bhuna

नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन

भूना/कुलदीप। नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन … भूना नगर पालिका को आखिरकार आज वाइस चेयरपर्सन मिल ही गया। वार्ड 1 से पार्षद नरेंद्र बागड़ी उर्फ निक्का को सर्वसम्मनि से वाइस चेयरमैन चुना गया है। भूना के कुल 15 में से 13 पार्षदों ने उनके पक्ष में राय रखी, जिस पर विधायक चौ.दुड़ाराम व निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार की मौजूदगी में नरेंद्र बागड़ी को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन घोषित किया गया। जिसके बाद पार्षदों ने मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि वार्ड 2 से कृष्णा देवी, वार्ड 8 से पार्षद पूजा छोकरा को छोड़ सभी 13 पार्षदों ने नरेंद्र बागड़ी को अपना समर्थन दिया है। वाइस चेयरमैन बनने के बाद नरेंद्र बागड़ी ने समर्थकों के साथ कस्बे में विजयी जुलूस निकाला।

ALSO READ  बेटे ने गांव की ही लड़की से शादी की, पिता का पेड़ पर लटका मिला शव, कुछ ग्रामीणों पर दबाव का आरोप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *