WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर आपको बहुत सारे फीचर मिलते होंगे, लेकिन कंपनी आपके लिए ऐसे प्राइवेसी फीचर्स भी ऑफर करती है! जिसकी सहायता से आप ऑनलाईन स्टटेस को छिपा सकते हैं। बल्कि ऑनलाईन होते हुए भी आप किसी को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे।
इस फीचर से क्या फायदा मिलता है और कैसे ऑन करना है
इस फीचर को ऑन करना अति सरल है। इसकी सहायता से आप व्हाट्सऐप यूज करते हुए भी किसी को ऑनलाईन नजर नहीं आएंगे। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको व्हाट्सऐप ओपन करना होगा। यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन बिदुं यानि डॉट्स मिलेंगे, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब यहां से आपको सेंटिग के विकल्प पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे। अब आपको इसमें से प्राईवेसी पर क्लिक करना होगा। प्राईवेसी में आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे। अब आपको लास्ट सीन एण्ड ऑनलाईन का विकल्प पर जाना होगा।
अब आपको दो विकल्प सामने मिलेंगे। एक से आप लास्ट सीन को सेट कर सकते हैं। दूसरा आपको ऑनलाईन स्टेटस को हाइड करने का विकल्प देता है। ऐसे में ऑनलाईन स्टेटस को आप या तो सभी के अलाउ कर सकते हैं या फिर लास्ट सीन वाली सेंटिग पर सेट कर सकते हैं।
बता दें कि, लास्ट सीन वाली सेटिंग पर सेट करने का मतलब है कि, आपने लास्ट सीन के लिए जो विकल्प चुना होगा, वहीं ऑनलाईन स्टेटस के लिए भी लागू होगा। इस प्रकार लास्ट सीन को आप सभी के लिए हाइड रख सकते हैं या कुछ लोगों के लिए या किसी के लिए भी। आप चाहें तो चुनिंदा लोगों या यूजर्स के लिए भी हाईड कर सकते हैं।