सोनाली फोगाट : हरियाणा के सीएम ने गोवा सीएम को किया फोन..
फतेहाबाद। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बताया कि हरियाणा सीएम ने मुझसे बात की है दोबारा इसकी इन्वेस्टिगेशन होनी चाहिए। मामले की जांच सीबीआई को देने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का हमें फोन आया है इस बारे में और हमारे डीजीपी और पुलिस स्टाफ से इस बारे में चर्चा करके अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई इंक्वायरी करवाई जाएगी।
इस मामले में बहुत गहराई से जांच की जा रही है, ड्रग पेडलर से लेकर होटल ओनर तक सभी की गिरफ्तारी की जा रही है और जो भी इस मामले में शामिल पाया गया उन्हें सजा दिलाई जाएगी। गोवा पुलिस की सभी टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है और अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी