीखा है। आज के दिन उसूलों के आधार पर राजनीति खत्म होती जा रही है।

जेपी आंदोलन में ताऊ के साथ काम किया: नितीश

nitish yadav

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मान दिवस रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें 2016 में सम्मान दिवस रैली में आने का मौका मिला था। आज फिर से यहां आने पर उन्हें बहुत खुशी हुई। जेपी आंदोलन में उन्हें ताऊ देवी लाल के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ताऊ देवी लाल ने हम को बहुत आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री रहते हुए ताऊ जब बिहार आए थे तब इतने लोग इक_े हुए कि उन्हें पटना पहुंचने में घंटों लग गए थे। 1989 में लोकसभा चुनाव में भी ताऊ देवी लाल उनके प्रचार के लिए पहुंचे थे।

आज हम सब जिन कुर्सियों पर बैठे, वे ताऊ की देन: तेजस्वी

tejaswi Yadav
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सबसे पहले स्व. ताऊ देवी लाल और सर छोटू राम को नमन् किया एवं लालू प्रसाद यादव की तरफ से ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बिहार से चलकर यही संदेश देने के लिए आए हैं कि आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं वो ताऊ देवी लाल की ही देन है। ताऊ देवी लाल ने समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया। आज देश की जो स्थिति है वो किसी से छुपी नहीं है। भाजपा सभी पार्टियों को खत्म करना चाहती है। हरियाणा के किसानों और जवानों ने इन संघियों को अच्छे से सबक सिखाने का काम किया। कृषि के काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन किया और प्रधानमंत्री को कानून वापिस लेने के लिए मजबूर किया। उन्होंने अभय सिंह चौटाला की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में वो एकमात्र विधायक थे जिन्होंने किसानों के हक में अपने विधायक के पद से इस्तीफा दिया।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करती। वो सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर और मस्जिद पर बात करती है। एक समय ऐसा था जो इस मंच पर मौजूद सभी पार्टियां एनडीए का हिस्सा होती थी लेकिन एक-एक कर सभी एनडीए से बाहर हो गए। आज यहां मंच पर जितनी भी पार्टियों के नेता बैठे हैं वो लोकतंत्र को बचाने के लिए इक्कट्ठा हुए हैं। भाजपा ने रेलवे, हवाई अड्डे और पोर्ट समेत सरकारी सम्पत्तियां बेच दीं। पहले भाजपा को महंगाई ‘डायन’ लगती थी लेकिन अब वही महंगाई ‘भोजाई’ नजर आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ‘बडक़ा झूठा पार्टी’ है।

इनेलो और अकाली दल सगे भाई: सुखबीर

sukhbir badal
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनेलो और अकाली दल सगे भाई हैं। ये ऐसा रिश्ता है चाहे तूफान आए चाहे अंधेरी आए लेकिन दोनों इक्कट्ठे रहे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह, ताऊ देवी लाल, स. प्रकाश सिंह बादल और शरद पंवार, इन चारों ने किसानों के हक की आवाज उठाई और आज जो हालात देश के हैं, उसमें किसानों से किए गए सारे वायदे भाजपा वाले भूल गए हैं।

सत्यपाल मलिक ने भेजा वीडियो संदेश

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीडियो संदेश भेजकर ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताऊ देवी लाल और चौटाला साहब मेरे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए थे और वो स्वयं भी प्रचार के लिए रोड़ी विधानसभा चुनाव में गए थे।

उद्धव ठाकरे के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे अरविंद

उद्धव ठाकरे की तरफ से शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत रैली में पहुंचे। मिजोरम के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक मेवर कुमार जमातिया, केसी त्यागी रैली में पहुंचे। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से नहीं आ सके। उन्होंने लिखित संदेश भेजकर ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि दी। वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण रैली में नहीं पहुंच सके और लिखित संदेश भेजकर ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा और पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा भी मंच पर मौजूद रहे।

इनेलो की रैली में फतेहाबाद में पहुंचे कई राष्ट्रीय नेता, कौन क्या बोला, पढि़ए Read More »